Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मशीन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मशीन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मशीन.

    PopularLatestVideo

RAVINANDAN Tiwari

# मशीन दोस्त कच्ची सड़क मशीनों से पाठ #Pehlealfaaz

read more
#Pehlealfaaz मशीनों के मध्य रहता जन सतर्क 
क्षणिक असावधानी करता बेड़ा गर्क 
कार्य के गुणवत्ता में आ जाता है फर्क 
जानलेवा दुर्घटना बना देता जीवन नर्क 
बना लेता अपने जैसा कर संग संघर्ष 
सतत लगन से प्रवीणता बनाता सामर्थ्य 
  
मशीन सिखाते आदत करने का कर्म 
समरूप व्यवहार चाहे कोई हो धर्म 
अंतराल पर मरम्मत वरना होता गर्म 
सिखाता पारिश्रमिक माँगते क्या शर्म # मशीन दोस्त कच्ची सड़क 

मशीनों से पाठ

तृप्ति

_#मशीनी_ज़िंदगी_
अव्वल दर्जे के ईमानदार हुआ करते थे
वक्त ने खुद के साथ ही बेईमानी सिखा दी
अब ख़ुद के लिए एक लम्हा भर भी कहां जीते हैं
ख़ुद से खुद ही की दुश्मनी करा दी
जिस्म तो इंसान का है मगर जिंदगी मशीनी बना दी
एक पल सुकूं का नही मिलता कहीं जहां में
अजीब सी दौड़ में जिंदगी शुमार करा दी
अब किसी को किसी की ज़रूरत ही भला कहां है
हर किसी की तन्हाई में दिलचस्पी करा दी
रिश्ते सारे हो चुके हैं ख़ामोश बिलकुल
एक दूजे से जाने कैसी ये दूरी बना दी
मिल बैठ कर अरसा हुआ
दो पल बिताए जैसे दोस्तों के साथ 
तरक्की और जलन की आग 
हर रिश्ते में लगा दी....

©तृप्ति #मशीनी_जिंदगी

SUPER FUNNY

mute video

Pallavi Raj

# मशीनी रिश्ते #शायरी #nojotophoto

read more
 # मशीनी रिश्ते

shailesh jha( सांझ_शैलेश)

दिल बहलाना है , हाज़िर हूं जनाब मैं।
अब इंशा कहां ,
मशीन हूं साहब मैं।
कहां पता मुझे कि दर्द क्या,
और टूटना दिल का सीने में।
जोड़ा था जदोदहद से मैंने,
फिर टूटा तो टूटा ही रख छोड़ा एक उम्मीद में।
कि शायद हाथ बढ़ाओ और जोड़ों,
खैर छोड़ो क्या रखा है? 
इस हिसाब किताब में। #टूटना #बहलाना #मशीनीइंसान  #yqhindi #yqsad

SK Poetic

#walkingalone मशीनी युग #कविता

read more
माना आज मशीनी युग में, समय बहुत महंगा हो लेकिन
तुम थोड़ा अवकाश निकालो,तुमसे दो बातें करनी है!
उम्र बहुत बाकी है लेकिन, उम्र बहुत छोटी भी तो है,
एक स्वप्न मोती का है तो, एक स्वप्न रोटी का भी तो है,
घुटनों में माथा रखने से पोखर पर नहीं होता
सोया है विश्वास जगा लो हम सबको नदियां तरनी है!
तुम थोड़ा अवकाश निकालो, तुमसे दो बातें करनी है!
मन छोटा करने से मोटा काम नहीं छोटा होता है,
नेह-कोष को खुलकर बांटो,कभी नहीं टोटा होता है,
आंसू वाला अर्थ न समझे, तो सब ज्ञान व्यर्थ जाएंगे,
मत सच का आभास दबा लो, सास्वत आग नहीं मरनी है!
तुम थोड़ा अवकाश निकालो, तुमसे दो बातें करनी है!!

©S Talks with Shubham Kumar #walkingalone मशीनी युग
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile