Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बेघर इसे एक घर चाहिए Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बेघर इसे एक घर चाहिए from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बेघर इसे एक घर चाहिए.

    PopularLatestVideo

Ashish Awasthi 'ख़ाक'

मेहमान की तरह घर से आते-जाते
बेघर हो गए हैं हम कमाते-कमाते।।
~ ख़ाक घर
#घर #ख़ाकसार #मेहमान #nojotohindi #बेघर #शायरी

Krishna B. Gautam

घर , बेघर , मकान , ठिकाना और मैं #घर #बेघर #हालात #ग़रीबी #बेरोज़गारी Avni Goyal #शायरी

read more
#घर-मकां
हम उम्र गुजार देते हैं , एक मकां बनाने में 
पर इन बेघरों के , हर जगह ठिकाने होते हैं 
🤗🤔🤗 घर , बेघर , मकान , ठिकाना और मैं 
#घर #बेघर #हालात #ग़रीबी #बेरोज़गारी  Avni Goyal

Jaypal Singh Rajput

आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए, दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए, बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’ ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए।

read more
Happiness is  आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए,
बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’
ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए। आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए,
बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’
ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए।

Sumit Gupta

धीरे धीरे से मेरे ज़िन्दगी में धीरे-धीरे से मेरे जिंदगी में घर बना लिया तुमनें
अपनी मीठी बातों से मेरा निंद चुरा लिया तुमनें
सोचा था यहां नहीं चाँद पर घर बनाएंगे अपना
लेकिन यहां के घर से भी बेघर बना दिया तुमनें #घर#से#बेघर#बना#दिया#तुमनें#nojoto#हिन्दी

praveen

ऐसे लोगों के घर कभी चाय नहीं पीना चाहिए #News

read more
mute video

Deep Sharma

# बेघर #शायरी

read more
हमें वक़्त ने बर्बाद कुछ इस कदर किया है
जिसे, हमनें आशियां दिया सर छुपाने के लिए
उसी ने आज हमें बेघर किया है

दीप शर्मा # बेघर

Om Prakash Kumar

#बेघर

read more
अपनी बातों से वो मेरे दिल में घर कर गये। 
और इस दिल-ए-नादान को बेघर कर गये।। 
मेरी भूल थी जो उन्हें मैं सर-आँखों पे बिठाया,
और वो मुझे जहाँ में 'ओम' दर-ब-दर कर गये।। #बेघर

Geeta Sharma pranay

बेघर

read more
"कुछ नहीं परिचय मेरा"
===============
कुछ नहीं है अभी तो परिचय मेरा, 
तलाश में इसकी घर से बेघर हूँ, 
बीच में तूफान इतने आते हैं 
कि बिखेर कर रख देते हैं,, 
बिखरने से लेकर सँवरने की बीच 
की कड़ी की तलाश में घर से बेघर हूँ
सफर में कोई साथ चलने वाला नहीं है, 
जिसको साथी बनाओ 
वो ही दगा दे जाता हैं ,
एक हमसफर की तलाश में घर से बेघर हूँ
कुछ नहीं है अभी तो परिचय मेरा, 
रोज कँटीली राहों पर कदम रखते ही 
काँटे पैरो में लग जाते हैं, 
ऱाह से इन काँटो को निकाल दे कोई
तलाश में इसकी घर से बेघर हूँ, 
अभी मुझे थकान कहाँ हैं
तपती-सी धूप में छाँव मिल जाए 
उस वृक्ष की तलाश में 
घर से बेघर हूँ
कुछ नहीं है अभी तो परिचय मेरा 
आँखों के सामने दुनिया का झूठा 
 अंधकार को दूर करने के लिए 
बस! सुर्य के प्रकाश की तलाश में 
अभी भी घर से बेघर हूँ,,,, 
         गीता शर्मा 'प्रणय' बेघर

Lady Gulzar

mute video

naina

बेघर

read more
तुम्हारी आरजुओं को मिला घर 
हमारी हसरते तो बेघर हो गयी  #NojotoQuote बेघर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile