Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मेरुदण्ड का अस्थि खण्ड Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मेरुदण्ड का अस्थि खण्ड from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मेरुदण्ड का अस्थि खण्ड.

    PopularLatestVideo

Parasram Arora

#सच्चाइयों का अस्थि विसर्जन....

read more
सच्चाइयों का  अस्थि  विसर्जन  हो चुका
और झूठ  देवता बन कर
इबादतगाहों  की  शोभा  बड़ा रहा
धर्म  हवधारी प्रेत  बन कर  इस जगत को
भयभीत  कर  रहा
वासनाओं की मृगतृषणाओं  मे  डूबा ये जगत
महा तृप्ति  का  सागर  ढूंढ रहा
जबकि  सच्चिदानंद का   जीवन से  लोप   हो रहा
और ये  बेबस जगत  अपनी प्यास  को 
भरमाने की  असफल  कोशिश  कर रहा

©Parasram Arora #सच्चाइयों  का  अस्थि विसर्जन....

Parasram Arora

सचाईयो का अस्थि विसर्जन

read more
सच्चाइयो  का  अस्थि विसर्जन 
हो चुका 
और  झूठ  देवता बन कर 
इबादतगाहों  की   शोभा   बड़ा  रहा 
धर्म  हवाधारी  प्रेत बन कर  
भयभीत  कर  रहा 
वासनाओ की  मृगतृष्णाओ मे  डूबा  ये जगत 
महातृप्ति का  सागर  ढूंड  रहा 
जबकि  सचिदानंद  का  लोप  हो चुका 
और  जगत  अपनी   प्यास को 
भरमाने  की  चेष्टा   कर  रहा r सचाईयो का अस्थि विसर्जन

SK Poetic

अस्थि दान #Motivation #पौराणिककथा

read more
देवता और असुरों मैं महासंग्राम चल रहा था। सभी देवतागण दानव वृतासुर से तंग आकर ब्रह्मा जी के पास गये। और उन्हें सारी बातें बताई और इसका उपाय पूछा ।ब्रह्मा जी ने सभी देवताओं से कहा वृतासुर का अंत तभी हो सकता है जब ऋषि दधीचि अपने प्राण को त्यागेंगे और वह अपनी अस्थि दान करेंगे तो उनकी उस अस्थि से एक अस्त्र तैयार किया जाएगा।जिसका नाम ब्रज अस्त्र होगा।
उसी अस्त्र से वृतासुर काअंत होगा। सभी देवगन ऋषि दधीचि की कुटिया में पहुंचे। सभी देवतागण को काफी संकोच हो रहा था कि आखिर किस मुंह से ऋषि दधीचि से यह कहा जाए कि ऋषिवर आप अपने प्राण त्याग दीजिए। जिस वक्त सारे देवतागण ऋषि के आश्रम में पहुंचे। वो ध्यान में मग्न थे। जब उनकी आंखें खुली तो उन्होंने देखा कि सारे देवतागण उनके सामने खड़े हैं। वो सभी देवताओं को देखकर आश्चर्यचकित हुए। उन्होंने सभी देवताओं को आने 
का कारण पूछा।देवताओं ने उन्हें संकोच के साथ सारा कहानी  बता दिया।देवताओं ने ऋषि दधीचि से कहा कि सभी देवतागण दानव वृतासुर से बहुत परेशान हैं,महासंग्राम चल रहा है।ऋषि दधीचि ने देवताओं से कहा कि तो मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूं?देवताओं ने ऋषि से कहा ऋषिवर वृतासुर आपकी अस्थि से बने बज्र से ही मरेगा।ऋषि दधीचि ने कहा। बस !यही समस्या है। उन्होंने ध्यान लगाया और अपने श्वास को रोककर अपना प्राण त्याग दिया। देवताओं ने उसके शरीर से अस्थि प्राप्त किए। उसी अस्थि से वज्र अस्त्र का निर्माण किया गया।अब पुनः देवताओ वह वृतासुर के बीच संग्राम शुरू हुआ। मौका देखते ही देवताओं ने ऋषि दधीचि के अस्थि से निर्मित वज्र अस्त्र से वृतासुर पर प्रहार किया। वज्र अस्त्र लगते ही  वृतासुर का अंत हो गया।सभी देवतागण बहुत प्रसन्न हुए।

©S Talks with Shubham Kumar अस्थि दान
#Motivation

उपांशु शुक्ला

mute video

kshama patel

मजबूत इतनी हूँ कि हिमालय को खण्ड खण्ड कर दूं.🙏

read more
mute video

Akber Hussain

मेरा सफ़र खण्ड-2

read more
Hindi SMS shayari  *मेरा सफ़र* page-२
माँ का ध्यान जब मुझपे पूरा केंद्रित हुआ तो उसने मुझे काफी मेहनत करके मुझे BA,LLB तक की शिक्षा दी। मैं गलतियों का पुतला बन गया हूँ , अपने जीवन में मैंने प्यार करना चाहा था और उसे अपनाना चाहा था। लेकिन प्यार में असफल रहा किन्तु मैंने कोई गलती नही किया है। अपने दृष्टिकोण से। मेरी कहानी आज से लगभग 2008 में एक सैंथिया नामक स्थान से शुरू होता है तब मैं महज केलव 10/11 साल का हुआ करता था तब पहली बार किसी लड़की को मैं पसंद आया था उसने मुझे purpose की थी पहली बार जब किसी ने इजहार किया तो मैंने भी उसे हां कर दिया तब मेरे पास फोन नही था, तो उसने मुझे एक चिट्ठी दी थी। 1 या 2दिन बाद उसकी बहन बेटी रुपाली ने कहा पऑयल ने उस खत का जवाब मांगा था तो 1 दिन बाद फिर मैंने भी है में उत्तर दे दिया।। continue in page3 #NojotoQuote मेरा सफ़र खण्ड-2
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile