Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उत्तरध्रुवीय प्रकाश Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उत्तरध्रुवीय प्रकाश from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उत्तरध्रुवीय प्रकाश.

    PopularLatestVideo

Prakash Shukla

प्रकाश

read more
फैलेगा यश यदि कल्पनाओं को पंख लगे
कुन्दित भावनाओं मे कवियों ने शान धरी
शब्दों को रूप दिया कल्पना को साकार
दिमाग ने कविता रची हृदय ने स्वीकार
साहस ने बल दिया और मन ने इकरार
धैर्य ने बाँधा समाँ हर इच्छा शिरोधार यदि
कल्पना के पंख लगे विचारों ने उड़ान भरी
दिल ने दस्तख़त किए आत्मा ने जान भरी
प्रकाश प्रकाश

Prakash Shukla

प्रकाश

read more
अपेक्षा के शिकारी तुम उपेक्षा के शिकार हम
क्योंकि
अपेक्षा रूपी तरकश मे स्वेक्षा रूपी बाण से नखरे रूपी धनुष का प्रयोग एक मँझे शिकारी के रूप मे करने वाली तुम
और
उपेक्षा रूपी पतेले मे चाकू रूपी आकाँक्षाओं की धार मे रहकर जल रूपी मीठी चासनी मे भीगकर शान्त रहने वाले शिकार हम

अपेक्षा के शिकारी तुम उपेक्षा के शिकार हम
सबसे बड़ी बीमारी तुम उससे पड़े बीमार हम
ओ जाल़िम अब तो कहर कम कर रहम कर
क्योंकि
दुनिया की सबसे बड़ी जुगाड़ी तुम सबसे बड़े जुगाड़ हम
प्रकाश प्रकाश

Prakash Singh

प्रकाश##

read more
क्या लिखूं जो आपसे प्यार हो जाए।।
ताकि जब भी मिलू तो दीदार हो जाए।। प्रकाश##

Prakash Singh

प्रकाश ##

read more
एक बेटी जब ब्याह के उपरांत अपने पीया के घर जाती हैं..तो उस दरम्यान माँ और बेटी के बीच आँखो ही आँखो क्या बाते होतीं हैं ...ज़रा गौर फरमाइयेगा...दोस्तों....मेरी चंद पंक्तियाँ पे......

        ब्याह हो जब बेटी पिया के घर चली...
,          अपनी ममता की छाव वो छोड़ चली..
                    माँ की ममता में पली...
                       वो नन्ही सी कली...
             ब्याह हो अपनी पिया के घर चली...

             ये घर आँगन सब बेंरंग हो चली...
.                तू पिया के संग हो चली...

.               हाथों में तेरी मेंहदी हैं रची....
                लाल जोड़े में तू हैं सजी....
                  ओ मेरी नन्ही सी कली...
               तू अपने पिया के घड़ी चली...

.               जब घड़ी आयी जुदायी की..
              माँ की ममता विभोर हो चली...
                 छलक के आँखो से आँसू...
                      ग़मजदा हो चली....
                    मेरी नन्ही सी कली...
                अपने पिया की घर चली.... 

              बिटिया जब माँ के गले लगी....
             माँ  की कलेजा बेजान हो चली..
           सिसकीयां से मौसम ग़मगीन हो चली 
                   मेरी लाडो में पली...
                  मेरी नन्ही सी कली...
               अपने पिया के घर चली...

              थमी क़दम आगे अब बढ़ती नहीं...
                          बिटिया की...
               आँखो से आँसू रुकती नहीं.....
                         बिटिया की....
             माँ की ममता विभोर हो चली..
                       पालकी में बैठ....
             बेटी अपने पिया के घर चली.... प्रकाश ##

Prakash Shukla

प्रकाश #OpenPoetry

read more
#OpenPoetry गैहान फलक दो जहान तलक
इम्तेहान इश्क़ दो म्यान तलक
तलवार धार है इश्क़ यार
इबादते इश्क़ ईमान तलक
तलवार इश्क़ इजहार इश्क़
इकरार इश़्क हाँ प्यार इश़्क
खंजर खामोश इश्क़ बेरहम का
जायज कुबूल नाकाम इश्क
तासीर ताबिश़ इब्तिसाम तलक
इश्क़ आक़िबत अहज़ान तलक
इश्क़े खुर्शीद गुमनाम तलक
इश्क़ मोहब्बत पशेमान तलक
गैहान फलक दो जहान तलक.........  
प्रकाश प्रकाश

Prakash Shukla

प्रकाश

read more
प्यारा सा गुलिस्तां था मेरा खुशबू आती उसमे छनकर
मै जुदा हुआ पलकों से तेरी आँसू बनकर आँसू बनकर
इस बार तरसती आँखों के सपने होंगे सच सब मेरे
खुशियाँ आँगन मे बरसेगी दुःख दूर हुए बस अब मेरे
कोई याद रहे न अब बाकी तेरी ठोकर को अपनाऊंगा
सहकर तेरे वो जुल्म सितम तेरी यादों को दफनाऊँगा
जिस दिन तेरी मूरत फिर से मेरे दिल मे जगह बनाएगी
उस दिन मेरा दिल तेरे सामने खड़ा रहेगा बस तनकर
प्यारा सा गुलिस्तां था मेरा....................
दिल रोता तड़पता रहा मेरा पर तू मगरूर बनी रही
मैने पास तेरे आना चाहा पर तू गुरूर मे तनी रही
तुझ मगरूर की पगदन्डी मे मै एक तमाशा बना रहा
सच्चे प्यार की जीत ही होगी इस आशा मे थमा रहा
अब तेरे प्यार को समझ सका तू न मेरी बन पाएगी
बीती बातों को भूल चुका खुशियाँ ढूँढ़ूगा अब जमकर
प्यारा सा गुलिस्तां था मेरा...................
प्रकाश प्रकाश

Prakash Shukla

प्रकाश

read more
तेरी यादों ने मुझे सोने ना दिया दिन रात तड़पते रह गए हम
तेरे वादों ने मुझे रोने ना दिया खुशियाँ मिटी बस रह गए हम
तू जब मेरे पलकों मे आती थी,रोज सुनहरे सपनों को सजाती थी
कसकती है कहीं तेरी भी कमी,तू रोज गुल को गुलिस्तां बनाती थी
तू अब भी मेरी यादों मे है बसी कैसे तू रूठो को मनाती थी
तूने बीज बैर के बोने ना दिया तेरी यादों मे है मेरी आँखे नम

तेरी यादों ने मुझे सोने ना दिया दिन रात तड़पते रह गए हम
तेरे वादों ने मुझे रोने ना दिया खुशियाँ मिटी बस रह गए हम

तूने फूल झोली मे मेरे जो रखा,खुशबू देता है वो हर जगह
पूछता है वो तेरा ही पता,तूने जीने की मुझको दी है वजह
तेरा प्यार इसकी आँखों मे है दिखा,जो देता है बस तेरी ही सदा
इसने पलकें मेरी भिगोने न दिया,इसकी प्रेम धारा मे बह गए हम
तेरी यादों ने मुझे सोने ना दिया दिन रात तड़पते रह गए हम
तेरे वादों ने मुझे रोने ना दिया खुशियाँ मिटी बस रह गए हम
प्रकाश प्रकाश

Prakash Shukla

गोरिए तेरे दिल मे,तीर नजरें ये कातिल से
प्यार के मन मन्दिर मे,ज्योत जलाना है
तेरी धड़कन को दिल से,प्यार वाली मंजिल से
मोतियों को साहिल से चुरा के लाना है
चाल है नागिन जैसी,जैसे अधजल गगरी छलकानी
जुल्फे घटा से बादल,तेरी चढ़ती ये जवानी
सावन ऋतु सी झूमे,तू लागे मुझको मस्तानी
मेरा प्यार तेरे दिल मे,तेरा प्यार मेरे दिल मे
मेरे प्यार को तेरे दिल मे जगह बनाना है
गोरिए तेरे दिल मे,तीर नजरें ये कातिल से
प्यार के मन मन्दिर मे,ज्योत जलाना है
तेरी धड़कन को दिल से,प्यार वाली मंजिल से
मोतियों को साहिल से चुरा के लाना है
तेरी ना मे भी है हाँ,ओंठ से बोले ना ना
देखता है ये जमाना,आज का मौसम सुहाना
हाय ये तेरे नखरे,इनको तू अपने पास लख ले
प्यार का रस तू आज चख ले,थोड़ा हमसे प्यार कर ले
छोरी ये छोड़ बहाने,तेरे ये किस्से पुराने
गोरिए आज तेरी जिद को मुझे छुड़ाना है
गोरिए तेरे दिल मे,तीर नजरें ये कातिल से
प्यार के मन मन्दिर मे,ज्योत जलाना है
तेरी धड़कन को दिल से,प्यार वाली मंजिल से
मोतियों को साहिल से चुरा के लाना है
प्रकाश #प्रकाश

Prakash Shukla

प्रकाश

read more
2 Years of Nojoto अरे...................... किस्मत की लकीरें मेंटने वालों जाकर किस्मत निर्माण करो
कुछ अपने अपने कर्मों को बदलो या दीन दुखियों का परित्राण करो
किस्मत की लकीरें मेंटने वालों तुम लगे रहो मजधारों में
क्या पश्चिम कोई सूर्य निकलता या पागल बिकते बाजारों मे
या चन्द्र कभी पूरब मे उगकर ढलता जाकर पश्चिम मे
या सागर की लहरें उत्तर मे उठकर जा कर गिरती दक्षिण में
सागर मे मोती सा बनकर देखो कहीं शीप न बन जाओ तुम
या छोड़ दो सारी पीड़ाओं को या आप विदित हो जाओ तुम
अरे .............................किस्मत की लकीरें मेंटने वालों जाकर किस्मत निर्माण करो
कुछ अपने अपने कर्मों को बदलो या दीन दुखियों का परित्राण करो
ताप की तपिश मे तपकर लोहा सुन्दर सुयश सुडौल बना
सरस जल पीने हेतु धरती मे अद्भूत उत्कृष्ट भूगोल बना
जलते अंगारों ने भी जगह बनाई उपजे धरती माँ की कोख से
तुम भी कुछ ऐसे कदम बढ़ाओ सब दुःखों को जाओ सोख से
अरे किस्मत की लकीरे मेंटने वालों जाकर जीवन मे प्राण भरो
अपने जीवन मे प्राण भरो या दीन दुखियों का कल्याण करो
अरे ............................किस्मत की लकीरें मेंटने वालों जाकर किस्मत निर्माण करो
कुछ अपने अपने कर्मों को बदलो या दीन दुखियों का परित्राण करो
प्रकाश प्रकाश

Prakash Shukla

प्रकाश

read more
2 Years of Nojoto है अखंड भारत प्रचण्ड भारत ,है अखंड भारत प्रचण्ड भारत
मनुष्यता मे विशाल बनकर
विरासतों की मिशाल बनकर
हो मनुज ,पशु या वृक्ष ,प्रकृति
रखी धरोहर त्रिकाल बनकर
चराचरों मे गुरू स्थान है
धरा में अपना घमण्ड भारत
है अखंड भारत प्रचण्ड भारत ,है अखंड भारत प्रचण्ड भारत
एकता का बल विविधताओं मे
समता निःस्छल जन कथाओं मे
हिन्दू मुस्लिम या सिख ईसाई
विविध फूल इन सम लताओं मे
पार-अलौकिक  जन्मस्थली
धरा का ऐसा  भूखण्ड भारत
है अखंड भारत प्रचण्ड भारत ,है अखंड भारत प्रचण्ड भारत
हैं विविध बोलियां विविध भारती
हेतु सुमंगल विविध आरती 
विविध क्षेत्र मे विविध कलाएँ
है पुण्य भूमि सबको निहारती
हे माँ भारती  माँ भारती
है सर्व जगत मे प्रकाण्ड भारत
है अखंड भारत प्रचण्ड भारत ,है अखंड भारत प्रचण्ड भारत
प्रकाश प्रकाश
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile