Nojoto: Largest Storytelling Platform

New साख नियंत्रण क्या है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about साख नियंत्रण क्या है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, साख नियंत्रण क्या है.

    PopularLatestVideo

'दीपक' अवस्थी

#साख

read more
साख से बिछड़ते, पत्तो को नही पता होता
दुबारा मिलना उनका हो नही पाता।
फिर भी हवा के चलने पर फड़फड़ाते रहते हैं। #साख

Amit Singhal "Aseemit"

mute video

Asutosh Behera 17

राख को भी साख बनना है!! #शायरी

read more
मैं जल रहा हूं,
मेरा प्यार राख हो गया,
तुम उस धुएं में जा रही हो।।
अरे कोई पानी तो डालो, की मेरी नींद खुल जाए।।
या उस आग में  डालो, की मेरा प्रेम ना छूट जाए। राख को भी साख बनना है!!

sonia

क्रोध पर नियंत्रण जरूरी है

read more
किसी भी विवाद में आप जब भी क्रोधित होते हैं तो "सच का मार्ग" आपसे तभी छूट जाता है और आप सिर्फ अपने आप को बचाने का प्रयास करने लगते हैं! क्रोध पर नियंत्रण जरूरी है

Lokesh Mishra

जुबां का नियंत्रण भी जरूरी है, कब क्या कैसे है बोलना,✍️✍️🫢

read more
जुबां का नियंत्रण भी जरूरी है,
कब क्या कैसे है बोलना,
समझना भी बहुत जरूरी है,
दुनिया है बैठी पकड़ने तुम्हे,
सोच कर बोलो,
ऐसी क्या मजबूरी है, जुबां का नियंत्रण भी जरूरी है,
कब क्या कैसे है बोलना,✍️✍️🫢

Ajitesh_Mishra

प्रिय Ex दिल टूटने की तो बात छोड़ो, साहब
इसका एक टुकड़ा तो तुम्हे 
जगह देने में टूट गया #दिल #साख

Naveen Mahajan

साख #MoonHiding #NaveenMahajan

read more
"साख" 

सब तेरी गलतियों को, सही-हाल कर दिया 
पहले लिया जवाब, फिर सवाल कर दिया.

ये सवाल सारे मेरा, शुकराना कर रहे हैं
ऐसे मिले जवाब, बस निहाल कर दिया.

वर्क अनछुए से तुझसे, थे ज़र्द हो चले
तेरा नाम लेके चूमा, और लाल कर दिया.

 प्यासी वो रात अमावस, मानी नहीं तो मैंने
चिलमन से की गुज़ारिश, जवाल* कर दिया.

पहले अदब था आया, या तू शुरू से था
इतना लुग़त* से पूछा, निढाल कर दिया.

जो ग़ज़ल कही थी तूने, तारों में मैंने रख दी
नुक़्ता था जो जुदा सा, वो हो चला खुदा सा, 
सब नुक़्ताचीनों का यों, बुरा हाल कर दिया.

नुक़्ते-सवाल-गलतियां, अमावस की स्याह रात
रह-रह के पढ़ रहे हैं, मेरी शान में कसीदे

जो आशिकी हो सीखनी, सीखो 'निशब्द' से
साख उनकी यों बचाई, के कमाल कर दिया.

#NaveenMahajan
(जवाल_दोपहर लुग़त_शब्दकोश) साख

#MoonHiding

Shravan Goud

साख बनाए रखना मुश्किल हो रहा है।

read more
आज के जमाने में मार्केट में ईमानदारी के
साथ अनुभव का ज्ञान भी चाहिए।अन्यता
टिके रहना बहुत ही मुश्किल है। साख बनाए रखना मुश्किल हो रहा है।

Diwan G

mute video

Ek villain

#प्रदूषण नियंत्रण करना जरूरी है #alone #Society

read more
धान की कटाई शुरू होते ही पराली फसल अवशेष जलाने पर नियंत्रण करना शासन तंत्र के लिए चुनौती बन जाता है धान की कटाई आरंभ हो चुकी है यद्यपि अभी हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं नहीं हो रही इसे लेकर प्रदेश सरकार सतर्क भी है वैसे इस बार फतेह बाद में पराली जलाए जाने की एक घटना को रेखा अंकित किया जा रहा है लेकिन ऐसी कोई साक्ष्य अभी तक नहीं मिले हरियाणा इस पर एप्लीकेशन सेंटर में अपनी मॉनिटरिंग भी 15 दिन पहले आरंभ कर दी गई है फतेहाबाद में पराली जलाए जाने की घटना संभव है पंजाब में हुई क्योंकि फतेहाबाद पंजाब से लगता हुआ जिला है यह भी हो सकता है कि सेटेलाइट ने फतेहाबाद के लगते पंजाब के किसी गांव में पराली जलाए जाने का की घटना का फतेहाबाद जिले की घटना मानकर दर्ज कर लिया हो जो भी हो यह तो तय है कि पराली जलाने से पर्यावरण को क्षति पहुंचती और भूमि की उर्वरा शक्ति की भी हानि होती है इसलिए हरियाणा सरकार किसानों को पराली प्रबंधन के लिए प्रेरित करने में विशेष ध्यान दे रही है इसके लिए कृषि अधिकारियों की जिम्मेदारी की जा चुकी है और फसलों के अवशेष जलाने की घटना पर दृष्टिकोण रखने का दायित्व वायु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दिया गया है

©Ek villain #प्रदूषण नियंत्रण करना जरूरी है
#alone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile