Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ॥इ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ॥इ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ॥इ.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Short And Sweet Blog

यह भारत देश हमारा है तो इसकी सुरक्षा का वादा भी हमारा है ।
आज़ाद हुए तो हमको कई वर्ष हुए , पर क्या हम अपनी सोच से आज़ाद हुए ।
आज भी वहीं बलात्कार है , जाती भेद है दहेज के लिए आज भी लड़का बिकाऊ है । 
हम चांद तक तो चले गए , पर क्या हम अपनी इस धरती को स्वर्ग बना पाए । 
इसलिए तो कहते है यह भारत देश हमारा है तो इसलिए सुरक्षा का ज़िम्मा किसी एक पर क्यों है फिर ?
आज भी हिंदुस्तान और पाकिस्तान में लड़ाई चालू है , क्या हम असली में भाई - भाई नहीं । 
क्यों आज भी राजनीति का गंदा खेल है शुरू , क्यों आज भी बूढ़े मां बाप बच्चो के लिए बोझ है । 
क्यों आज भी लड़कियों के साथ तिरस्कार है , क्यों आज भी सत्य बोलने पर मौत है और असत्यो का बोल बाला है । 
इसलिए तो कहते है यह वही बापू का देश है , जहां भगत सिंह जैसे लोगो ने अपनी जान दी थी । 
क्या हम इतने कायर इतने बुजदिल है कि सिर्फ कहने के लिए कहेंगे की यह भारत देश हमारा है , इसकी सुरक्षा का वादा भी हमारा ही है ।

©Short And Sweet Blog #Books #इंडिया_संगठन #इंडिया

KP EDUCATION HD

बेस्ट इंडियन इंटरटेनमेंट एप्स #जानकारी

read more
mute video

Mahi Rajput

🙏सत सत नमन भारत मां के सभी बलिदान देने वाले वीरों को🙏

©Mahi Rajput #इंडिया_संगठन 
@आर्मी
#इंडिया

#bipinrawat

naveen godiyal

आने वाले कल को हमें, नया सवेरा दिखाना है,
अपनी माटी को फिर से सोने की चिड़ियां बनाना है।

आजादी के मतवाले थे, तभी आजादी पाई थी,
सालो बाद स्वतंत्रता की गूंजी फिर शहनाई थी।
वरना प्रताड़ित थे सब, जख्मों में थे नमक डले,
वेदना से कुंठित, उन अक्रंताओ की रहनुमाई थी।
अब खुद को तैयार करो, मां की ढाल बन जाओ,
खुद काल बनकर तुम्हें, कोतुक काल को डराना है।
आने वाले कल को.........
चिंगारी सन सत्तावन की, मंगल की ललकार थी,
रण चंडी की प्यास बुझाती, रानी की तलवार थी।
हमने सीख लिया था हिंसा से अब प्रतिउत्तर देना,
भगत, राजगुरु, आजाद की तीव्र तीखी यलगार थी।
हंसते हंसते प्राण तज दिए, मां के महान सपूतों ने,
हमको भी अपने भीतर सोए शिव को जगाना है।
आने वाले कल को.........
अब बैरी के हाथो में कभी, पतवार ना आ पाए,
सबल प्रहरी हो, फिर से वो मंझधार ना आ पाए।
जब मां बेड़ी में थी, अकुलाहट थी जन जन में,
फिर से कोई रहबर बनकर, नागवार ना आ पाए।
अपनी चाहत से पहले, देश का लक्ष्य साधना है,
तुम्हे हौसले की पाठशाला में खुद को जलाना है
आने वाले कल को….......
आजादी नहीं मिली है, केवल ख्याली बातों से,
वीर लड़ा है, सोया नहीं वो कितनी काली रातों से,
उसे पता था सोए, तो सोता भाग ना जग पाएगा,
लड़ाई नहीं जीती जाती, केवल शांत मुलाकातों से।
तुमको भी आती फसलों, सोंगंध यह खानी होगी,
हर खतरे से मेहफूज रख, भारत मां को बचाना है
आने वाले कल को…........
हिंसा और अहिंसा का कुछ ऐसा अब समीकरण हो,
चाणक्य की नीतियों का, तुमको अब अनुसरण हो।
नई विधाएं सीखो, और तुम नया विज्ञान लिख डालो,
और फिर भारत मां का इतिहास में स्वर्णिम चित्रण हो।
अरमान यही हो, की यह स्वप्न सलोना सच हो जाए,
तुमको फिर से विश्वगुरु का तिरंगा जहां में फहराना है।
आने वाले कल को..........

- नवीन गोदियाल #IndiaLoveNojoto  #इंडियनआर्मी #इंडिया #IndianArmy #India

Athar Siddiqui

रिश्तेदार :- 
3 साल इंजीनियरिंग की, 
इतना पैसा फूँका, 
इतना वक्त बर्बाद किया,
क्या मिला??? 
☹️☹️☹️
Me :- आपको बोलने का मौका
😏 #इंजीनियर #इंजीनियरिंग #सिविल_इंजीनियर #रिश्तेदार 
#Engineer #Civil_Engineer #Muhabbat

दीप बोधि

धर्म और प्रेम दो ऐसे शब्द हैं जिन पर मानव जाति ने सबसे ज़्यादा अत्याचार किए हैं

©Kumar Deep Bodhi #इंडियाBurning
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile