Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आत्मनिर्भरता पाठ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आत्मनिर्भरता पाठ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आत्मनिर्भरता पाठ.

    PopularLatestVideo

jayanti bajpai

आत्मनिर्भरता #Motivational

read more
mute video

Ravindra

ख़ुद ही इक दर पे मैं ने दस्तक दी,
ख़ुद ही लड़का सा मैं निकल आया😝
 @आरजे








                               #आत्मनिर्भरता #आत्मनिर्भरता

Kumar Harish

आत्मनिर्भरता #OneSeason

read more
जीवन में स्वावलंबन की इच्छा रखना भी सर्वोत्तम गुण है।  लेकिन पहले इस बात को समझें और खुद से एक सवाल पूछें कि आपके जीवन में असल निर्भरता क्या है।

©Kumar Harish आत्मनिर्भरता

#OneSeason

river_of_thoughts

यह शब्द-धुन्धुकारी हिन्दी के बहुतेरे शब्दों को कलंकित और अशुभ बना चुका है, उनका अर्थ बदल चुका है, अवमूल्यन कर चुका है ! इसका नया शिकार बनने वाला शब्द है,"आत्मनिर्भरता !"

एक नर-संहारक यदि समाज में प्रतिष्ठित और शक्तिशाली हो जाए, और उसके पीछे एक विचारहीन उन्मादी भक्तों का सैलाब उमड़ रहा हो और उसके पास एक वर्चस्वशाली प्रचार-तंत्र हो; तो वह मनुष्यों के अतिरिक्त विचारों और भावनाओं का भी संहार करता है और भाषा को लाशों से पटे एक युद्ध के मैदान सरीखा, या एक सांय-सांय करते मरघट जैसा, बना देता है !

शब्दों को अर्थ-वंचित या अर्थ-विकृत करके अत्याचारी शासक  लोगों से सोचने, सपना देखने और संवाद करने की क्षमता छीन लेने की कोशिश करता है, ताकि उसके प्राधिकार को कभी भी चुनौती न दी जा सके !

सभी तानाशाहों ने, सभी फासिस्टों ने, ऐसा करने की कोशिश की !

अन्ततोगत्वा, सभी विफल हुए !

#kavita_krishnapallavi #आत्मनिर्भरता #कविता_कृष्णपल्लवी

Pushpmala_pandey_mrs.mishraa

आत्मनिर्भरता #Aatmnirbhar2021#Strings #बात

read more
mute video

maharishi originals

विचारों की आत्मनिर्भरता #Aatmnirbhar2021

read more
mute video

Ek villain

#आत्मनिर्भरता की ओर आर्थिक #Pinnacle #Society

read more
भारत के वस्त्र समेत तमाम स्थानीय उत्पादक आरंभिक सदियों से लेकर 18 वीं शताब्दी तक के आरोपी मनोवैज्ञानिक इस तरह प्रभावित जमाए रखें कि प्रत्येक आलखंड में पश्चिम बुद्धिजीवी किसी ना किसी तरह का विकल्प करते दिखाई दे रहे ऐसे नहीं थे जो भारतीय कला और शिल्प उद्योग से जुड़ी मान्यता को दर्शाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भरता भारत के लिए लोकल लोकल की अनिवार्यता पर बल दिया है जो आज का इतिहास के पन्ने मस्ती के पटल पर भारत के विकास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के उत्पादों का रोजगार में सफल हुआ है इसकी सफलता संभावना और भावनाओं को देखते हुए प्रधानमंत्री ने अन्य राज्यों को प्रेरणा लेने की सलाह दी है सांस्कृतिक विकास क्रम में भारत ने अपनी संस्कृति और आध्यात्मिक परंपरा का विकास तो किया ही है साथ ही ज्ञान विज्ञान कला तथा उधमी की एक शैली का विकास किया है जो भारत के विशिष्ट पहचान बनी है लेकिन पहुंची राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय एवं कला की इतनी मजबूत आधार रखी है कि भारत में नागरिकता हासिल तक ले जाने में सफल

©Ek villain #आत्मनिर्भरता की ओर आर्थिक

#Pinnacle

Ek villain

#रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता #Nofear #Society

read more
एक ऐसे समय जब यूक्रेन पर उसके हमले के बाद विश्व संस्था के में व्यापक बदलाव के प्रबल आसार उभर आए हैं तब भारत के लिए रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की पहल तेज करना और आवश्यक हो जाता है अब यह अच्छा हुआ कि गत दिवस प्रधानमंत्री ने रक्षा बजट से जुड़े अनेक वेबीनार को संबोधित करते हुए रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर दिया इस दौरान उन्होंने उल्लेख किया कि पिछले कुछ दशकों से बनने के पहले लक्ष्य को दिया था सिगरेट प्राप्त करें इसलिए और आवश्यक हो गया क्योंकि यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका और सहयोगी देश रूस पर प्रतिबंध लगाने में जुट गए इन प्रतिबंधों का असर रूप से होने वाली रक्षा सामग्री की खरीद पर भी पड़ने की आशंका ऐसी भी अनदेखी नहीं किया जा सकता भारत के करीब 60% रक्षा मंत्री रूस की सामग्री से ही लेते हैं इस तरह एक देते हैं रक्षा मंत्री का हाथ मित्र बनने के तमाम प्रयासों को बाहरी का आयात करने वाले देशों में प्रमुख देशों में शामिल है प्रधानमंत्री ने यह सही कहा कि विदेश से ही हथियार कधी प्रक्रिया जटिल और लंबी होती है कई बार तो जब तक आयात रक्षा सामग्री हमारे नेताओं और चुनाव तक नहीं पहुंचती उसकी उपयोगिता कम हो जाती है

©Ek villain #रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता

#Nofear

Ek villain

#आत्मनिर्भरता का विकल्प नहीं #Moon #Society

read more
अब और आवश्यक है आत्मनिर्भरता शीर्षक से प्रकाशित डॉक्टर जयंतीलाल भंडारी के आलेख में यह कहना बिल्कुल सही है कि वैश्विक सामरिक परिदृश्य में आत्मनिर्भर भारत बनने की आस समिति और अधिक बढ़ गई है वास्तव में हम यूक्रेन रूस युद्ध तथा करो ना महामारी से एक बहुत ही बड़ी सीख मिली है कि भारत को हर क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी विकसित करने के लिए लगातार प्रयास करने होंगे अगर भारत के वैज्ञानिकों ने कोविड-19 सा के लिए स्वदेशी वैक्सीन विकसित ना कर ली होती तो यह अमेरिका एवं यूरोप देश में घुटने टेकने के लिए मजबूर करते हैं और बहुत ऊंची कीमत वसूल कर हमें वैक्सीन देते हैं इस संदर्भ में एक ताजा उदाहरण रूस का भी है वह अमेरिका के सूचना तंत्र पर निर्भर बना रहा अब यूक्रेन युद्ध के समय अमेरिका ने रूस के लिए अपने सभी सूचना तंत्र बंद कर दिए हैं यहां तक कि दूसरे देशों में मुद्रा लेनदेन की सूचना भेजने वाली प्रणाली शिविर उसको बाहर कर दिया है अब दुनिया तक अपनी बात पहुंचाने में रोज बहुत परेशानी का सामना कर रहा है अमेरिका इसका फायदा उठाकर उसको दुनिया में अलग-थलग करने में लगा हुआ है हमें ऐसी स्थिति से बचना है भारत सरकार ने बड़ी दुर्दशा से डिजिटल लेनदेन के लिए स्वदेशी तंत्र समय पर बना लिया समिति क्षेत्र में आधुनिक हथियारों की आवश्यकता के बराबर ही सूचना तंत्र की भी अपनी बहुत बड़ी भूमिका होती है इसलिए इस क्षेत्र में अन्य देशों पर निर्भरता खत्म करने के लिए हमने अपने होनार वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को प्रोत्साहित करना चाहिए

©Ek villain #आत्मनिर्भरता का विकल्प नहीं

#Moon

Ek villain

#आत्मनिर्भरता से निकलेंगे रास्ता #LostInSky #Society

read more
आर्थिक चुनौतियों का सामना शीर्षक से लेख अपने आलेख में संजय गुप्ता ने रूस युद्ध सिगरेट पर हमले से उत्पन्न वैश्विक आर्थिक व्यवस्था का यथार्थ मिलन किया करो ना महामारी से त्रस्त सारी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को रूस और यूक्रेन के मध्य छिड़ी जंग से अब तबाह कर दिया गया रूस पर अमेरिका के सहयोगी देशों का द्वारा प्रतिबंध लगाना कच्चे तेल के दाम पर भारी वृद्धि से भारत समेत तमाम देश में गाय की मार झेल रहे हैं ऐसे में तमाम देश में व्यवस्था चलने और आम जनता को महंगाई की मार से बचाने के लिए सरकारों के पसीने छूट रहे हैं भारत जैसे देश में आम लोगों को पेट्रोलियम उपयोगकर्ताओं को राज्य सरकारों को मिलकर व्यवस्था को सुधारने के लिए कार्य करना चाहिए जिससे बढ़ती महंगाई की मार से आम जनता को बचाया जा सके अभियान को बढ़ावा देकर देश को आना चाहिए

©Ek villain #आत्मनिर्भरता से निकलेंगे रास्ता

#LostInSky
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile