Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जैसे थे वैसे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जैसे थे वैसे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जैसे थे वैसे.

    PopularLatestVideo

shayar_dillwala

आज फिर तन्हा मै... कोई नई बात नही... जैसे थे वैसे ही हैं... चलो कोई बात नहीं... #dryleaf

read more
आज फिर तन्हा मै...
कोई नई बात नही...
जैसे थे वैसे ही हैं...
चलो कोई बात नहीं...

©shayar_dillwala आज फिर तन्हा मै...
कोई नई बात नही...
जैसे थे वैसे ही हैं...
चलो कोई बात नहीं...

#dryleaf

Kajal gupta

#दिलकिआबाज..!!nojoto #साल बदल रहा हैं रिश्ते नही तुम सब जैसे थे वैसे ही रहेना..!!

read more
Happy New Year  साल बदल रहा हैं
रिश्ते नही तुम सब
जैसे थे वैसे ही रहेना..!!kajalgupta #दिलकिआबाज..!!#nojoto
#साल बदल रहा हैं
रिश्ते नही तुम सब
जैसे थे वैसे ही रहेना..!!

Monika jayesh Shah

मेरी आँखों को तुमने दिखाया एक प्यारा सपना.. जो भी था वो था अपना.. जैसा भी था..वो सच्चा था.... पर दिल तो अभी बच्चा था! मासूम दिल जिसने तुम् #कविता

read more
ज़िंदगी अपनी बेमिसाल

©Monika Shah मेरी आँखों को तुमने दिखाया
  एक प्यारा सपना..
जो भी था वो था अपना..
जैसा भी था..वो सच्चा था....
पर दिल तो अभी बच्चा था!
मासूम दिल जिसने तुम्

Rahul Saraswat

#मुझे नहीं पता कि आप मुझे समझेंगे या नहीं समझेंगे पर मालूम होता है इतना कि गलत़ ही समझेंगे क्योंकि इंसान समझता वही है जो समझना चाहता है लग #ehsaas #yqdidi

read more
मुझे नहीं पता कि 
आप मुझे समझेंगे या नहीं समझेंगे
पर मालूम होता है इतना कि गलत़ ही समझेंगे 
क्योंकि इंसान समझता वही है 
जो समझना चाहता है 
लगता वही सही है जो भी उसे भाता है
और भाये भी क्यूं नहीं
गलत़ फहमियों का होता न कोई ईलाज है
हर इक का होता अपना अपना मिजाज़ है 
जो किसी का कल था वो किसी का आज़ है 
हर इक साज़ कि अपनी अलग आवाज है 
माना सभी सही हैं पर मैं भी गलत़ नहीं 
बात को दोहराना मेरी आदत नहीं
भाती मुझे भी मुरझाई सूरत नहीं 
तराशे बिना बनी कोई मूरत नहीं 
लगता है किसी को मेरी जरूरत नहीं
चलो 'फकीर' खुद ही कहीं दूर चले जाते हैं 
अक्सर तुम जैसे लोग किसी को न भाते हैं 
हर बात को ताना बना लिया 
नाराजगी का बहाना बना लिया
मेरी बातों को सुनकर कैसे 
किसी और को निशाना बना लिया ?
हम तो जैसे थे वैसे हैं ऐसे ही रहेंगे 
परवाह नहीं हमें कि लोग क्या कहेंगे 
कहा सुनी से कोई हल न निकल पायेगा
हमसे और कहा भी नहीं तो तुमसे सुना नहीं जायेगा...



 #मुझे नहीं पता कि आप मुझे समझेंगे या नहीं समझेंगे
पर मालूम होता है इतना कि गलत़ ही समझेंगे 
क्योंकि इंसान समझता वही है जो समझना चाहता है 
लग

Shahil Chettri

"आज भी हम वहीं तक सीमित है"✍️ आज भी हम वहीं तक सीमित हैं, इन करोड़ों आबादीयो मैं हम केवल एक दूसरे से पीड़ित है, विपरीत है हमारे खयालात, जज #poem #nojotovideo

read more
mute video

Divyanshu Pathak

आज तो हम नकल के बडे दौर से गुजर रहे हैं। खाना-पीना, पहनावा, जीवन शैली सब कुछ तो नकल के हवाले कर चुके और किए भी जा रहे हैं। विकसित दिखाई देना

read more
मनुष्य स्वभाव से प्रमादी है आलसी है।
उसे कुछ नहीं करना पडे तो वह बहुत खुश है।
करने की बात हो तो माथा ठनकता है। उस पर भी यदि अरूचि कर कार्य करना पडे तो बडबडाता रहता है। कराने वाले को साथ-साथ कोसता भी रहता है।
स्वभाव के इसी कारण से वह कर्म से बचना भी चाहता है और सब कुछ पाना 
भी चाहता है।
इसी चक्कर में लोग भाग्यवादी बन जाते हैं।
भाग्य तो कर्म के साथ बनता है।
बिना कर्म के पिछले कर्मो के फल ही भोग सकता है।
वर्तमान में कुछ नहीं किया तो किसके फल मिलेंगे भविष्य में! 
तब भाग्य को दोष भी देंगे तो क्या मिल जाएगा।
इसी तरह कुछ लोग अनुष्ठान जुआ-सट्टा आदि के सहारे कुछ पा लेने का प्रयास करते हैं।
वैसे भी जिन्दगी से बडा जुआ और हो भी क्या सकता है।
इसी आलस्य के कारण व्यक्ति स्वयं के विकास के लिए भी कार्य नहीं करता।
उसके बजाए दूसरों की नकल करना अच्छा लगता है।
नकल सफलता की गारण्टी कैसे बन सकती है।
यदि मैं महावीर की ईसा मसीह की नकल करूं तो क्या वैसा बना जा सकता है । आज तो हम नकल के बडे दौर से गुजर रहे हैं। खाना-पीना, पहनावा, जीवन शैली सब कुछ तो नकल के हवाले कर चुके और किए भी जा रहे हैं। विकसित दिखाई देना

भोजपुरिया राजा

जय हो बॉस ये है हमारे असली भोजपुरिया शेर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बेताज बादशाह जहां जाते है वहां तहलका मचा देते है कल बोल बम शो के दौर

read more
 जय हो बॉस
 ये है हमारे असली भोजपुरिया शेर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बेताज बादशाह 
जहां जाते है वहां तहलका मचा देते है 
 कल बोल बम शो के दौर

RATNESH KUMAR

कहिए कैसे हैं जनाब आप? जैसे थे पहले बिलकुल वैसे हीं है आप! - Ⓒ रत्नेश

read more
कहिए कैसे हैं जनाब आप?
जैसे थे पहले
 बिलकुल वैसे हीं है आप!
                  - Ⓒ रत्नेश कहिए कैसे हैं जनाब आप?
जैसे थे पहले बिलकुल वैसे हीं है आप!
                                   - Ⓒ रत्नेश

Bragta Cittu

जैसे हम कल थे, वैसे अब कल ना होंगे।। #Shayari

read more
mute video

Ranshu singh azad

जैसे दुनिया वैसे हम।

read more
दोस्त हो या प्यार
हंसी मजाक माफ है
झुठ और धोखा नहीं। #NojotoQuote जैसे दुनिया वैसे हम।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile