Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मौलिक कर्तव्य का अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मौलिक कर्तव्य का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मौलिक कर्तव्य का अर्थ.

    PopularLatestVideo

Mokshada mishra

अर्थ का अनर्थ #Morning #विचार

read more
mohabbat ki ahat ko
aur ishq ki likhawat ko
badal pana aasan nahi hai ae dost

ज़रा सी समझ की फेर में
अर्थ का अनर्थ कर देती हैं ।

कलम 
with mishraji

©Mokshada mishra अर्थ का अनर्थ

#Morning

Tarakeshwar Dubey

मौलिक कर्त्तव्य #IndianLegends #कविता

read more
मौलिक कर्त्तव्य
--------------------

जो तुम हो मातु भारती के सच्चे सपूत, तो अनुच्छेद ५१ए का करो अनुपालन।
वर्ना अपना असली रूप दिखाओ हमें, हटाओ मुखौटा, खोलो अपना आनन।

संविधान राष्ट्र का हैं सर्वोच्च धर्मग्रंथ, संसद हैं राष्ट्र विधि का नव निर्माता।
अदालतें निर्मित विधि की पालनहार, जिन्हें न्याय मंदिर कह पूजा जाता।

संसद हैं हमारी प्रिय अमिट धरोहर, न्यायलय सभी हमारे अभिमान हैं।
इनकी मर्यादाओं की रक्षा में खड़ा, हिंदुस्तान का हर इक नौजवान हैं।

अपने अधिकारों की रक्षा के लिए हम, अक्सर मिल पुरजोर आवाज उठाते हैं।
जबरन हासिल करने के निमित्त उसे, राष्ट्रीय संपत्ति की भी बलि चढ़ाते हैं।

यद्यपि मौलिक कर्त्तव्यों का कोई ज्ञान नहीं, राष्ट्रीय मर्यादा रक्षा का भी कोई भान नहीं।
पर अधिकारों की दुहाई दे संसद चले जाते हैं, बड़े बड़े वकीलों से अदालतों में मुद्दा उठाते हैं।

ऐसी गैर जिम्मेदराना हरकत स्वीकार नहीं, स्वार्थ पूर्ति के लिए राष्ट्रक्षति स्वीकार नहीं।
जिन्हें मौलिक कर्त्तव्यों से कोई सरोकार नहीं, उन्हें मौलिक अधिकारों का भी अधिकार नहीं।

नहीं चाहिए हमें हरगिज ऐसे सांसद, जो संसद की गरिमा कम कर जाएं।
ऐसे न्यायाधीशों को हम धिक्कारते, जो न्यायालयों का मान न रखने पायें।

हम आर्य पुत्र मेहनतकस भारतवासी, हर दिन नूतन प्रेम की रचना करते हैं।
पर सख्त नफरत हमें उन गद्दारों से जो, हमारी संस्कृति को कलंकित करते हैं।

दुखद है कि कुछ संकीर्ण विचारधारी, संसद में भी पदासिन अकड़े बैठे हैं।
मानवता खोकर कुछ दुष्ट बहुरूपिये, न्यायालयों में भी विराजमान ऐंठे है।

इन पापियों की काली करतूतों से हाय! भारत की मिट्टी कलुषित हो रोती है।
अब तो छुड़ाओ निशाचरी चंगुलों से, चित्कार चित्कार कर कहती रहती हैं।

कहती हैं, ऐ मेरे प्रिय लाल कर्मवीर, अब तो समरांगण में आ लहराओ।
खींच निकाल दूर फेकों इन दैत्यों को, मुझ माता की लज्जा शीघ्र बचाओ।

कर जाओ कुछ ऐसा कि इस जग में, तुम्हारी भारत माता का सम्मान बढ़े।
धर्म संस्कृति महिमा जग में गाई जाए, राष्ट्रधर्म जन जन की दिलों में राज करे।

©Tarakeshwar Dubey मौलिक कर्त्तव्य

#IndianLegends

Ek villain

# मौलिक कर्तव्य के प्रति भी रहे अग्रज #RepublicDay #Society

read more
एक लोकतंत्र देश का आत्मा उसके संविधान में निहित होता है देश की दशा और दिशा के निर्धारण में महित भूमिका निभाने के साथ-साथ राष्ट्रीय में शक्ति तथा संशोधन का बंटवारा तथा सरकार संस्था और नागरिकों के अधिकार और कर्तव्यों पर यह स्वीकृत ऋण प्रस्तुत करता है भारतीय संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 में वर्णित मौलिक अधिकार जहां नागरिकों को सभी प्रकार के अधिकार देने के साथ साथ अन्याय के विरुद्ध साहित्य का वचन देते हैं वहीं अनुच्छेद 51 का में उल्लेखित मूल कर्तव्य नागरिक को देश समाज और पर्यावरण के प्रति कर्तव्य का बोध भी करते हैं राष्ट्रीय की अवधारणा में मौलिक अधिकार और मौलिक करते हुए एक दूसरे के पूरक माने गए हैं इनमें प्रत्येक करके नहीं देखा जा सकता सरदार स्वर्ण सिंह समिति की अनुशासन पर 1976 में 42वां संशोधन के जरिए नागरिक कोई 11 मौलिक कर्तव्य की सूची किया गया था हालांकि मूल रूप से संविधान में मौलिक कर्तव्य का उल्लेख करते हुए संशोधन के तहत किया गया जिसमें अभिभावकों से 14 साल के बच्चों को शिक्षा दिलाने की बात कही गई है तथा उसके अलावा भारत की एकता व अखंडता और उसे सभी प्रकार के सामाजिक भेदभाव से दूर रखते हुए सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करते हुए कुछ प्रमुख मूल्य कर्तव्य है बेहतर नागरिक हम इन में से किसी एक करते हुए की भी निर्वाह में विफल होते हैं तो वह संविधान का अपमान माना जाता है

©Ek villain # मौलिक कर्तव्य के प्रति भी रहे अग्रज

#RepublicDay

@rajinspire9{Rajeev}

नारी का कर्तव्य #विचार

read more
एक लड़की को उसी से शादी करनी चाहिए, जिसका नाम उसके हाथो पर नहीं बल्कि दिल पर लिखा हो। क्योंकि अगर वो किसी और से शादी करती हैं तो वह किसी एक की न  कहलाती क्योंकि ना तो वो एक सफल प्रेमिका होती है और ना ही सफल पत्नि  होती है,  इससे उसका पतिव्रता धर्म और सतित्व दोनों  नष्ट हो जाते हैं।                        
-Rajeev नारी का कर्तव्य

Ghanshyam Malawat

भारतीय का कर्तव्य

read more
देश सर्वोपरि #NojotoQuote भारतीय का कर्तव्य

Ajit Kumar

मानव का कर्तव्य #विचार

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile