Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भैरवाय नमः Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भैरवाय नमः from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भैरवाय नमः.

    PopularLatestVideo

kailash dangi

ॐ भैरवाय नमः

read more
mute video

vandana,s hobby & crafts

#आज काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव जी का अर्धनारीश्वर रूप में श्रृंगार दर्शन ॐ श्री काल भैरवाय नमः।।#nojoto #

read more
mute video

kailash dangi

ॐ श्री अक्षय भैरवाय नमः चित और मन को स्थिर करने के दो आसान उपाय 1.धार्मिक ग्रथों का निरन्तर अध्ययन और 2. श्वास पर नियंत्रण जय श्री अक्षय

read more
mute video

Vikas Sharma Shivaaya'

सूर्य मंत्र -ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य: भैरव मंत्र -” ॐ कर कलित कपाल कुण्डली दण्ड पाणी तरुण तिमिर व्याल यज्ञोपवीती कर्त्तु समया सपर्या विघ #समाज

read more
सूर्य मंत्र -ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:



भैरव मंत्र -” ॐ कर कलित कपाल कुण्डली दण्ड पाणी तरुण तिमिर व्याल

यज्ञोपवीती कर्त्तु समया सपर्या विघ्न्नविच्छेद हेतवे

जयती बटुक नाथ सिद्धि साधकानाम

ॐ श्री बम् बटुक भैरवाय नमः “



🙏 बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' सूर्य मंत्र -ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:


भैरव मंत्र -” ॐ कर कलित कपाल कुण्डली दण्ड पाणी तरुण तिमिर व्याल

यज्ञोपवीती कर्त्तु समया सपर्या विघ

Vikas Sharma Shivaaya'

ॐ सूर्याय नम: । ” ॐ श्री भैरवाय नमः “ काग के भाग बड़े सनती ! हरि हाथ सौ ले गयो माखन रोटी !! इस दोहे में रसखान जी कहते है कि वह कोआ बहुत भा #समाज

read more
ॐ सूर्याय नम: ।

” ॐ श्री भैरवाय नमः “

काग के भाग बड़े सनती !
हरि हाथ सौ ले गयो माखन रोटी !!

इस दोहे में रसखान जी कहते है कि वह कोआ बहुत भाग्यशाली है जो श्री कृष्ण के हाथो से माखन रोटी छीन कर ले गया ,प्रभु के हाथ से माखन रोटी लेने का सौभाग्य उस कौए का प्राप्त हुआ है !

🙏 बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' ॐ सूर्याय नम: ।

” ॐ श्री भैरवाय नमः “

काग के भाग बड़े सनती !
हरि हाथ सौ ले गयो माखन रोटी !!

इस दोहे में रसखान जी कहते है कि वह कोआ बहुत भा

kailash dangi

ॐ श्री अक्षय भैरवाय नमः हमें सदैव धर्म के मार्ग पर रहना चाहिए । देने वाला भी ईश्वर है और हरणे वाला भी वहीं , जिस प्रकार अनेकानेक स्त्रोंतो स

read more
mute video

Vikas Sharma Shivaaya'

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः । ”ॐ काल भैरवाय नमः “ मन लीनो प्यारे चीते पे छटांक नहीं देत ! यहै कहा पाटी पढ़ी दल को पिछो लेत !! इस दोहे में कव #समाज

read more
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।

”ॐ काल भैरवाय नमः “

मन लीनो प्यारे चीते पे छटांक नहीं देत !
यहै कहा पाटी पढ़ी दल को पिछो लेत !!

इस दोहे में कवि रसखान वर्णन करते है कि अब उसके मन को उनके प्रियतम श्री कृष्ण ने ले लिया है लेकिन बदले में उन्हें कुछ भी नहीं मिला है , आगे रसखान जी कहते है कि श्रीकृष्ण ने भी यही कहाँ है कि पहले अपना सर्वस्व उन्हें सोप दो फिर उसे कुछ मिलेगा !

🙏 बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।

”ॐ काल भैरवाय नमः “

मन लीनो प्यारे चीते पे छटांक नहीं देत !
यहै कहा पाटी पढ़ी दल को पिछो लेत !!

इस दोहे में कव

Divya Joshi

चलो बाकी बातें कल करेंगे सो भी जाओ तुम्हें जल्दी भी तो उठना है।" कहकर दादी ने तृषा को लाइट ऑफ कर सो जाने को कहा।  "तंत्र साधना, शव साधना, श #Fear #roohkarishta #djblogger #eklekhanimeribhi

read more
"तंत्र साधना, शव साधना, श्मशान साधना, भैरवी और तारा जैसी 
सारी साधनाएं जानता हूँ मैं!!! 
समझा महा मूर्ख!!!! अब मेरी शक्तियों को कम 
समझने की गलती की 
तो तुझे खड़ा खड़ा भी भस्म कर सकता हूँ मैं। 
 दुबारा मत पूछना।"

भयानक वेशभूषा और शक्ल वाला अघोरी घनी अंधेरी रात में अमर
 को पकड़ कर श्मशान घाट लेकर जा रहा है। 
आधी रात में सब सोए हैं, और जाग रहा है तो बस श्मशान। 
तेज हवाएं चल रही है, पेड़ों के पत्ते 
कानों में सांय सांय की आवाज़ कर रहे हैं। 
अजीब से जानवरों की आवाज़ें उन पत्तों की 
आवाजों के साथ मिलकर उस रात को 
और डरावना बना रही है। 
अमर उसके साथ साथ उसके पीछे पीछे चला जा रहा है।
 श्मशान घाट में 
जली कुछ चिताओं के अंगारे तक अब तक ठंडे नहीं हुए।

अघोरी अमर को एक ऐसी ही चिता के पास ले गया जो कुछ
 समय पहले 
जलकर भस्म हो चुकी थी। 
उसके अंगारे भी 
अपेक्षाकृत ठंडे हो चुके थे। उसने अमर को वहाँ ले जाकर कुछ
 मंत्र पढ़ते हुए चिता
 के बीचों बीच बैठने का इशारा किया।अमर को बीचो-बीच 
बिठा देने के बाद उसने 

पूर्व दिशा की ओर मुंह करके कहा
"ओम ह्रीं फट"
फिर चारों और घूम कर उसने चारों दिशाओं को 
कीलित करना शुरू किया।
इसके लिए पहले पूर्व में मुँह कर हाथ मे जल ले उसने अपने गुरु का ध्यान किया ।
फिर पश्चिम में मुंह कर "जय बटुक भैरवाय नमः" कहा। 
उत्तर में घूमकर हाथ मे जल लेकर "योगिनी नमो नमः" कहा। 
दक्षिण में घूमकर फिर "ओम फट स्वाहा" कहते हुए वह जोर से चिल्लाया। 
उसके चिल्लाने के बाद जवाब में कुछ चीखें श्मशान में सुनाई देने लगीं।

©Divya Joshi चलो बाकी बातें कल करेंगे सो भी जाओ तुम्हें जल्दी भी तो उठना है।" कहकर दादी ने तृषा को लाइट ऑफ कर सो जाने को कहा। 

"तंत्र साधना, शव साधना, श

Ratankothari

ओम भैरवाय नमो नमः शिद भैरवाय नमो नमः अस्थ्ट भैरवाय नमो नमः भैरो बाबा भेरवा #कविता

read more
mute video

PC.मौर्या

नमो नमः

read more
बस तुम्हारे नाम से चल रही हैं सासे बाबा


वरना हम भी श्मशान में राख बनकर पड़े 

हुए होते

©PC.Mourya नमो नमः
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile