Nojoto: Largest Storytelling Platform
    PopularLatestVideo

Abundance

सोना कितना सोना हैं 🤗🤗 #गोविंदा #Comedy

read more
mute video

Shahana Parveen

लेटता हूँ सोचता हूँ और फिर सो जाता हूँ
मैं अक्सर ऐसे ही तेरे सपनों में खो जाता हूँ #सोचना
#सोना
#सपना
#खोना
#YQ
#YQbaba
#YQdidi

Sumit mishra

#merisoch छोड़ दिया अब रोना धोना सीख लिया अब सोना खोना #Talk

read more
छोड़ दिया अब रोना धोना
सीख लिया अब सोना खोना #Merisoch
छोड़ दिया अब रोना धोना
सीख लिया अब सोना खोना

B4U struggle life

जिसने मोहब्बत की हो ना वही बता सकता है प्यार में कितना रोना होता है और कितना सोना #शायरी

read more
mute video

@RD

#कितना दिलकश सपना है

read more
कितना दिलकश सपना है
शाम को तुमसे मिलना है।

शायद छुट गया है कुछ
चलते चलते रुकना है।

तुमसे मिलकर लगने लगा
कहीं तो कोई अपना है।

एक मदहोशी मेरे दिल में है
तुमको अब खत लिखना है

मौसम है, दस्तूर भी है
पर्वत आज पिघलना है। #कितना दिलकश सपना है

sunita parjapat

#कल्ब है कितना सूना #कविता #nojotovideo

read more
mute video

Nksahu0007writer

ना हमको चांदी न हमको सोना चाहिए
उस दिल में बस हमे एक कोना चाहिए
बेइम्तिहां प्यार करते है तुम्हें आज भी
ये बात तुम्हें यक़ीनन याद होना चाहिए

फिर कभी मिले , या ना मिले राहों पर
ये मौका,पल,लम्हा नही खोना चाहिए

बातें ख़त्म हो उससे पहले ही वादा कर
जाते-जाते एक मुलाक़ात होना चाहिए

©Nksahu0007writer #प्रेम_मंजरी
#मुलाकत
#सोना
#खोना
#कोना
#दिल
#बेइम्तिहाँ
#प्रेमयाद_कुमार_नवीन

Shashi Bhushan Mishra

#कितना कुछ सहना पड़ता है# #कविता

read more
कितना कुछ सहना पड़ता है, 
फिर  भी  चुप रहना पड़ता है,

रिश्तों  की  नाजुक डोरी पर, 
माँझा  भी  मढ़ना  पड़ता  है,

पंछी  सा  तिनकों  से  सुंदर, 
नीड़  नया  गढ़ना  पड़ता  है,

जीवन पथ की पगडण्डी पर, 
मय  कुटुंब  बढ़ना  पड़ता  है,

रहे   तारतम्य    पहिये   में, 
ध्यान  सदा  रखना पड़ता है,

जीवन एक धरोहर प्रभु का,
हृदय  बीच  गहना पड़ता है,

श्वास की माला में मन ही मन, 
तू   ही   तू  कहना  पड़ता  है,

'गुंजन' भवसागर  में  सबको, 
नौका   बन  बहना  पड़ता  है,
  --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
     चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra  #कितना कुछ सहना पड़ता है#

sunita parjapat

कल्ब है कितना सूना #solotraveller #शायरी

read more
कल्ब है  कितना सूना,
जब से तुम विलग हुए।

दिन भी लगते हैं निशा से,
जब से तुम विलग  हुए ।

तलब है तेरी मुझको,
हर -पल हर -पहर

शायद तुम आ जाओ,
यही है आरजू मेरी।

नयनों के अश्रु बह चले,
गहरे समुद्र के बीच,

इन्हें रोकने वाले भी,
शायद तुम ही तो हो

कवयित्री सुनीता प्रजापत कल्ब है कितना सूना

#solotraveller

Singer Prince Rawat

किना सोना

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile