Nojoto: Largest Storytelling Platform

New निळे गगन निळी धरा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about निळे गगन निळी धरा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, निळे गगन निळी धरा.

    PopularLatestVideo
654e2dcbed221b721eabdc1149599bec

Rutik jiddewar (R.J)

"निळी नाती आणि आपली माणसं"

लहान पणीपासून अगदी आतापर्यंत
 नशिबानं जी माणसं मिळाली ती फार जिव्हाळी लागली पण ती कधीच आपल्यासाठी थांबलेली नाही. त्यांच्या नशिबाचा रस्ता सर करता करता आता ती खुप दूर गेलेली आह. पण लहान होतो तेव्हा याची जाणीवच कधी झाली नाही त्यांच्या सोबत दिवस घालवण्यात एवढा रमलो की ते कधीतरी आपल्याला सोडून कुठे तरी दूर निघून जाईल हेही कधी समजलं नाही  कधी  केव्हा ते कधी भेटतात पण आजकाल त्यांच्याकडे सुद्धा वेळ उरलेला नाही सतत जो तो आपापल्या अभ्यासात, कार्यात व्यस्त आहे. पण जे सुख मी त्यांच्या सोबत भोगलं ते कधी विसरलो नाही आणि ते विसरण्याची ईच्छा सुद्धा नाही ती आठवण मरेपर्यंत नक्कीच राहील यात तिळमात्र शंका नाही. पण त्यातून हे समजलं की आज जी माणसं आपल्याबरोबर आहे त्यांच्यासोबत आयुष्य आनंदीत जगत राहायच. 
                                   - ऋतिक लक्ष्मण जिड्डेवार (R.J) निळी नाती आपली माणसं

निळी नाती आपली माणसं

0 Love

13f19cfe0d94f66d929911457fe1d188

Nidhi Srivastav # Shabd Sangeet#

ये धरा पूछे गगन से 
हां मै अकेली बिन तेरे 
पर कभी लगता 'तुम्हें' क्या 
तुम भी अधूरे बिन मेरे ?

तुम हो सरमाया मेरा 
इससे मुझे कब इनकार है 
पर क्या तुम भी ये कह सकोगे
कि 'हां' धरा मेरा आधार है? 

शब्दों में ही तुम कहो 
इसकी कहां दरकार है 
आंखे ही काफी कहने को
कि तुमको  मुझसे प्यार है ।

मैने तो ये शौक पाया
कि सजाऊं जिंदगी 
दामन को अपने छाँव करके 
मै फैलाऊं तेरी ही रोशनी ,
मै खुशी से साथी बनूं
साया बनूं हमदम बनूं
तुम खुदा हो बस ये भरम क्या
मेरे आगे 'तज' (त्याग) सकोगे?? 

... ..........निधि श्रीवास्तव #धरा पूछे गगन से #

#धरा पूछे गगन से #

18 Love

f83371a165188641dbdeadb31e280f54

डॉ.अजय कुमार मिश्र

धरा का प्रत्येक कण गगन को छू लेने की चाहत रखता है;लेकिन ख़ुद के शक्ति पर नही;अपितु हवाओं के दम पर।
ठीक वैसे हीँ जैसे आज 
 प्रत्येक व्यक्ति ऊँचाई और सम्मान पाना चाहता है खुद के कर्म-ज्ञान और शक्ति से नही अपितु;संवैधानिक अधिकारों के दम पर।।

©डॉ.अजय मिश्र धरा-से गगन

#Connection

धरा-से गगन #Connection #विचार

12 Love

250265ca8c3d2676a8ee6a335e0637e0

Jai Bhim

शब्द निळा नाद निळा या जीवनाचा आधार निळा 💙 🙏

शब्द निळा नाद निळा या जीवनाचा आधार निळा 💙 🙏 #समाज

27 Views

71bbe55062fed7386324b54d2a4aa131

Patil Rajendra (8600895707)

निले गगन के तले.....!

निले गगन के तले.....! #nojotovideo

6,263 Views

4a2885e885ac38308713d1753be70bd9

Azaad Pooran Singh Rajawat

"निर्मल निर्मल नील गगन
मंद मंद चले शीतल पवन
उर में उठे काम अगन
मिले धरा से नील गगन।"

©Azaad Pooran Singh Rajawat
  #Wochaand #मिले धरा से नील गगन#

#Wochaand #मिले धरा से नील गगन# #शायरी

99 Views

d5f6e6586860718576f66a86a8a6027f

snehal chandanshive

निळा रंग........

निळा रंग........ #कविता

18,944 Views

59d6e5c900ef91f26aa17802426630a7

Sneh Prem Chand

mother's love
धरा सा धीरज,उड़ान गगन सी

mother's love धरा सा धीरज,उड़ान गगन सी

88 Views

47fb6fe433d18f0197f9858fe672bd23

prachianshu dixit

ऐसी लागि लगन  मै , भी मीरा सी हुई मगन। #लगन /मगन

#लगन /मगन

3 Love

c5d0e96f9e1ec0e66bfe2d03c3c1d271

Shailendra Lunia

मेरा दिल हो गया है तुझ में मगन  ....
जबसे लगी है तेरी इस कदर लगन ....

©Shailendra Lunia #मगन
 #लगन
47b74374ce0b39af0497980a2eea1796

priya khushbu

bharat quotes  धरा तो क्या गगन के देवताओ तक गई होगी।
तेरी पीड़ा स्वयं माँ भारती ने भी सही होगी।।
छुआ होगा जो गोली ने, नमन तुझको किया होगा
हृदय छलनी हुआ होगा वो गोली रो पड़ी होगी।

©priya khushbu धरा तो क्या गगन के देवताओ तक गयी होगी

धरा तो क्या गगन के देवताओ तक गयी होगी #poem

10 Love

37c96861cb6bcf83ea48680eaeb94752

Ritu_Upadhyay

सीरत देखनी हो तो सूरत मत देखो
धरा का पता गगन में नहीं मिलता.!

©Rituu
  सीरत  अर्थात् आंतरिक सुन्दरता
धरा अर्थात् पृथ्वी
गगन अर्थात् आसमान.

सीरत अर्थात् आंतरिक सुन्दरता धरा अर्थात् पृथ्वी गगन अर्थात् आसमान. #जानकारी

707 Views

349d0ec5816d8b094f4565a7a64e2f4a

Puja Kumari

यह धरा, ये हवा, ये गगन, ये पवन सब हैं प्रकृति के ही फूल, इनका एहसास ही है जीवन की खुशबू और जिंदगी का मूल।2021

©Puja Kumari यह धरा, ये हवा, ये गगन, ये पवन सब हैं 

#EarthDay2021

यह धरा, ये हवा, ये गगन, ये पवन सब हैं  #EarthDay2021

5 Love

3766b61812a221c8d14c25009089f9d2

Arjun Virdhani Bheel Booth

वीरधाणी गगन चमके सूरज के प्रकाश से धरा चमके भिलीस्थान टाईगर के सम्मान से गगन चमके सूरज के प्रकाश से धरा चमके  BTS के सम्मान से

गगन चमके सूरज के प्रकाश से धरा चमके BTS के सम्मान से

6 Love

3a7ea523bf3e2dd26330c850c44eaa72

Kanhaiya Lal Kushwaha

कविता : अपने अनुसार बनाना पड़ता है !!

समझे कोई विस्तार नहीं , तब सार बनाना पड़ता है !
जब बदलेगी दुनियां , अपने अनुसार बनाना पड़ता है !!

सुंदर वृक्षों से हरी - भरी , थी धरा तुम्हें मालूम नहीं !
पंछी गाते - मुस्काते थे , अब कहीं भी ऐसी धूम नहीं !!
कुछ करने से पहले , उसका आधार बनाना पड़ता है !
जब बदलेगी दुनियां , अपने अनुसार बनाना पड़ता है !!

शीतल जल था, नदियां पावन , तब मधुर हवा भी गाती थी !
है बने जहां पर भवन , वहां पर फसल कभी लहराती थी !!
रुक जाती है गति नदियों की , तब धार बनाना पड़ता है !
जब बदलेगी दुनियां , अपने अनुसार बनाना पड़ता है !!

जनसंख्या तक तो ठीक,मगर अब जनसंख्या विस्फोट किया !
पहले था मूल्य मगर मुझको , अब जैसे जाली नोट किया !!
तम को कम करके तेजोमय , संसार बनाना पड़ता है !
जब बदलेगी दुनियां , अपने अनुसार बनाना पड़ता है !!

हो गई अति अब रुक जाओ , वरना इतिहास नहीं होगा !
पढ़ जिसे गर्व महसूस करें , कुछ ऐसा खास नहीं होगा !!
खुद को न खुदा समझ पाओ , अवतार बनाना पड़ता है !
जब बदलेगी दुनिया , अपने अनुसार बनाना पड़ता है !! #Earth_Day_2020 
#prathvi
#earthday
धार को प्रमाण यही तुलसी,
जो फरा सो झरा सो बरा सो बताना,,
वसुधैव कुटुंबम्,

#Earth_Day_2020 #prathvi #EarthDay धार को प्रमाण यही तुलसी, जो फरा सो झरा सो बरा सो बताना,, वसुधैव कुटुंबम्, #बात

17 Love

6f196e302ddcbe4ed5639ffd7f36f1e2

Sagar vm Jangid

तेरे कंगन 
मेरे संगन।।

रात मगन
चाँद गगन।
तेरे कंगन
       मेरे संगन।।

चेहरा नगन 
 नयन मिलन।
तेरे कंगन
      मेरे संगन।। तेरे कंगन
मेरे संगन।।

रात मगन
चाँद गगन।
तेरे कंगन
       मेरे संगन।।

तेरे कंगन मेरे संगन।। रात मगन चाँद गगन। तेरे कंगन मेरे संगन।। #करवा_चौथ #sagarvmjangid

6 Love

7698a7d12f6d8b6ceb069507f27eac98

gagan deep

Ve  lmhe hi aksar udaas kr jaate h 
Jinme jindagi ko jeeya jata h 😄😅
                       #गगन# &गगन

&गगन

6 Love

869c1a2c7fc3deda4cd832733df597b4

बादल सिंह 'कलमगार'

देख धरा को तू धार से

#myvoice

देख धरा को तू धार से #myvoice #शायरी

386 Views

5db54b0349a7fc63de334bd64dba89fa

Mujaheed Jamadar

अगर धारा को सागर सा विशाल होना है
तो अपने अस्तित्व को सागर को समर्पित करना होगा

अगर सागर को निर्मल होना है
तो अपने अस्तित्व को समर्पित कर भांप बना होगा

अगर भांप को फिर धरा से मिलना है
तो अपने अस्तिव को समर्पित कर धारा बना होगा

ये पूरा खेल समर्पण का है
अगर मनुष्य को प्रेम का अर्थ समझना है
तो पहले खुद को प्रेम में समर्पित करना होगा #Morning #सागर #समंदर #प्रेम #मनुष्य #समर्पित #धारा #धरा
f142727d7e6e48b5fc59a40fe816e35e

Kamlesh Kandpal

 #नील गगन
6c869878f929872ff3aa04c114f6782d

सुरेश चौधरी

रक्ताभ  गगन  है  गुण्डित  है सिंधु उर्मियाँ
व्यूष उद्भव पर चर्चित है क्यूँ निज तुष्टियाँ रक्ताभ गगन

रक्ताभ गगन

4 Love

2fef0de00b93f7eeb61eab7c57e83e44

Prajapati Radhe

सच्ची मोहब्बत केकरा के चाही 
बतावा लोग

©Prajapati Radhe गगन 

#Flower

गगन #Flower

3 Love

5b61d8c704365e6b3b4b22adb76286ad

Sangeeta Verma

गगन कहे सागर से,सब मेरी ही माया है,
मैं नीला गगन महान,तू गहरा काला साया है,

सब मुझ को छूना चाहे,खोलकर अपनी बाहें,
काल्पनिक पंख फैलाकर, ढूंढते अपनी राहें,

मुझको छूने आते है, बस मेरे ही हो जाते है
तुझमें डूबे तो शून्य,पर अंक मुझी से पाते हैं,

चमक जाते है कितनो की किस्मत के तारे
मुझको छूकर हो जाते हैं, सबके वारे न्यारे,

सुन गगन की बातें और ऊंचाई की प्रशंसा
माना गगन है महान,है गहराई का भी किस्सा

गहरा सागर,गहरी नदिया ,गहरे कुए का पानी,
सबके लिए उपयोगी, गहराई है जीवन दानी,

भावना का बीज सदा से गहराई में उगता है,
सच्चाई का दीपक गहरे,अंतर्मन में जगता है

ऊंचाई में अक्सर आ जाता गुरूर है,
किंतु गहरे सागर में प्रेम भरा सुरूर है,

©Sangeeta Verma
  #गगन #सागर
f20cde7a6b1540023f15981c6ceb20fd

SHI.V.A 369

ए गगन ! दिल हो तो आप जैसा विशाल हो,
छोटा दिल वाला हमे नही बनना है..
तकदीर हो तो खुले आसमान जैसी हो,
तुच्छ छोटे नाले जैसे किसी ओर को बना देना..
ब्यापार भले हि छोटा क्युं ना हो,
पर उसमे बरकत तारो जैसे हो..असंख्य
बस यही कामना है..!!

©Shreehari Adhikari369
  #ए गगन!

47 Views

b0bcb4004baa93c0533ff4755ea256a3

Dinesh Kumar

रात गगन मस्त मगन बादलों से घिरा हुआ था
एक तारा टकटकी लगाए मुझको देख रहा था

कभी बादलों के पीछे छुपकर हँसता था
कभी पर्दे से निकलकर मुझको घूरता था

एकांत में रहकर भी मुझ तक रोशनी भेज रहा था
मेरे ध्यान को अपनी ओर खींच कर देख रहा था

मेरे अंतर्मन से कह रहा था पागल है तू
धरती पर भटके हुए विचारों का बादल है तू

मैं दूर आसमान में रहकर भी तेरी इच्छाओं का सागर हूँ
तुझसे रोज लिपटने वाली और बिछड़ने वाली चादर हूँ

रात गगन मैं भी अकेला रात गगन में तू भी अकेला
नसीब देखो अपना दोनों को फिर एक साथ धकेला

तू माटी का पिण्ड है मैं प्रकाश का जलता पुंज
तेरा और मेरा दोनों का जीवन भी है जग में कुंज

तेरे रात के सपनों का गवाह बनूँगा ना डर
दुनिया की छोटी छोटी बातों से तू ना मर

सबके जीवन कर्म को कायनात का रक्षक देख रहा है
धैर्य रख तेरी मेरी बात को एक दूजे तक भेज रहा है रात गगन मस्त मगन #Nojoto #nojotohindi #nojotopoetry #Poetry #hindipoetry #tmasweb #poems 
#Night #Poet 
#Star

रात गगन मस्त मगन #nojotohindi #nojotopoetry #Poetry #hindipoetry #tmasweb #poems #Night #Poet #Star

9 Love

c38fdf076914a7404d9ec3485064b49c

Avinasha

इस जिस्म रूपी घोसले में एक परिंदा हूँ।
मैं तो उस खुले गगन का बाशिंदा हूँ।

मैंने खुद ही इस घोसले को  अपना ठिकाना मान लिया।
और खुद ही अपने परों को फड़फड़ाना छोड़ दिया।

अब सोचता हूँ , काश' कोई होता जो मेरे परों को ताकत देता।
पा जाता मैं अपनी उड़ान कोई तो राहत देता।

स्वार्थ और मोह में खुद को कैद कर लिया।
मजबूरी और लाचारी का उसे नाम दे दिया। #पंख# परिंदा# गगन

पंख# परिंदा# गगन

0 Love

259d9d3269b186062a5a5514ee4ef506

Surinder Kumari

नील गगन

इस नील गगन के तले
चल रही है जिंदगी
दिल कहे न भटक अब
कर ले बन्दे तू बंदगी

©Surinder Kumari
  #Exploration # नील गगन

#Exploration # नील गगन #विचार

1,935 Views

a75bd469cada4a4971922a3346396825

Sheel Sahab

लोग दूर गगन के चांद को 

देखते रहे... और मैं.. 

उनकी जुल्फों की छांव में,

उनके चेहरे को निहारता रहा.. #गगन का चाँद

#गगन का चाँद

82 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile