Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जिनको जगत विजेता समझा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जिनको जगत विजेता समझा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जिनको जगत विजेता समझा.

    PopularLatestVideo

Nazir Hussain

वो जिनको आबरू समझा किये हमें बेआबरू करके ही चल दी..

read more
 वो जिनको आबरू समझा किये
हमें बेआबरू करके ही चल दी..

Devil

#जिनको हमने अपने हाथों की लकीर समझा #Broken #Broken💔Heart #SAD #शायरी #Broken💔Heart

read more
जिनको हमने अपने हाथों की लकीर समझा 
वो हाथों से मेरे रेत सा फिसलता रह गया

वो करती रही हमसे खिलवाड़ मोहब्बत की
मैं सदगी पे उनके मरता रह गया

वो निभाती रही गैरो से यारियां 
मैं यारो को गैर बनाता रह गया

मैं करता रहा एतवार उन पे उमर भर
मैं उमर भर दिल पे चोट खाता रह गया

और अंजाम तो मुझे पता था अपनी मोहब्बत का 
फिर भी मैं मोहब्बत से मोहब्बत निभाता रह गया

©Devil #जिनको हमने अपने हाथों की लकीर समझा 

#Broken #Broken💔Heart #SAD

Anukaran

जिनको #कविता

read more
जिनको बदलना था बदल गए,
जिनको साथ चलना था,
वही सिर्फ साथ निभाते गए,
माना कि दुनिया मतलबी है,
पर कुछ रिश्ते सच्चे दिल से हम निभाते गये।

©Anukaran जिनको

Parasram Arora

समझा तो ये समझा

read more
समझा तो ये समझा
जाना  तो ये  जाना
हर वीराना एक बस्ती है
हर बस्ती एक वीराना है

©Parasram Arora समझा तो ये समझा

विशाल सिंह जाट गोरा

फ़िल्मी जगत

read more
वो रोज अपना दुपट्टा सुखाने के बहाने बालकनी पर आती थी,
बस उनको प्यार होने ही वाला था हमसे पर " पर बाबु भाई और बोले ये मेरी खोली के आगे है इधर दुपट्टा नहीं सुखाने का -' क्या '।। फ़िल्मी जगत

Sneh Prem Chand

जगत चेतना

read more
mute video

Unfinished journey of life

शायरी जगत #Shayari #nojotophoto

read more
 शायरी जगत

Unfinished journey of life

शायरी जगत #Shayari #nojotophoto

read more
 शायरी जगत

विशाल सिंह जाट गोरा

फ़िल्मी जगत

read more
सनी पाजी: जज साहब आप तारीख पर तारीख़ देते जा रहे हैं
और इसकी भैस मेरा पूरा चारा खा गयी।
आपको याद है-पिछली तारीख को चड्डा साहब ने अपनी भैस को बांधने को कहा था
अब अगर इसकी भैस मेरे खेत में आयी तो कसम है गया गंगा मैया की इनके घर में घुश कर इनकी सारी भैसो को निकाल ले जाऊंगा। फ़िल्मी जगत

NG India

जगत असार ।

read more
जाँच कर लखना जगत असार ।।टेर।।
बिन गृहस्थ कस जग जाँचोगे । यह हैं कसौटी भार ।।
मीठे  संगी  बहुत  बनेंगे । अन्तर  ज़हर  अपार (1)
हाड़ पे मांस  गाँठ में पैसा । सभी करेंगे प्यार ।।
दोनों रहे  न  संग में तेरे । सब गह लेंगे किनार (2)
बड़े बतावें  ऊँचे  बैठावें । वाह  वाह  करे  पुकार ।।
जब स्वारथ की झलक मिटेगी । कहेंगे सब बेकार (3)
समय के सतगुरू को खोजो । कर लेना चरण आधार ।।
वे   होंगे   निःस्वार्थ   साथी । नेह   निभावन   हार (4)
राधास्वामी नाम के जाप में लगजा । अन्तर रखना  प्यार ।
वे  ही  है  इक  सच्चे  साथी । करेंगे  बेड़ा  पार (5)
                         *राधास्वामी*                       

राधास्वामी प्रीति बानी 2 -125 जगत असार ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile