Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आयशा सिंह Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आयशा सिंह from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आयशा सिंह.

    PopularLatestVideo

Neha Bhargava (karishma)

#आयशा

read more
जीना था, आगे बढ़ना था.
इन मुश्किलों से यू न डरना था..
जज़्बात जो ना समझ पाया..
आखिर क्यों..
उसके लिए जिन्दगी को दांव पर लगाया
माना मुश्किल तेरी बड़ी थी
पर इतना भी क्यों तू डरी थी
एक तरफा इश्क में..
अपनो के साथ तो खड़ी थी
ये नही कहती,तू गलत थी
मानती हूं, मौत..तेरे लिए जीवन से सरल थी
जिसके लिए तेरे आंसू की कीमत ना थी
उसके लिए तेरे दिल में इतनी तड़प थी..
एक बार आगे बडकर तो देखती
जिंदगी से लड़कर तो देखती
अपनी के लिए जीकर तो देखती
मौत.. मुश्किलों का हल नहीं होता
चले जाते हैं हम तो छोड़कर
मगर मां बाप का गम कम नहीं होता
जिंदगी की सूरत एक नहीं होती
हर शक्श की नियत नेक नहीं होती..

©Neha Bhargava (karishma) #आयशा

nensi gangele

#आयशा sucide case nojoto poetry #justice or आयशा #standAlone

read more
छोटी सी ज़िन्दगी में बड़े से ख़्वाब थे मेरे 
लड़की कमज़ोर नहीं , मज़बूत थी में 

बस ज़रा सी मेरी ही गलती थी , हद से 
ज्यादा अहमियत मैने ही उसे दे कर रखी थी

अपने सपनों को सब्र देकर, उसके सपनों
को अपनी आंखों से देखने की चाह थी मेरी,

में कमज़ोर नहीं थी , पर कदम से कदम मिलाकर 
चलने की कसमें वादे निभा रहीं थीं 

जज़्बात मेरे सस्ते नहीं थे, पर रिश्तों की अहमियत 
मेरे लिए आस्था थी, पर शायद उस इंसान पर जज़्बात 

लुटा दिए थे,जो इसके काबिल नहीं था ,
कहना चाहा था, रहनुमा जिसे वहीं मेरा गुनहगार था

औरत को कमज़ोर कहने वाला, वह खुद छोटी
सोच का गुलाम था,पर अपमान की झंकार मेरे कानो में थी
बार बार अस्तित्व पर पड़ी चोट ने मुझे तोड़ दिया 
जिंदगी मेरी बदतर अपनो ने की थी, सिसकियां भी

मेरी मेरे कानों में शोर सी थी , हा मैने अपनी ज़िंदगी
की ज्योति साबरमती में बुझादी, हार चुकी हूं अब ,

जाते जाते इक बात जरूर कहुगी , प्यार दो तरफा कर
लेना इक तरफा कभी नहीं ,ताकि फिर कोई आयशा 

अपने ही हाथों ,अपनी ही ज्योति बुझाने की मजबूर ना हो

©nensi gangele #आयशा sucide case
#nojoto poetry
#justice or आयशा

#standAlone

Varsha

आयशा थी वों #आयशा #justis_for_aaysha #Stop dowry system #SpeakOutLoud #nojotohindi #justice #EmotiveTalks

read more
mute video

Bhim Singh

रघुबीर सिंह रघुबीर सिंह रघुबीर सिंह #alone #शायरी

read more
मुसलसल हम,गैरों पर नजरें रखते रहे ।
क्या मालूम था इस साजिश में तुम भी शामिल हो।

कर देता कोई हवा-ख्वाह खबर हमें 
तो तेरे रंज के हम शिकार न होते ।

©Bhim Singh रघुबीर सिंह 

रघुबीर सिंह 

रघुबीर सिंह 

#alone

सुसि ग़ाफ़िल

आयशा पर लिखी है कुछ पंक्तियां जिसने अभी आत्महत्या की है साबरमती नदी में!

read more
मुस्कुराता दर्द और भोली सी लड़की , 
उफान खाती नदी की शांत धारा बन गई! 

वो आयशा अब हवा बन गई , 
जालिम जमाने की नजरें गवाह बन गई! 

दुआएं क्या कि उसने खुदा से, 
जन्म जन्म के लिए जुदा करदे इंसानों से ! 

मोहब्बत के उसूलों पर सवाल कर गई , 
इस जमाने के खेल की शिकायत खुदा से कर गई! 

सब कुछ तो अच्छा था यहां , 
एक तरफा मोहब्बत उसको घायल कर गई! 

आंसू की बहती धारा और मोन की चीखें, 
साबरमती मां के  आंचल  में  पवित्र हो गई!  आयशा पर लिखी है कुछ पंक्तियां 
जिसने अभी आत्महत्या की है 
साबरमती नदी में!

Dadaso v Bankar

 #सिंह

सिंह

#सिंह

read more
सारे रिश्ते निभाते निभाते मैं ये ही भूल गया कि मेरा
मुझसे क्या रिश्ता है?

©सिंह #सिंह

सिंह

#सिंह

read more
कैसे लिख दूँ की क्या है तू मेरे लिए
लफ्जों में तेरी अहमियत बताना अब नामुमकिन सा लगता है ।

'सिंह' #सिंह

Krishna rajpurohit

मनोज सिंह राजपुरोहित मनोज सिंह र

read more
mute video

#suman singh rajpoot

सुमन सिंह राजपूत सुमन सिंह राजपूत #सस्पेंस

read more
पानी रास्ता खुद बना लेता है 
कभी रोक कर देखना 
चिड़िया अपना घोसला खुद बना लेती है 
कभी आजाद कर देखना 
मजदूर कभी भिखारी नहीं होता है 
काम छोड़वाकर देखना 
जिसका इरादा दृढ हो 
भूलकर भी मत छेड़ना

©Suman singh Rajpoot सुमन सिंह राजपूत 

सुमन सिंह राजपूत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile