Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हिंडोले Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हिंडोले from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हिंडोले.

    PopularLatestVideo

रघुराम

हिंडोले #शायरी

read more
रूठ कर अब आप से कहॉ जाएॅगे।
तेरी ही नजरो मे खो जाएॅगे।।
लूटा है चैन दिल का तू ने।
जाम ए मोहब्बत पिए जाएॅगे।।
नक्हल से तेरे मदहोश है हम।
इज्तिराब फिर भी सहते जाएॅगे।।
खफा होने से तुम्हारे कभी भी।
वफा पर वफा हम निभाते जाएॅगे।।
मुहब्बत ए अंजाम मुकम्मल को तेरे।
उम्मीद मे हम जीते ही जाएॅगे।।
मुंतजिर रहा हूॅ,मुंतजिर ही रहूॅगा।
ख्वाबो के हिंडोले सजाते जाएॅगे।।

©Deoprakash Arya हिंडोले

Divya Joshi

प्रकृति की गोद मे, कभी रहते थे सुकून से, जब टूट जाते थकन से, वो हरी घास प्यार से बुला कर, थपकी दे सुलाया करती थी। कई बार दादी की नर्म गोद #Nature #NatureLove #responsibility #कविता #Naturehurts #AdhureVakya #pandemichealer

read more
प्रकृति की गोद में           प्रकृति की गोद मे, 
कभी रहते थे सुकून से,
जब टूट जाते थकन से,

वो हरी घास प्यार से बुला कर,
थपकी दे सुलाया करती थी।
कई बार दादी की नर्म गोद सा,
एहसास दिलाया करती थी।

पंखा झलते थे वृक्ष पितामह जैसे,
कुहुकिनियाँ(कोयलें) गीत सुना,
माँ की लोरी सी सहलाया करती थीं।

पापा की मजबूत बाहों ने धरा होता 
अम्बिया के वृक्ष का हाथ,
उस हिंडोले पर झूल
मैं खूब इतराया करती थी।

उड़ती धूल जब आंखों में आती,
भाई बहनों की मीठी
नोक-झोंक सी सताया करती थी।
आंखें मीठी नींद खुद में भरकर, 
फिर सपनों की नगरी ले जाया करती थीं।

अब तो सूखे तृण हैं नरम घास की जगह 
वृक्ष हमने छोड़े नही, 
कुहूकिनी रूठ कर जाने 
किस देस में डेरा डाल बैठी हैं।
धूल और तिनके 
नोक झोंक के लिए रस्ता ताकते है
और हम मजबूरन बस 
खिड़कियों से बाहर झांकते है।
22मई2021

©Divya Joshi प्रकृति की गोद मे, 
कभी रहते थे सुकून से,
जब टूट जाते थकन से,

वो हरी घास प्यार से बुला कर,
थपकी दे सुलाया करती थी।
कई बार दादी की नर्म गोद
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile