Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उजाड़ दिया घर बेटे का Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उजाड़ दिया घर बेटे का from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उजाड़ दिया घर बेटे का.

    PopularLatestVideo

M S GUPTA

प्यार का घर उजाड़ कर रखा था #Quote

read more
जिस चाँद को सिने के दिल में सजा कर रखा था, 
जिनको आॅखो कि अपनी नमी बना कर रखा था, 
आज उसने मेरे प्यार का घर उजाड़ कर रखा था, प्यार का घर उजाड़ कर रखा था

chandan tripathi

घर का बड़े बेटे की कहानी

read more
मैं घर का बड़ा बेटा हूँ बहुत ज्यादा डरा और थोड़ा सा जिमेदार हूँ 
मैं भी औरों की तरह रहना चाहता हूँ पर जिमेदारी से डरता हूँ 
मैं भी उड़ना चाहता हूँ पर ऊंची उडान से डरता हूँ 
मैं भी बेपरवाह जीना चाहता हूँ पर छोटी बहनों परवाह भी करता हूँ 
मैं घर का बड़ा बेटा हूँ बहुत ज्यादा डरा और थोड़ा सा जिमेदार हूँ घर का बड़े बेटे की कहानी

Jyoti Soni ★★★ (Jeyou )

घर का बड़ा बेटा

read more
"घर का बड़ा बेटा"



कठिन परिस्थितियों में भी जो हिम्मत न हारे ओर अपने परिवार को साथ लेकर चले 
वो घर का बड़ा बेटा है मेरी माँ ,
देखा है मेने अपनी माँ के रूप में घर का बड़ा बेटा 
बड़ी स्वाभिमानी है वो ओर उनका परिवार अभिमान है उनका ,
जुठ बर्दाश्त नही करती है कभी आज इसी लिए में उनकी परछाई कहलाती हु ,
अपनो में बैठे अपनो से जुठ तो नही बोला पर सच को भी दबाया है उन्होंने ,
सच्चाई बहुत ही कड़वी होती है जानती है वो , 
खोना नही चाहती किसी अपने को 
सब्र पर विस्वास करने वाली ओर खुद पर अटूट विस्वास रखने वाली 
खुद के लिए मेहनत नही करती वो 
अपनो के लिए मेहनत करती है 
इसी लिए वो घर का बड़ा बेटा कहलाती है

हाँ

मेने देखा है अपनी माँ को घर के बड़े बेटे के रूप में १११११११☺️ घर का बड़ा बेटा

Suman Simi

# घर का बड़ा बेटा #विचार

read more
घर का बड़ा बेटा अक्सर बेवकूफ होता है सबका भला करते-करते अपना सब कुछ गवा बैठता है अपनी चाहतें अपनी ख्वाहिशे सब कुछ

©Suman Simi # घर का बड़ा बेटा

3 Little Hearts

जो तकिये के बिना कहीं भी सोने से कतराते थे,
आकर कोई देखे तो, वो कहीं भी अब सो जाते हैं,
खाने में सौ नखरे वाले, अब कुछ भी खा लेते हैं,
अपने रूम में किसी को भी नहीं आने देने वाले,
अब एक बिस्तर पर सबके साथ एडजस्ट हो जाते हैं,
बेटे भी घर छोड़ जाते हैं।

घर को मिस करते हैं, लेकिन, कहते हैं "बिल्कुल ठीक हूँ"
सौ-सौ ख्वाहिश रखने वाले, अब कहते हैं "कुछ नहीं चाहिए"
पैसे कमाने की जरूरत में, वो घर से अजनबी बन जाते हैं
बेटेे भी घर छोड़ जाते हैं।

बना बनाया खाने वाले, अब वो खाना खुद बनाते हैं,
माँ, बहन, बीवी का बनाया अब वो कहाँ खा पाते हैं,
कभी थके-हारे भूखे भी सो जाते हैं,
बेटे भी घर छोड़ जाते है।

मोहल्ले की गलियां, जाने-पहचाने रास्ते,
जहाँ दौड़ा करते थे अपनों के वास्ते,
माँ बाप यार दोस्त सब पीछे छूट जाते हैं,
तन्हाई में करके याद, लड़के भी आँसू बहाते हैं,
बेटेे भी घर छोड़ जाते हैं।

नई नवेली दुल्हन, जान से प्यारे भाई-बहन
छोटे-छोटे बच्चे, चाचा-चाची, खाला-फूफ़ी,
सब छुड़ा देती है साहब, ये रोटी, कमाई और पढ़ाई,
मत पूछो इनका दर्द वो कैसे छुपाते हैं,
बेटियाँ ही नही साहब, बेटे भी घर छोड़ जाते हैं।

©Vishnuuu X #बेटे #घर

Sumit Kumar

घर का अकेला बेटा हूँ.. #ज़िन्दगी

read more
आँसूओ को रोके आज फिर

चुपचाप बिस्तर पर लेटा हूँ,

सबको संभालने वाला मैं

घर का अकेला बेटा हूँ..

©Sumit Kumar घर का अकेला बेटा हूँ..
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile