Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वयानुरूप प्रवेश Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वयानुरूप प्रवेश from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वयानुरूप प्रवेश.

    PopularLatestVideo

praveen prakash

प्रवीण प्रकाश #कविता

read more
अतीत की बातें 

न जाने वो दिन कैसे होंगे 
मोबाईल के बिन जब रहते होंगे 
कैसै  देते होंगे अपनी खबर 
जब रहते होंगे वीरान शहर 
सुबह डाकिये को चिट्ठी दिया तो 
देता होगा दोपहर 
न जाने वो दिन कैसे होंगे 
जब रहते होंगे घर से बाहर 
साधनो की भी कमी होगी पर 
कम न होगा लोगों में प्यार 
सीधे साधे लोग होंगे और 
अद्भुत होगा उनका व्यवहार 
कम होती होगी दुनिया दारी 
और सीमित होंगे सबके यार 
दो वक्त की रोटी भी नहीं तो 
देते होंगे सबको प्यार 
आनाजो की भी कमी होगी पर 
व्वहारिक होगा सभ्य समाज 
उधारी का भी नियम होगा तो 
नहीं लेते होंगे अपनो से ब्याज 
उन दिनों की मैं कल्पना करू तो 
दुःख होता है सबको आज 
न जाने वो दिन कैसे होंगे 
जब प्यार से गले लगाते होंगे 
न करते होंगे हिन्दू मुस्लिम 
न होता होगा जातिवाद 
भाईचारे से रहते होंगे सब 
ना होता होगा कोई विवाद 
न जाने वो दिन कैसे होंगे 
जब होता होगा सीमित अखबार 
खबरों की भी कमी होगी पर 
न देते होंगे झूठी समाचार 
जनमत की भी कमी होगीपर 
सच्चे होंगे पत्रकार 
पता परिचय कम होगा पर 
आपस मे होगा प्रेम व्यवहार 
न जाने वो दिन कैसे होंगे 
जब मिलते होंगे सबके विचार 
                                                  ✍प्रवीण प्रकाश प्रवीण प्रकाश

Advocate P P Maurya

प्रेम प्रकाश मौर्य (एडवोकेट) #nojotophoto

read more
 प्रेम प्रकाश मौर्य (एडवोकेट)

Ganesh Shinde

एक प्रवास...
तुझ्यासवे झाला पूर्ण,
'तुम्ही' पासून 'तू' पर्यंतचा... 
सुरवात होईल,
एक दिवस प्रवासाला,
'तू' पासून 'अहो' पर्यंतच्या... 😍 #love #life #प्रेम #प्रवास

Ek villain

#कारोबारी परिवेश निर्माण के साथ बढ़ता उत्तर प्रदेश #Nofear #Society

read more
किसी भी राज्य की प्रगति इस देश से प्रभावित होती है कि राज्य के पास कितने पोटेशियम प्राकृतिक भौतिक अरमानी संपदा है और लीडरशिप का वजन व उसके प्रबंधन क्षमता कितनी है अगर हम उत्तर प्रदेश की बात करें तो 2017 से पहले के लगभग तीन दशक में रणजी किस तरह से आर्थिक अर्थव्यवस्था के वितरण में कुशलता दक्षता और प्रेरणा देने की परीक्षा दसवीं का बेहद कमी आ रही है कोई नाम होगा कि आज वैश्वीकरण ने विकास का नया मॉडल दिया है जिससे ट्रिकल डाउन विकास को नीचे तक पहुंचाने का सबसे बेहतर उपकरण करारा दिया गया है लेकिन हुआ क्या बाटम ऑपरेटेड तक विकास तक पहुंचा नहीं जी बीच में ही और केस कर लिया गया फिर समर सकता कहां से आती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जेल जनधन आधार मोबाइल मॉडल ने सरकार की सब्सिडी की लोकेश को रोक दिया डीबीजीटी एनी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की व्यवस्था ने सीधे उस ही लाभ पहुंचाया जो जिस का हकदार था परिणाम स्वरूप गार्डन ऑफ़ ग्रामीण नई शक्ति हासिल करने लगा उत्तर प्रदेश के पास प्रदेश के पास एक बड़ा बाजार और कौशल मानव पूंजी है वर्ष 2017 के बाद प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचा और संपर्क कानून एवं व्यवस्था निवेश आकर्षण तथा कारोबारी परिवेश के निर्माण की दिशा में आप बहुत कदम उठाए

©Ek villain #कारोबारी परिवेश निर्माण के साथ बढ़ता उत्तर प्रदेश
#Nofear

Sanjeev Singh Sagar

अब कौन प्रेम का प्रकाश जलाएगा #कविता

read more
mute video

Shubham々1999

City तुम चहरे की बात करते हो,
.
. 
मुझे तो उसके शहर से भी प्यार है...

.
. #Her, #love #प्रेम 
#प्रवाह 
❣️

#City

Geeta Sharma pranay

मन-प्रवेश #कविता

read more
"मन-प्रवेश "
=============
थामा था जब उसने
हाथ को मेरे,,, 
और 
ले गया था,,,,, 
जो मुझे अपने प्यार 
के अहसास में,,,,,,,,,,, 
हो गया था मेरा 
उसी दिन उसकी 
जिंदगी में प्रवेश......... 
प्यार, मान, सम्मान 
ये सब कुछ उसी के 
प्यार ने सिखाया,, 
उसी ने रिश्तों को 
निभाना सिखाया,,,,,, 
बस! वास्तविकता  में वही 
था मेरा उसके मन के
द्वार पर मेरा 
"मन-प्रवेश "
स्वागत, सत्कार सब कुछ
उसकी नजरों से प्रारंभ 
होकर उसकी चरणों 
की रज तक था,, |
                         गीता शर्मा 'प्रणय' मन-प्रवेश

Parasram Arora

ग्रह प्रवेश #कविता

read more
जबसे  मेरी मौन कुटिया मे
तुम्हारा ग्रह प्रवेश हुआ है 
मेरी  प्रतिक्षित घड़ियों के विषाद
का भी  आज समापन हुआ है 
उत्सुकता  अकुलाहट  के अति भार से
जीवन मेरा धन्य हुआ है 
तुम्हारे मधु ताप के स्पर्शो से
मौन जीवव मेरा मुखरित हुआहै 
असमजस  मे विचलित   थीं ज़ो उद्वेलित साँसे. मेरी 
तुम्हारा सानिध्य पाकर  उनकी लय मे भी संतुलन कायम हुआ है

©Parasram Arora ग्रह प्रवेश

Geeta Sharma pranay

गृह प्रवेश

read more
"गृह-प्रवेश "
===========
गृह प्रवेश था
आज उसके घर में मेरा |
 मेरी ही नजर में थे अनजान
 स्वागत था ,सत्कार था |
पर !बहू के रूप में नहीं ,
मेहमान के रूप में 
या सच्चा ग्रह प्रवेश तो वह था,
 जो वह मेरा हाथ थाम कर 
मुझे अपने प्यार की दुनिया में ले गया था |
पर तभी तो वह अनजान न 
होकर मेरी आंखों का अरमान बन गया |
 शायद वह ऐसा अरमान था 
जो मेरी जिंदगी को सँवार देता 
जो कहीं जाकर भी हमारा
 'प्रणय'
तो हो जाता,,,,,,|
           गीता शर्मा 'प्रणय' गृह प्रवेश

Pravesh Goutam

प्रवेश #PacifyingWords #शायरी

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile