Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कहानियां ना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कहानियां ना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    PopularLatestVideo

Vandana

कभी-कभी हम रह जाते हैं बस खुद के साथ खुद का साथ होना भी बहुत खूब लगता है,,, ना किसी को कोई शिक़ायत,,,ना किसी से शिकायत,, ना कोई रवायत ना फर #Happiness #selflove #alone_soul #enjoyeverymoment

read more
कभी-कभी सब खत्म हो जाता है
ना पाने की इच्छा ना खोने का गम, कभी-कभी हम रह जाते हैं बस खुद के साथ
खुद का साथ होना भी बहुत खूब लगता है,,,

ना किसी को कोई शिक़ायत,,,ना किसी से शिकायत,,
ना कोई रवायत ना फर

Harshita Dawar

#daughterlove #Aurat #maa #MyThoughts #bestfriend #yqdidi #yqbaba Written by Harshita ✍️✍️ #jazzbaat बेटी तू बड़ी ना होना। बेटी तू बस बड़ी

read more
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
 बेटी तू बड़ी ना होना।
बेटी तू बस बड़ी ना होना।
मां का फ़र्ज़ मेरा है।
तू बस बड़ी ना होना।
मेरे दिल के टुकड़ा बन कर ही रहना।
बेटी तू बड़ी ना होना।
दुनियां के लिए मैं ही काफ़ी हूं।
बचपन के खेल तू खेलती रहना।
बेटी तू बस बड़ी ना होना।
अग्ली उठाने वालो की हथेलियों मरोड़ दूं मैं।
नज़रे दिखाने वालों की नज़रों से गिरा दुंगी।
बेटी तू बस बड़ी ना होना।
ज़िन्दगी की खुशियों को खुलते जी ले ।
किरदार मैं निभाउंगी ।तुझे खुद को जीने दुंगी।
तेरी मुस्कान को होंठों से गायब ना करना।
बेटी तू बस बड़ी ना होना।
दुनियां के लिए जीना ना छोड़ना।
रिश्तों के बंधन में मज़बूर ना होना। 
बेटी तू बस बड़ी ना होना।
मज़बूर होकर कभी ना जीना।
किस्से कहानियां ना बन कर रहना।
खुद की पहचान ।खुद की भूमिका निभाते रहना।
जज़्बांते हर्षिता की भूमिका निभाना।
बेटी तू बस बड़ी ना होना।
मेरी आंखो का तारा रहना।
मेरी छोटी सी गुड़िया रहना।
बेटी तू बस बड़ी ना होना।
बेटी तू बस बड़ी ना होना।
     #daughterlove #aurat #maa #mythoughts #bestfriend #yqdidi #yqbaba 
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
 बेटी तू बड़ी ना होना।
बेटी तू बस बड़ी

JALAJ KUMAR RATHOUR

सुनो यार कॉमरेड, आज जब अपने अपने राम ,कवि कुमार विश्वास का कार्यक्रम सुना तो सोच में पड़ गया।सच में यार हमें बचपन से बरगलाया गया है।हमें राध #freebird #जलज

read more
सुनो यार कॉमरेड,
आज जब अपने अपने राम ,कवि कुमार विश्वास का कार्यक्रम सुना तो सोच में पड़ गया।सच में यार हमें बचपन से बरगलाया गया है।हमें राधा और कान्हा की,प्रभु राम और मां सीता की मर्यादित प्रेम कहानियां ना सुनाकर। हमें सुनाई गई।रोमियो और जूलियट की,लैला और मजनू की प्रेम कहानियां। जिसमे समाज,परिवार और अपनो को छोड़ ,एक बेतुकी जीवन की रूपरेखा तैयार की गई है।सच बताऊं यार मुझे अच्छा लगता है कि हमारे प्रेम के मार्ग दर्शक ,प्रेम के मानक ,गोकुल के कृष्ण है।तभी तो हमारे हर फैसले में समाज और परिवार पहले आता है।पता नहीं क्यूं नहीं समझ पाती ये युवा पीढी कि प्रेम की सीढी चढ़ना आसान है।लेकिन उस सीढी पर टिके रहना कठिन है।कुछ अनपढ़ और मूर्ख लोग प्रश्न करते हैं कि राम ने तो अपनी पत्नी को किसी गैर के कहने पर छोड़ दिया था।सच बताऊं यार अगर प्रभु राम को,सीता मां को छोड़ना ही होता तो वो उनके लिए लंका क्यूं जाते।क्यूं वो अपने भाई की जान खतरे में डालते।सत्य तो ये था कि प्रभु राम को ,मां सीता से बेहद प्रेम था।इसी प्रेम के लिए वो भटके थे सिर्फ अपनी सीता के लिए जंगल जंगल।भटकता मैं भी हूं तुम्हारे लिए।उम्मीद है तुम एक दिन जरूर मिलोगी मुझे।बस इतनी गुजारिश है ईश्वर से कि जब तुम मुझे मिलो तो उस वक़्त मेरे हृदय में तुम्हे पाने के यही इच्छा हो ,जो आज है।
...#जलज कुमार राठौर

©JALAJ KUMAR RATHOUR सुनो यार कॉमरेड,
आज जब अपने अपने राम ,कवि कुमार विश्वास का कार्यक्रम सुना तो सोच में पड़ गया।सच में यार हमें बचपन से बरगलाया गया है।हमें राध

Harshita Dawar

#RESPECT #Women #Aurat #yqbaba #yqdidi #yqquotes Dedicated to hardwork Written by Harshita ✍️✍️ #jazzbaat जिसके आंसू की बूंद भी निछावर कर द

read more
Dedicated to hardwork
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
जिसके आंसू की बूंद भी निछावर कर दी 
किताबे के सहारे ज़िन्दगी नासाज़ तकलीफों 
में कुर्बान कर दी 
 #respect #women #aurat #yqbaba #yqdidi #yqquotes 
Dedicated to hardwork
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
जिसके आंसू की बूंद भी निछावर कर द

Alankrita Shah

जब सब विरान पड़ा था,
वो खुद मे लिए आग खड़ा था।
हा वो पलास का पेड़
जाने कितनो को प्रेरित करता,
कल जब मै अन्नत निराशाओं को समेटे  घर कि ओर चली  तो रस्ते मे तुम्हे देखा
असख्य सम्भावनाएं लिए हुए
अटल , अडिग,
जहां दूर दूर तक सब शून्य था ,
तुम सृजन का अवतार लिए खड़े थे
सफर मे आते जाते जाने कितनो के सपनो को तुमने पुनजीर्वित किया होगा, उनमे से एक मै भी हूं।

परिस्थितियां केवल परीक्षा मात्र हैं
सम्भावनाओं का सृजन तुम्हें ही करना है।
-अलंकृता

©Alankrita Shah #कहानियां
#ख़ूबसूरत 
#कहानियाँ 
#ज़िन्दगी 
#safarnama

Viku

कहानियाँ📙 #L प्रेरक कहानियां

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile