Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दिया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दिया.

Related Stories

    PopularLatestVideo

RAJAL THAKKAR

mute video

Author Harsh Ranjan

दिया जलता है। #दियाजलताहै #yqbaba #yqdidi

read more
हवा चल रही है
दिया जलता है
अँधेरे सी बरसती
मौत की कोख में
अरमान नयी जिंदगी सा
पलता है।
एक सूर्य का अभाव
मेरे हर दिन को
खलता है
जिनसे भी पूछा 
उन्होंने बस यही कहा
ठोकरों से बचने के लिए
दिया पर्याप्त है,
इतना प्रकाश भी चलता है।
गर्व है दिए को, वो जलता है,
देख रहा हूँ
अँधेरा हाथ मलता है।
 दिया जलता है।  #दियाजलताहै #yqbaba #yqdidi

Durgesh Dixit

तुझ तक पहुंच ही जायेगी रोशनी इसकी
एक दिया तेरे नाम का जलाया है मेंने  #राधाकादीवाना #कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़_शायरी #दिया #दिया_तुम_हम_बाती #तेरेनामका

Author Harsh Ranjan

दिया जलता है। #दियाजलताहै #yqbaba #yqdidi

read more
हवा चल रही है
दिया जलता है
अँधेरे सी बरसती
मौत की कोख में
अरमान नयी जिंदगी सा
पलता है।
एक सूर्य का अभाव
मेरे हर दिन को
खलता है
जिनसे भी पूछा 
उन्होंने बस यही कहा
ठोकरों से बचने के लिए
दिया पर्याप्त है,
इतना प्रकाश भी चलता है।
गर्व है दिए को, वो जलता है,
देख रहा हूँ
अँधेरा हाथ मलता है।
 दिया जलता है।  #दियाजलताहै #yqbaba #yqdidi

Monu Rawat (मोरा)

अंजान सफर का अंजाना सा साथी हूँ.. 

लो ये कुबूल करता हूँ, 
मैं उस दिये का ही बाती हूँ... #दिया_और_बाती_हम...

Amit Jain

प्रिये,इस घर की मंगल हो तुम, 
मेरे मकान को घर बनाई हो तुम,

अपने वात्सल्य से इसे सीचीं हो ,
इस घर की अन्नपूर्णा हो तुम,

मैंने तो सिर्फ अपना फर्ज निभाया,
इस घर को लगन से जी हो तुम,

तेरी वजह से ही जीवन में मुकाम पाया,
इस घर की लक्ष्मी हो तुम,

प्रिये,मैं तो सिर्फ मिट्टी का एक दीपक हूँ,
 इस घर को रोशन करने वाली बाती हो तुम। #दिया_बाती

kapil

भारत विजय भव: #दियाजलाए

कवि शिवा "अधूरा"

आओ ले चलूँ,इस पार से,
उस पार तक जहाँ कोई भी न हो,
उस नई दुनिया की तुन बनो सहज़ादी,
हम मिलें ऐसे,जैसे दिए में बाती ,
आओ ले चलूँ,ऐसे प्रेम महल में,
जहाँ तकरार कोई न हो ।।
शिवा अधूरा #दियाऔरबाती

राघव_रमण (R.J)..

टिटटिमाती लौ सरीखी ये अदा
है दिया संग तेल बाती भी फिदा ।।

हर हवा के वेग से है हिल रहा
मगर फिर भी बिन बुझे ही है खडा
कर रहा है हर तिमिर को ये विदा
है दिया संग तेल बाती भी फिदा ।।

पतली लकीरें है बनाती ये धुआँ
मोहती हुई हरेक मन को है छुआ
दे रही संकेत स्नेह की सदा 
है दिया संग तेल बाती भी फिदा ।।

जल रहा है ये निरंतर आगोश में
दे रहा प्रतिक्षण प्रतिपल जोश में
चल पडे यह साथ न बोले अलविदा 
है दिया संग तेल बाती भी फिदा ।।

©Raghav Raman #दिया_तेल_बाती

suraj chaubey

mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile