Nojoto: Largest Storytelling Platform

New धज्जी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about धज्जी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, धज्जी.

    PopularLatestVideo

✍️ लिकेश ठाकुर

सैलून की दुकान कैंची और उस्तरे की होती जहाँ जुगलबंदी, कट जाएँ कुछ पल में, बालों की उड़ जाएँ धज्जी।

read more
सैलून की दुकान

कैंची और उस्तरे की
होती जहाँ जुगलबंदी,
कट जाएँ कुछ पल में,
बालों की उड़ जाएँ धज्जी। सैलून की दुकान

कैंची और उस्तरे की
होती जहाँ जुगलबंदी,
कट जाएँ कुछ पल में,
बालों की उड़ जाएँ धज्जी।

Sonu Snehi

कहने को तो लोकतंत्र है फिर भी राजतंत्र दिखा रहे हैं कानून नियम इन के लिए नहीं लोकतंत्र की धज्जी उड़ा रहे हैं कहते हैं भेदभाव खत्म हो गया फ

read more
कहने को तो लोकतंत्र है फिर भी राजतंत्र दिखा रहे हैं

कानून नियम इन के लिए नहीं लोकतंत्र की धज्जी उड़ा रहे हैं
 कहते हैं भेदभाव खत्म हो गया फ

ek kavi

मैंने उन जामतियों पर कुछ लिखा, जो लगातार ही जानबूझकर कोरोना वैश्विक महामारी को भारत में फैला रहे है। भारत में सब्जी, राशन के सामान पर थूक कर

read more
क् जब अस्ताचल की ओर जाता है , 
तब घना अंधेरा धरातल पर छा जाता है ।
 
घना अंधेरा छाता, पर चंद्र छटा बढ़ाता है, 
 तारों से जैसे देव कोई, नित आकाश सजाता है। 

पर यह अंधेरा ऐसा आया कि छट ही नहीं रहा , 
तिमिर निरंतर बना हुआ है घट नहीं रहा। 

 यह तामसी वृत्ति के उन दुष्टों की करतूत है, 
 जो राक्षस-दानव-नीच-पापी-असूय-भूत है। 

 भारत तुला पड़ा है यह अंधेरा मिटाने को, 
 पर लंबी दाढ़ी वाला लगा पड़ा है सूर्य ही डुबाने को।।


@patrakaar_writes मैंने उन जामतियों पर कुछ लिखा, जो लगातार ही जानबूझकर कोरोना वैश्विक महामारी को भारत में फैला रहे है। भारत में सब्जी, राशन के सामान पर थूक कर

Durga Shakti

जय श्री कृष्णा जय माता, दी मांगने से तो भीख नहीं मिलती कौन से हक की बात करते हो नाम बता कर अपनी जाति का कैसी आजादी की बात करते हो 2., जन् #nojotophoto

read more
 जय श्री कृष्णा जय माता, दी
  
मांगने से तो भीख नहीं मिलती कौन से हक की बात करते हो नाम बता कर अपनी जाति का कैसी आजादी की बात करते हो
2., जन्

Abhishek Mitake

आज्जी

दुप्पट माया
ममतेची छाया
सुखाचा सागर
सावलीचा पदर
आज्जी माझी!

जन्म दिला
जरी आईने
नवजात अश्या मला
संगोपनाने जगवले
माझ्या आज्जीनेच!

आई ओरडुदे 
बाबा रागाऊदे
हक्काची रडण्याची उशी
म्हणजे आज्जीची कुशी!

फोन कर, भेटत रहा
जेवूनच जा, बारीक झालास
अशी आपुलकी
फक्त आज्जीपाशी!

ऋण तुझे अशक्य फेडणे
खरोखर...भाग्य असते तू लाभणे! #आज्जी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile