Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जनाजे की नियत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जनाजे की नियत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जनाजे की नियत.

    PopularLatestVideo

Amit premshanker

जनाजे की तारीख #RAMADAAN #कविता

read more
मेरे ज़नाजे  की तारीख तय थी
और कफ़न भी खरीदे जा रहे थे!!

शामिल मैं भी था इस तैयारी में
और दिन करीब आते जा रहे थे!!

बेबश मैं करता भी क्या अपनो में
बरखीसाज खुद सजाते जा रहे थे!!

तुझसे कुछ शिकवा नहीं ये खुदा 
सब मेरे  ही हाथों होते जा रहे थे!!

शिकवा तो है अपने ही उसुलो से 
और उसुलो पर छुप छुप रोते जा रहे थे!!

      कवि:- अमित प्रेमशंकर
एदला सिमरिया चतरा (झारखण्ड)

©Amit premshanker जनाजे की तारीख

#RAMADAAN

MOHIT CHOUHAN

लोगो की नियत #lockdown2021 #विचार

read more
उधार दीजिए सोच समझ कर अपने ही पैसे भिखारी बनकर मांगने पढ़ते है ।
सामने वाला बंदा सेठ बनकर तारीख पर तारीख देता रहता है ।

©MOHIT CHOUHAN लोगो की नियत 

#lockdown2021

Aslam Siddiqui

जनाजे

read more
शुक्र करो कि दर्द सहते हैं लिखते नहीं,
वर्ना कागज़ों पे लफ़्जों के जनाज़े उठते !! जनाजे

Karishma

#🤗इंसान की नियत🤗# #मराठीविचार

read more
mute video

shashi bala

बस देने की नियत राखिए

read more
🙏यूं तो गुरुवर आपने, जीवन की नीव बनाई
सब से बढ़ कर एक ही सीख है मन को भाई
हाथ कभी ना फैलाना, चाहे विपदा कैसी आईं
बस देने की नियत राखिए, झोली कभी ना फिर खाली पाई।।🙏 बस देने की नियत राखिए

Rajesh Khanna

#paani जनाजे

read more
ना कोई परिंदा दिखा ना तू दिखी 
ना समुंदर दिखा ना हवाये दिखी
 मुझे और आसानी हो गई मारने में
में कह तो सकूगा
मेरे जनाजे मे इनमें से कोई नहीं था

©Rajesh Khanna #paani जनाजे

शुभ'म

जनाजे पर सोये हुए इंसान की दास्तान

read more
पता नाहीं ऐ शोर है कैसी,पता नाहीं जोर है ऐ कैसी,
हम तो लेटा हूँ जनाजे पर,पता नाहीं ऐ विभोर है कैसी,
जल्दी निकालो-जल्दी निकालो,पता नाही तेज आवाज हैं ऐं कैसी,
बडी़ मुश्किलवा में हूँ मैं,बडी़ भीड़ है ऐ कैसी,
देख मुझे सोया 
अम्मा मेरी रोई,जैसा रौवे न कोउनो बच्चा कोई,
पिता जी हैं बदहोस,है भाई वह मेरा इतना है क्यूं खामोश,
 देख बहन भी रहन ना पाई,बार बार मुझको थपथपाई,
तभी इतने मे आये चार मिताई,जिनसे मित थी इतनी की लगे वें लुगाई,
आँख मे पानी लिये हैं ऐसे,मानो कुछ है उनका बिलाई,
चार तरफ खडे हो ले लिये मुझे उठाई,तभी पूछा मैं कहाँ चले मेरे भाई
तभी बोल पड़ा एक,बहुत सोये, चलो तुहें अब आसमां के सैर कराईं,
मानो त बतिया हमार उ सैर न हमका कबो भुलाई,
काहें से उ सैरवा रहा हवाई! उ सैरवा रहा हवाई!!
 


 
 जनाजे पर सोये हुए इंसान की दास्तान

Ankur Mishra

आना तुम भी जश्न है मेरी मौत का
देखना है मुझे भी मेरे जनाजे पे कौन कौन
आए हैं
अपने आंसुओं में मेरी यादों को 
छलकाते #जनाजे

#newplace

sayar Lalit mali

साथ चलने की नियत से #fog #ज़िन्दगी

read more
गुजर रहा है काफिला गुजर जाने की नियत से
यही किसी सफर में मिल सको तो मिलो
साथ चलने की नियत से ।

©sayar Lalit mali साथ चलने की नियत से
#fog

Vinay Suryawanshi (Tej Vinay)

#नियत #बरकत #अनुभव की कलम से

read more
"जैसी नियत,वैसी बरकत"! #नियत
#बरकत
#अनुभव की कलम से
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile