Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हमने सब कुछ सीखा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हमने सब कुछ सीखा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हमने सब कुछ सीखा.

    PopularLatestVideo

Rajeswari Rath

सृष्टि में निर्माण की अभिव्यक्ति है, मुसीबत में हमेशा खड़े रहे वो पिता है।। ख्यालों में भी मेरा ख्याल रखते है, अंधेरों से खींच कर उजाले में

read more




                   पापा सृष्टि में निर्माण की अभिव्यक्ति है,
मुसीबत में हमेशा खड़े रहे वो पिता है।।

ख्यालों में भी मेरा ख्याल रखते है,
अंधेरों से खींच कर उजाले में

Kaish Patel

सब कुछ सीखा हमने

read more
सब‌ कुछ सीखा हमने पर
भुलाना नही आया
अपनी बातो से किसी को
रुलाना नही आया 
हम खोये रहे अपनी उदासियो में
उस नासमझ को मनाना 
नहीं आया
सब कुछ सीखा हमने,पर.....
वो जैसा था,अच्छा था
हमें उनसे कोई शिकायत न  थी
नहीं हुआ हमारा वो 
खुदा की हम पे इनायत न थी
हमने अपनी जिन्दगी लुटा दी उस पर 
और उसे इक वादा भी निभाना नहीं आया
सब कुछ सीखा हमने पर भुलाना ‌‌
नहीं आया
अपनी बातों से किसी को..... सब कुछ सीखा हमने

madhu Kurmi

#सब कुछ सीखा हमने #कविता

read more
सब कुछ सीखा हमने पर, ये न सीखा हमने 
किसी का दिल दुखाना नही चाहिए 
हमे
अपने स्वार्थ के कारण 
नही खेलना चाहिए
किसी के जज्बात से हमे 
होता होगा किसी को कितना
तकलीफ
कभी महसूस कर के देखो
तुम भी किसी का दर्द
तो जानोगे कैसी होती है 
बिना कसूर के मिले जब 
कोई दर्द #सब कुछ सीखा हमने

Sudeep Keshri✍️✍️

सब कुछ सीखा हमने पर, 1.एक बात कह रहा हूँ बुरा ना मानना...
(यानी बुरा मानना)
2.एक बात सिर्फ तुमसे ही कह रहा हूँ यानी...
(कईयों से कह चुका है)
3.एक बात कह रहा हूँ सिर्फ तुमसे किसी को न बताना...
(यानी सबको बता देना)
जैसी बातें करना न सीख पाया।
कभी कभार कोशिश भी की तो...
बोलने के स्टाइल से ही पकड़ा गया।
             😝😜🤪🤣 #सब कुछ #सीखा #हमने पर

SHAYAR VISHAL PIYAJI

सब कुछ सीखा हमने पर #शायरी

read more
सब कुछ सीखा हमने पर, सब कुछ सीखा हमने पर,
 खुद पर बेवफ़ा का दाग  लगने नहीं देंगे

वो निभाये या ना निभाये वो जिंदगी है मेरी, 
उसकी आँखों से आँसू गिरने नहीं देंगे सब कुछ सीखा हमने पर

Nilam Agarwalla

सब कुछ सीखा हमनें

read more
सब कुछ सीखा हमने पर, न सीख सके चालाकी।
मीठी बातों से बहलाकर
गला औरों का काटने की।
शायद यही ज्ञान है जरुरी 
प्रपंच भरी इस दुनिया में,
कड़वा सच किसे सुहाता
 अच्छी लगे झूठी वाह-वाही सब कुछ सीखा हमनें
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile