Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नाजूक आधारभूत संरचना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नाजूक आधारभूत संरचना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नाजूक आधारभूत संरचना.

    PopularLatestVideo

Gokul Patil

इतकी नाजूक ... #poem

read more
इतकी नाजुक की जेव्हा
ती पावसात जाऊ बघते
भीती वाटते कारण जळात 
साखर क्षणात विरघळते 
इतकी नाजुक…… इतकी नाजूक ...

Tarakeshwar Dubey

नाजूक रिश्ता #Shades #कविता

read more
नाजूक रिश्ता
-----------------

तू छुईमुई की कोमल पत्ती, मैं कांटों का चुभन हूं,
तू काश्मीरी नाजूक कली, मैं मरु का सूखा चमन हूं। 
तू मेहदी की प्रेम रंग, मैं शोणित समरांगन हूं,
तू जन मनभावन फूहार, मैं गरजता वेग पवन हूं।
कैसे होगा अपना मिलन, मेरे मेहबूब बता तू?
मझधार मे है कश्ती मेरी, कोई पतवार बता तू।

गुणों में है कुछ हेर फेर, तुम्हारी बात सही है,
मन में उपजे भेद भाव, तुमने सब ठीक कही है।
प्रकृति का यही भेद एक को, दूजे से है मिलाता,
रिक्तता की पूर्ति में एक, दूजे का पूरक बन जाता।
आओ मेरे हृदय समीप, आलिंगन तुम्हारा कर लूं,
फासले हमारे दरमियां जो, उसे दूर मैं कर दूं।

रहे साथ में मिलकर ऐसे, खिले फूल चमन हों,
प्रेम बंधन में बंधे ऐसे, कोई देवदूत बरन हो।
प्रेम की ऐसी झड़ी लगा, कायम करें मिशाल,
जिसकी अमर ध्वनि नभ में, गूंजे सालों साल।
मिलकर साथ हम दोनों, सृष्टि की विधि अपनायें,
साथ साथ हर्षित होवें, औरों को भी हर्षायें।

©Tarakeshwar Dubey
  नाजूक रिश्ता

#Shades

Kamlesh Mathur

मेरा नाजूक सा दिल ....... #शायरी

read more
काँच सा दिल मेरा 
और वो मुझे झटका देकर चले गए
मै तो सजो कर रखना चाहंता था अपने इस दिल में 
पर वो नाजूक से दिल पर हथोड़े का बार करते गए।। मेरा नाजूक सा दिल .......

ganesh kadam

प्रेम हे खूप नाजूक असतं

read more
mute video

Parasram Arora

दुखों की संरचना........

read more
जीवन मे  हमारे कई  दुख  वृहदआकार क़े
होते है  जो  हमें  रुलाते भी हैँ उलझाते  भी  है
लेकिन  ज्यादातर  दुख  सूक्ष्म रूप  मे ही आते है
जो  रुलाते तो नहीं लेकिन क्रोध  और  तनाव
आदि  को  आने से रोक नहीं पाते. हैँ
जैसे  दाल    चावल  खाते हुए   मुँह मे कंकड़ का  आ जाना........ रोटी  क़े किसी निवाले मे  गृहणी क़े
बाल का  आ जाना...... या  फिऱ दाल  सब्जी मे
नमक का  ज़्यदा होना  और कभी कभार किसी
उत्पाती   मच्छर  की मृत  देह का   किसी
तरी वाली  सब्जी मे  आ जाना...
इन लघु  दुखों  क़े लिए हमें कई बार
वृहद  ग़ुस्से  को  देखा जा सकता है और फलस्वरूप
परोसी हुई  थाली को  उठा  कर  फैंक देने. का
प्रतिकार  भी  हमसे   हो  जाता है

©Parasram Arora दुखों  की  संरचना........

pooja d

नाजूक फुल ते, सख्या
त्याला संभाळावं लागत ।।
घरभर पसरलेल्या पाकळ्यांना
मग वेचणं होत अशक्य ।। #फुल #नाजूक #पाकळ्या #चारोळी #वेदना #yqmarathi

SINGER RAJKUMAR

# छु लेने दो नाजूक होंठों को #फ़िल्म

read more
mute video

SATYAJIT ANANDRAO JADHAV

emotionalstory # घरटे # प्रेम # मराठी # फांदी # नाजूक # धागे # मराठी

read more
mute video

Praveen Jain "पल्लव"

दर्द की संरचना रच बैठे है #IndiaFightsCorona

read more
#IndiaFightsCorona पल्लव की डायरी
मिटाकर सब जज्बा 
शान खो बैठे है
कोरोना के चक्रव्यूह में
आन भारत की खो बैठे है
साजिशों के ताम झाम से
कत्ल करने के पैगाम दे बैठे है
झूठ की बुनियाद पर
दर्द की संरचना रच बैठे है
स्टैंडर वर्ल्ड हेल्थ के अपनाकर
जहर डोजो का देकर
लाशो का सौदा कर बैठे है
ईमान धर्म गया भाड़ में
जीने का जज्बा जनता से छीन बैठे है
                                   प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" दर्द की संरचना रच बैठे है

#IndiaFightsCorona

Bulbul varshney

#alone कभी-कभी नाजूक चीज भी दर्द दे देती है। #ज़िन्दगी

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile