Nojoto: Largest Storytelling Platform

New क्रोध पर कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about क्रोध पर कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, क्रोध पर कविता.

Related Stories

    PopularLatestVideo

ASHOK KUMAR POET

क्रोध (६ोटी कविता)

read more
नमस्कार दोस्तो

क्रोध 
इंसान को क्रोध अंधा कर देता है ।
उसे आगे पीछे का कुछ भी नहीं सूजता है।
क्रोध में इंसान कभी अपनी कीमती वस्तु को नष्ट कर देता है।
या फिर अपनी अमोल जिन्दगी को गवा देता है।
जब क्रोध आता है तो इंसान को संयम बनाये रखना चाहिए।
क्योंकि वस्तु को तोडकर बाद में हमें सब कुछ क्यों तो डा अफसोस होता है अपना हृदय दुखी होता है मन बेचैन हो जाता है।
दोस्तो ये सीख मुझे अपना नुकसान करने के बाद मिली है।
दोस्तो क्रोध आना स्वाभाविक है लेकिन इस पर संयम रखो जिन्दगी को खुश  होकर  जियो ।
घन्यवाद
अशोक कुमार P०ET क्रोध (६ोटी कविता)

Ek villain

# क्रोध पर काबू #together

read more
मनुष्य में पांच भावनाएं प्रमुख रूप से पाई जाती हैं काम क्रोध लोभ मोह और ईशा इनमें क्रोध की भावना बहुत ही प्रबल होती है क्रोध पूरे जीवन मनुष्य को घेर कर रखता है ना उम्र की मर्यादा करता है ना ज्ञान की कब कहां और किस पर उत्पन्न हो जाए कहां नहीं जाना जा सकता क्रोध के जन्म लेते ही बुद्धि और विवेक का लॉक हो जाता है बुद्धि पर अंधकार छा जाता है उचित अनुचित का बोध नहीं रहता कि विरोध समाप्त होने पर व्यक्ति पश्चाताप करता है परंतु परिस्थितियों को पूर्व की भांति नहीं कर सकता था किसी भी कारगर में जाकर देख लीजिए अधिकांश अपराधी आपने क्षणिक आवेश या क्रोध का परिणाम भुगत रहे हैं वास्तव में किसी भी काम को बार बार करने से हमारी आदत बन जाती है अगर हम क्रोध भी बार-बार करते रहे तो स्थाई रूप से हमारे स्वभाव का हिस्सा बन जाएगा फिर यह हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित कर हमें दुखी कि अकेले रामायण में एक प्रसंग है जब एक भरत जी भगवान श्री राम को मनाने के लिए 1 में जा रहे होते हैं तो लक्ष्मण जी को मानते भ्रम हो जाता है कि वह भगवान श्रीराम पर आक्रमण करने आ रहे हैं वह देव पुरुष भरत जी के लिए लोभी और लालची जैसी अनुचित शब्दों का प्रयोग करते हैं पर जब उन्हें सच्चाई पता लगती है तो वह उनके पास पश्चाताप के अलावा कुछ नहीं बसता वह गलाने नहीं से भर जाते हैं क्योंकि क्रोध स्वभाव होने के कारण उन्हें ऐसा किया ऐसा नहीं है कि क्रोध हमेशा बुरा ही होता है लेकिन इस पर नियंत्रण होना चाहिए और उचित अनुचित का विचार होना चाहिए महाभारत में भीष्म पिता ने उचित समय पर क्रोध नहीं किया जिसकी वजह से उन्हें बालों की सूर्य मिली वहीं जटायु ने उचित समय पर रावण के ऊपर क्रोध किया क्योंकि वह भगवान श्रीराम की गोद के अधिकारी बने अभ्यास के माध्यम से हमें भी अपने क्रोध पर नियंत्रण कर सकते हैं

©Ek villain # क्रोध पर काबू

#together

Ek villain

#क्रोध पर नियंत्रण #navratri #Society

read more
क्रोध को मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु माना जाता है महावीर स्वामी के अनुसार पृथ्वी पर सबसे भयंकर विष क्रोध क्रोध का एक प्रकार से मानसिक हिंसा क्रोध को एक भी नहीं पागलपन नहीं कह सकते हैं हमारे मनीषियों ने क्रोध की तुलना आदमी से क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी अन्य व्यक्ति पर फेंकने की नियति से पकड़ लेने के सामने जिसमें धारक स्वयं भी चलता है क्रोध की अग्नि दिखाई नहीं देती प्रदोष का ज्वलन हमारे संबंध शहाबुद्दीन सुविधाओं एवं मर्यादाओं को जलाकर खाक कर दे दिया करो और आधी दुनिया एक समान है जिनके शांत होने के बाद ही पता चलता है कि उसे कितनी क्षति पहुंची है करोड़ होना भी बहुत सरल परी के जयपुरी उचित उचित उचित नहीं है ऐसे में बेहतर तरीके से जीवन व्यतीत करने के लिए क्रोध पर नियंत्रण आवश्यक है एक व्यक्ति को क्रोध क्रोध के कारणों का पता लगाकर नियंत्रण करने की प्रवृत्ति आत्महत्या करनी चाहिए करोड़ से बचने पर ही आत्मिक विकास संभव है करो उसको पूरा जानकर जो व्यक्ति करो और उसको कम करने की साधना करते हैं वह जीवन में सुख व शांति का अनुभव करते हैं इसलिए करोड़ को आज ही अलग मन ध्यान देना चाहिए उसे नियंत्रित करने का सबसे उत्तम उपाय मौन रहना गुस्से को मुंह से काबू किया जा सकता है यदि स्वभाव में क्रोध की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है तो रोज ध्यान भी करना चाहिए क्रोध रूपी अग्नि कोई योग रूपी शीतल जल से शांत किया जा सकता है

©Ek villain #क्रोध पर नियंत्रण

#navratri

sonia

क्रोध पर नियंत्रण जरूरी है

read more
किसी भी विवाद में आप जब भी क्रोधित होते हैं तो "सच का मार्ग" आपसे तभी छूट जाता है और आप सिर्फ अपने आप को बचाने का प्रयास करने लगते हैं! क्रोध पर नियंत्रण जरूरी है

Riya Yadav

कृरोध पर विजय #Shayari

read more
Riya Yadav

©Riya Yadav कृरोध पर विजय

Riya Yadav

कृरोध पर विजय #Shayari

read more
Riya Yadav

©Riya Yadav कृरोध पर विजय
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile