Nojoto: Largest Storytelling Platform

New स्टीम फॉर फेस Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about स्टीम फॉर फेस from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, स्टीम फॉर फेस.

    PopularLatestVideo
31ad3affdc780685f18aea3b46e28da4

पूर्वार्थ

आज फिर गुजरा इक दिन बिन तेरे,
जो खयाल सलीके से,
सजा रखे थे इस दिल में,
इक इक कर,
मुलाकात होती रही उनसे।

नज़र और दिल थक कर लौटे हैं अभी,
जिस्म तो जैसे सराए है इनके लिए।

नफ्ज़ की आवाज़ जैसे इबादत तेरी,
कुछ भी मेरा, अब मेरे बस में नहीं।

आज फिर गुजरा इक दिन बिन तेरे,
जो खयाल सलीके से ,
सज़ा रखे थे इस दिल में,
मुलाकात होती रही उनसे।

©purvarth #फेस
2534145d0de4e44505eeefeff94cc941

vivek

फेस फनी

फेस फनी #न्यूज़

48 Views

093869099abd35f95a516687ce5085a4

Akash J. Kundekar

पीठ पीछे नफरत
करने लगे हैं...
ओह लोग जो पहले
हमारी तरक्की के
लिए दुआ किया करते थे। #टू#फेस
a5408251a30b6bae675868e55f738ec7

Ajit Bhai Yadav

परिवर्तन के शुरूआत में परेशानियाँ हो सकता हैं लेकिन आगे का रास्ता सुलभ हो जाता हैं। यूनिशियल फेस

यूनिशियल फेस

30 Love

92229e40a6eacd392ae04e76435323cd

DIPIKA SINGH RAJPOOT

बस इतना सबर कर बन्दे मुसिबत के दिन भी गुज़र  जायेगे 
और हसी उडाने वालो कि शक्ले भी उतर जायेगी

©DIPIKA SINGH RAJPOOT डबल फेस 
#PoetInYou

डबल फेस #PoetInYou

12 Love

a9dd118a5b23aa4955694c4923f3017d

Naveen

तोड़ने वालों ने बहुत कोशिश की जनाब..
वह कंकड़
 से शीशा तोड़ने चले थे 
पर..
उन्हे क्या मालूम जिसे वह तोड़ने निकले हैं वह प्योर स्टील है
जिसे वह दूर से शीशा समझ रहे थे..
¥नवीन¥ स्टील

स्टील

7 Love

a160c740cbfebe0feefce7d73963135e

Sumit

फेर

48 Views

96b661eeb760ab06ba3139d84baedc95

Rajnesh Kumar

फिर किसी मोड़ पर मिल जाऊं
तो मुंह फेर लेना


पुराना है साहब ,,,,,फिर से ऊभरा तो कयामत होगी

©Rajnesh Kumar फिर से किसी मोड़ पर म
मुंह फेर लेना
#alone

फिर से किसी मोड़ पर म मुंह फेर लेना #alone #शायरी

10 Love

fcbc45d6c165b1b366608817d0c186bc

jai shri ram

स्टील सीढी गेट

©jai shri ram ##स्टील वर्कर##

##स्टील वर्कर## #Knowledge

6 Love

cd660304cd19b36cc9c5abb271131a49

Nk Pandey

मोमोज स्कीम

मोमोज स्कीम #Comedy

27 Views

63b84d08d98fc505e2f1bd629ccc3346

The unconditional Love

मेरा सफर तन्हा है।
कोई हमदर्द चाहिए।
सब चहरे पर मरते है।
पर मुझे दिल से प्यार करने वाला चाहिए।

©The unconditional Love #DarkWinters #प्यार #live #फेस #viral
1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

कभी वृक्षों का
मौन संगीत  सुना?
उनमे एक ही  स्वर  उठता है
"येस "  " येस " "येस "
जिन क्षणों मे हम मौन
होते हैँ
हमारेभीतर भी  "येस"का
आविर्भाव  होता है. l

©Parasram Arora "येस " येस  " येस "

"येस " येस " येस "

9 Love

8b61215c303ec35b5d8085003b7c1d79

(abhiji_ कहिन)

#good_morning 
#शायरी 

#अपनी तुलना दूसरों से ना करें
#पहली बार फेस टू फेस

#Kathakaar

#good_morning #शायरी #अपनी तुलना दूसरों से ना करें #पहली बार फेस टू फेस #Kathakaar

317 Views

1e54c0b89385c31c5ed2c56968fec5b5

Raj Purohit ji Bateshwar Dham Bah (Agra)

प्रकृति द्वारा बनाया गया हर जीव सुंदर है,उन्हें देखने के लिए अहंकारी आंखें नहीं,सुंदर दिल और दिमाग चाहिए,जिनका दिल और दिमाग जैसा होता है,समाज भी उन्हें वैसा ही दिखाई देता है नजरों का फेर

नजरों का फेर

57 Love

63d00ae92e99186507f93dd6d5d50c83

Ajay yadav

---- नज़र का फेर।

नज़र नज़र का ही फेर है ये,
किसी नज़र में राजा हो तो किसी नज़र में रंक।।

नज़र नज़र का ही फेर है ये,
कि तुम किसी कि नज़र में आशिक तो किसी कि नज़र में दिलजले हो।।

ये नज़र का ही तो फेर है,
नज़र के सामने होकर भी नज़र से दूर हो।।

ये नज़र ही केसी,
जिसमें तुम बड़े छोटे में अंतर न कर पाओ,
बस ये एक नज़र नज़र क ही फेर है।।

जिस नज़र से तुम दिखती हो, उसी नज़र से सारा जहां,
बस ये नज़र का ही तो खेल है,
कि तुम्हारी नज़र हम कुछ है और किसी कि नज़र में कुछ।।

मेरी नज़र में तुम मेरा प्यार हो तो,
किसी कि नज़र में तुम उसकी बेटी या बहन हो।
बस ये एक नज़र नज़र का ही फेर है।।

बस ये नज़र नज़र का हि फेर है  कि बुरे वक्त पर,
लोग रिश्ते बदल लेते हैं, नज़र फेर 
लेते हैं।।

किसी कि नज़र में इतना न गिर जाऔ,
कि अपनी नज़र में भी न उठ पाओ।
ये नज़र नज़र का हि फेर हैं।।।

धन्यवाद।।। #नज़र का फेर।

#नज़र का फेर। #poem

5 Love

d041cc924c3398f32e3f7d66c825f5e7

Ek Tha Ravan

वक्त का फेर है गालिब, इंसान
पिंजरे में है और पंछी आजाद। वक्त का फेर

वक्त का फेर

9 Love

e71fa765335600607416bc0f1d2f803d

sneh Kumar Singh

राह पर के धुल, अपनों के साथ किये हुए भूल। 
यदि स्वीकार कर लिया जाय तो किसी के साथ जीवन बिता सकते हैं। समझ कि फेर।

समझ कि फेर।

0 Love

d98d820c4a94514f961b58d33352ef17

dilip khan anpadh

समय का फेर
***********
एक वो दौड़ था,एक ये दौड़ है
वो वक़्त कुछ और था,ये कुछ और है
अब माँ का आँचल नसीब किसे है?
कमीज में कॉलर होता है आँचल नहीं
पिताजी भी कम कहाँ
नहीं पोछते नाक बच्चों की
कंधे पे रखे गमछे से
क्योंकि कोट के साथ टाई होता है
गमछे की जगह रुमाल है।

ब्रो, सीस और आंटी ने
सोंख लिया रिश्तों की मिठास
चाचा,ताऊ,भैया,काकी 
कब के स्वर्ग सिधार गए
हाय, हेल्लो, वेल,फाइन ने
अभिवादन और आशीर्वचनों को
चूस लिया।

अब कहाँ मिलता पुरस्कार
कहाँ बचे,वो उम्दा कलाकार?
नहीं होती,छुपा-छुपी का खेल
कहाँ बनाते है बच्चे रेल?
मेडल, मोमेंटो और शील्ड ने
घोंट दिया गला,पुरस्कार का।

अब कौन गाता है मंगल गीत?
डीजे पे निबट जाते हैं प्रीत
कहाँ होती है,शर्माते कदमों से
अग्नि के फेरे?
मिल लेते हैं पहले ही
वाट्सअप और फेसबुक के बसेरे
कैमरे और वीडियो ने
साक्षी बने बुजुर्गों  की
जुबाँ ही छीन ली।

कब आता है डाकिया
कौन पूछता है उसे
क्या कोई खत मेरा भी है?
आ जाते हैं संवाद
पलक झपकते ही कानो में
संतुष्ट कर जाते है,वीडियो कॉल
इंतजार, कसक,खुशी और निराशा
खामोश हो गए।

अब नहीं लगता वो तांगा चौराहे पर
गाड़ीवान ने बैल बेच दिया
किसे पता चलता है?
कौन आया,कौन गया?
कैब,ओला और रापीडो ने
आने जाने पर
मिलन और बिछड़ने के
अनुभवों को कुचल दिया।

अब नही सुनाई देता
ककहरा या कविता
गुजरते हुए किसी
विद्यालय के पास से
शिक्षक कुशल और
विषय इलेक्ट्रॉनिक हो गए
प्रोजेक्टर और माइक ने
हतभाग बना दिया शिक्षा को।

कौन जाता है?
कुएं,तालाब या नदी में नहाने को
साबर,टब और नल के टोंटे ने
सांसों,बाजुओं और पैरों को
बेजान कर दिया जो
उठा सके कुएं से बाल्टी
नाप सके तालाब की गहराई
और प्रतिरोध कर सके जल धारा को।

कुंठित जीवन
डब्बे का दूध
और विज्ञान के
विज्ञ ज्ञान ने
महत्वहीन और निषप्राण कर दिया
मानव को ईंट और पत्थर से बने
दीवारों के बीच

अब सपने देखे नहीं जाते 
लादे जाते हैं।
रिश्ते पनपते नहीं
ढाले जाते है।
कल्पना की नहीं जाती
परोसे जाते है।
सीखता कौन है?
सिखाए जाते है।
फर्क है इस विकाश में
क्योंकि
एक वो दौड़ था,एक ये दौड़ है
वो वक़्त कुछ और था,ये कुछ और है।।

दिलीप कुमार खाँ"अनपढ़" #समय का फेर

#समय का फेर #कविता

6 Love

8d96f6e1544272ce3dadb209bb420fa2

Deepak "New Fly of Life"

कुछ और एक का फेर
निन्यानवे के फेर जैसा होता है!!
जो इस में फंस जाता है
वो दिलो दिमाग से बैचेन
और ना समझ बच्चे की तरह
ईष्यालु हो जाता है!!
फिर वो आये प्रथम 
तो उसे मेहनत कहता है
कोई दूसरा आ जाये प्रथम
तो उसे नकल कहता है!!
फिर से उठके करले मेहनत, ना!
ना खुद की कमियों को स्वीकारता है
रोते-बिलखते, इधर-उधर पैर पटकता है
और पकड़े अपनी बहती लंगोट
बस सबको कोसता है!!
कुछ और एक का फेर
निन्यानवे के फेर जैसा होता है!!

©Deepak Bisht #फेर-ए-गफ़लत

#फेर-ए-गफ़लत #शायरी

14 Love

e610d08da26af12b6e4d34b8d9a296b5

Dinesh Kashyap

 #शब्दों का फेर

#शब्दों का फेर #Poetry

745 Views

7575bf32aa16edadc0f7362def317547

NiiLuu SharmA

 #फेर-बदल #आँसु
e44ec117da91a5cdac6218986b11ccdf

Amit Singhal "Aseemit"

कल तक जो आपका हमप्याला हमनिवाला था,
आज वह आप के लिए दुश्मन और गैर हो गया।
तब आप का ज़िंदगी भर साथ निभाने वाला था,
अब सच्चाई से सामना या नज़र का फेर हो गया।

©Amit Singhal "Aseemit"
  #नज़र #का #फेर
ce6c2b543652ec83a3e0a7fc40afaf76

Sapan Kumar

क्या सच क्या झूठ,
सब समय-समय का फेर है,
ये तो वक्त खुद ही,
 वक्त आने पर बतायेगा,
थोड़ा सब्र तो रख बस,समय आने की देर है।

©Sapan Kumar
  समय का फेर

समय का फेर #शायरी

65 Views

13223c83455ac3621bfa7c5f78f52db6

Babli Gurjar

सखी मत पूछ जमाने में हमने क्या क्या बदलते देखा है
अपनों के कारण ही अपनों को घुट घुट कर मरते देखा है

रिवाज़ बदलती नयी नस्लों को हद दर्जे गिरते देखा है
बेटों को फेरों के फेर में आते ही मां बाप बदलते देखा है 

दौलत के बाज़ारों में  औकात बदलते सरदारों को देखा है
रंग बदलती दुनिया में रिश्ते नाते यारों को बदलते देखा है
बबली गुर्जर

©Babli Gurjar
  फेरों के फेर

फेरों के फेर #शायरी

1,293 Views

b01fd84b0d6ff31100d57a387e09de7e

k.k mehra

Alone  समुंदर में जाकर लोग रास्ता  ढूंढ रहे 
सामने है उससे नफरत कर रहे सायद यहीं जगह ठीक होगी  क्यों की तुम्हारे जैसे ही इनका हाल है
इन बूंदों को भी रोका था
धरती ने लेकिन बड़ा बनने की चाह 
ने इन्हे खरा बना दिया वक्त का फेर

वक्त का फेर

7 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile