Nojoto: Largest Storytelling Platform

New देव आनन्द Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about देव आनन्द from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, देव आनन्द.

    PopularLatestVideo

Mahesh Seth

आनन्द ही आनन्द #जानकारी

read more
mute video

गणपत 'आनन्द'

'आनन्द'

read more
घर पत्थर के ही बनाये जाये,
पर दिल को न पत्थर बनाया जाये।

आपका अजीज :- गणपत'आनन्द' #NojotoQuote 'आनन्द'

Shiv Narayan Saxena

आनन्द.

read more
आसमान में बादलों से उभरी ओ3म् की
आकृति श्रद्धा से भर देती है. सचमुच -
'ईश्वर में विश्वास ही आनन्द है'.

©Shiv Narayan Saxena आनन्द.

Gurdeep Kanheri

बहुत आनंद है यूँ 
बेदिमाग बनकर रहने में
घुटकर जी रहे थे
जब जीते थे सबके कहने में

©Gurdeep #आनन्द

Gurinder Singh

आनन्द #

read more
 आनन्द #

Rajat Dixit

 #आनन्द

आनन्द कुमार

उलझनों के जाल बुनते गये,
ना जाने कितने अनसुलझे ख्वाव चुनते गये।
जिंदगी निकल गयी, हम यू ही घुटते गये।
सपने सोने नहीं देते,हौसले रोने नहीं देते।
कर ना गुजरो जब तक कुछ नया,
तब तक ये मृत्युशैया भी बेकार है।

ना जाने कितने अनसुलझे ख्वाव बुनते गये,
जिंदगी निकल गयी हम यू ही घुटते गये।
बचपन मे ना जाने कैसी पुकार थी।
रोज बनती थी नित नई आशाए,अजब हुंकार थी।

अब तो आपाधापी ही ऐसी है जीने की,
कि अपनी गूंजे भी सुनाई नहीं देती।
चिल्लाते है रोज खुद में,
मगर कम्बखत शोर ऐसा है,
कि अपनी आहे भी दिखायी नहीं देती।
                          .............. निरंतर (आनन्द) #आनन्द

आनन्द कुमार

ख्वाहिशे  शायद अभी  भी बाकी है,
मगर मन के कोने में दबी-दबी सी।
 जिंदा रखते हैं खुद को रोज मगर,
जीने की उम्मीदे दिखायी नहीं देती। 

ऐसी जंग चली है हर ओर,
उम्मीदों का कारवां  दिखता नहीं है।
पिंजरा है ये ऐसा जो टूटता नहीं है,
आफतों का जाल छूटता नहीं है।

हर रोज एक ही सवाल है,
कि जिंदगी है क्या एक नया बवाल ।
घुटते घुटते जी रहे हैं सभी,
जहर है ऐसा कि धीरे-धीरे पी रहे हैं।
सब के मुख पर एक ही सवाल है
कि कब आसान होगी जिंदगी।
बस इसी उम्मीद में जी रहे हैं सभी।
                          .................आनन्द #आनन्द

गणपत 'आनन्द'

'आनन्द'

read more
कोई मेरी भी फ़िक्र करता है 'आनन्द',
ये साबित हो चूका,आज कुछ हिचकियाँ आई है।
😊😊😊😊

गणपत'आनन्द' #NojotoQuote 'आनन्द'

आनन्द कुमार

सूरज डूबा है,  कल नया सवेरा फिर आयेगा।
रात कितनी भी गहरी क्यों ना हो गुजार ही जायेगी।
नयी उम्मीद और नयी भोर का कल उदय होगा।
आज कुछ अच्छा और बुरा हुआ होगा।
कल का दिन फिर एक नया उत्साह जगायेग।

रह गयी कुछ कमी प्रयासो में,सचेत होकर आगे बढ़ना है।
होंगा कल  एक नया शुभारंभ,अब पीछे नहीं हटना है।
कुछ उलझन आज भी सर पर है, कुछ कल भी होगी।
लेकिन झुकना नहीं कभी,जीत तुम्हारी जरूर होगी।

सूरज डूबा है, कल नया सवेरा फिर लायेगा।
हौसलों के बादल को कठिनाइयों के जंगल मे
यूं ही गडगडाते और बरसते रहने दो, 
कोशिशों के बाज को ऐसे ही अवसरों के 
आयाम मे मंडराते रहने दो क्योंकि,
कभी तो मंजिलो का निशाॅ नजर आयेगा।
                                       ........... आनन्द #आनन्द
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile