Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पहले की तरह ki english Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पहले की तरह ki english from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पहले की तरह ki english.

    PopularLatestVideo

Dheeraj Patwal

पहले की तरह #Moon

read more
मैं फिर से जीना चाहता हूं, तुम्हारी  मुस्कान देखना चाहता हूं ।
तुम पहले की तरह नाराज हो जाओ न , मैं तुम्हे मनाना चाहता हूं।।

©Dheeraj Patwal पहले की तरह

#Moon

Safeer Khan

पहले की तरह #nojotohindi

read more
पहले की तरह
हाँ तुम अभी भी मुझे परेशान करती हो ,बिल्कुल वैसे ही पहले तरह।
वो तुम्हारा मुझे गालों पर ज़ोर से दांत काटना ,मेरे 10मिनट तक सँवारे हुए बालों को एक सेकंड में बर्बाद करना ,मेरे नोट्स चुरा ले जाना और घंटो तक पूछने पर भी न बताना ,याद है मुझे आज भी यादों में ही सही पर हाँ
    तुम मुझे आज भी परेशान करती हो।

याद करता हूँ आज भी तुम्हारा प्यार, तुम्हारी बातों का वो अपनापन ,छोटी छोटी बातों पर तुम्हारी concern.

वो कमर से रौशन तुम्हारा यौवन वो हल्के गुलाबी लिबास में आज भी तुम मेरे ख्वाबों में आकर मुझे हमेशा की तरह हैरान करती हो ,

हाँ हमारे अलग होकर भी मेरे ख़यालों में ही सही तुम अपनी खूबसूरती से मुझे हैरान करती हो।
बिल्कुल पहले की तरह

क्यों ये खयाल चीखते हैं चिल्ल्लाते हैं वो किये हुए वादे याद दिलाते हैं ,जब वक़्त नहीं लौटता तो क्यों ये पुराने पल दिल में याद बनके आ जाते हैं।
क्यों ये बार बार मुझे तुम्हारी मेरा पानी का बोतल भारती हुई तस्वीर दिखाते हैं, 

मैं तुम्हे इसलिए लिख रहा हूँ कि शायद तुम रोक लो इन्हें ताकि मैं तोड़ लूं ये भरम मेरा 

की तुम अब भी मुझे प्यार करती हो पहले की तरह••••• पहले की तरह #nojotohindi

Rudra Pratap Singh

बदस्तूर*: पहले की स्थिति में, पहले की तरह

read more
जो कुबूल नहीं इश्क़,
तो नामंज़ूर ही कर दो।
छोड़ दो मुझे, मेरे हाल पर,
अब बदस्तूर ही कर दो।

-रूद्र प्रताप सिंह 


(Plz Refer To Caption For Meaning) बदस्तूर*: पहले की स्थिति में, पहले की तरह

Arpit jha

#Morning ka message पहले की तरह

read more
सुबह तो अब भी होती है
 पेहले की तरह
 बस फर्क इतना है 
morning का मेसेज नहीं आता 
मेरे moblie में तुम्हारा 
pehle की तरह 
(Arpit झा) #morning  ka message पहले की तरह

Devang shukla

बा दस्तूर: पहले की तरह तबस्सुम: मुस्कान

read more
रोशनी हो चाहे अंधेरा हो।
तुम अगर साथ हो तो सवेरा हो।

तुम वो लम्हा हो जो हर पहर रहती हो।
फिर पास हो या कहीं और रहती हो।

बस मिलना एक आध बार हुआ तुमसे।
याद ऐसे हो जैसे शाम हर रोज बा दस्तूर रहती हो।

लब इस फ़िराक में है कब लब से लम्श हो।
तुम दूर हो जैसे अशरफी फकीरों से दूर रहती हो।

साथ नहीं चलती हो क्यों,जिंदगी ऐसे लगती है।
जैसे बिना सेल के कोई घड़ी रूक के चलती हो।

तुम्हारे तबस्सुम में सबसे कीमती सुकून है।
मौजूदगी में फूलों से भी बेहतर महकती हो।

तस्वीर मेरी जो तुम्हारे साथ है,देख कर लगता है।
जैसे काली तख्ती पर सफ़ेद स्याही चमकती हो।

 बा दस्तूर: पहले की तरह
तबस्सुम: मुस्कान

Deepak Kushwaha

मंजिल की तरफ साहिल की तरह....

read more
मैं दुनिया की नजरों से दूर निकला था,
खुद के रास्ते से खुद में भटका था।
पर दूर हो गया उनसे,
जिसके साथ मैं मंजिल ढूंढने चला था।।

 #NojotoQuote मंजिल की तरफ साहिल की तरह....
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile