Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रस्त्याची कैफियत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रस्त्याची कैफियत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रस्त्याची कैफियत.

    PopularLatestVideo

Diwan G

दिखावा करते हैं कुछ,
और असलियत छुपाते हैं लोग।
दिल में मैल सारा लिए,
झूठी नियत दिखाते हैं लोग।
दर्द तो सबको है यहाँ।
बेमन से खैरियत बताते हैं लोग।
झूठी दुनियाँ है यारो,
झूठी मोहब्बत जताते हैं लोग।।

©Mahar Hindi Shayar #माहर_हिंदीशायर 

#SAD #Diwan_G #कैफियत #खैरियत #हैसियत #नियत #असलियत #nojato #njotohindi

Vikas Sharma Shivaaya'

खैरियत और हैसियत #ज़िन्दगी

read more
✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की इस कलयुग में लोग बाग खैरियत  भी हैसियत देख कर पूछते हैं ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जब किसी विद्यार्थी को किसी लड़की से प्रेम हो जाता है तो लड़के लड़की की अचानक से कई एक्स्ट्रा क्लासेज प्रारम्भ हो जाती हैं घर वालों के लिए ,उसी प्रकार किसी कामकाजी पुरुष को महिला से प्रेम होने पर अचानक महिला पुरुष के कार्यालय में काम का बोझ -मीटिंग -प्रेजेंटेशन आदि बढ़ जाते हैं और तो और घर आने के बाद भी बॉस को खड़ूस बताते हुए आशिकी की जाती है ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की अमूमन लोग बाग़ झूठ बोल कर ही रिश्ता करते हैं की हम बहु नहीं बेटी ले जा रहे हैं , हकीकत में तो वो एक काम करने वाली -बच्चा पैदा करने वाली ख़ास कर लड़का -और संस्कारों की दुहाई दे देकर उसके शौक मार देने वाली एक लड़की को अपने बेटे के लिए ब्याह कर लाते हैं अक्सर ...,

आखिर में एक ही बात समझ आई की रिश्ता कोई भी हो तोड़ देने से खत्म नहीं होता ,कभी आँखों से छलकता है तो कभी किसी राह पर यादों में आ जाता है कमबख्त ...!

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!
🌹सुप्रभात🙏 
 🔯🔱 विकास शर्मा "शिवाया"🔱    
                     🌈🚩🔯                
        ⚛️🔯☸️🪔🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' खैरियत और हैसियत

Shajiya Shah

कैफियत

read more
mute video

S ANSHUL'यायावर'

यहाँ सब मशगूल है,
यहां सब मगरूर है।
सबका ही अपना अपना,
एक नायाब गुरुर है।

हम खोजते यहाँ सुकूँ,
और रहते सबसे दूर है।
जिंदगी का नगीना ढूंढते,
जैसे गोताखोर है।

हमारी बातें हवाएँ करती,
और दरिया किस्से कहता।
हम सफ़ीना-ए-हिज्र के,
नाविक मशहूर है। #कैफियत

CK JOHNY

कैफियत

read more
मेरे जर्रे की हस्ती भी जान सके ऐसी तुझ में कैफियत ही कहाँ
तेरी अक्ल से परे हैं और भी न जाने कितने बेशुमार जहाँ। 
मेरी पनाह में मेरी निगाह में शामिल है जुज भी और कुल भी। 
तेरी बेहतरी इसी में है अपनी कि अपनी हद में रह ऐ इन्सां। 
बुरी तरह जल जाएगा हसरत कसरत की राह पे चल कर
कुदरत से खिलवाड़ कर के हमेशा रहेगा तू गमगीन और परेशाँ। 
तू क्या हस्ती है तेरी औकात ही क्या है इस कायनात में 
डायनासोर से विशालकाय कितने ही जीवों के बाकी नहीं निशाँ। 

मेरे जर्रे की हस्ती भी जान सके ऐसी तुझ में कैफियत ही कहाँ।
तेरी अक्ल से परे हैं और भी न जाने कितने बेशुमार जहाँ। 

बी डी शर्मा चण्डीगढ़  कैफियत

Azeem Khan

कैफियत

read more
वो ही समझे है , कैफियत हमारी ।
लागी हो जिसे , इश्क की बीमारी ।

कुछ शेर फकत ,इसलिए कहे गए ।
कह नहीं पाता तुमसे दिल की बातें सारी ।

azeem khan कैफियत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile