Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अयांत्रिक तरंग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अयांत्रिक तरंग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अयांत्रिक तरंग.

Satendra Sharma

'तरंग'

read more
🌹🌹"राष्ट्रकवि श्री रामधारी सिंह दिनकर जी" 
की जयन्ती (23 सितम्बर) पर शत-शत नमन करते हुए उनकी प्रतिष्ठा में पंक्तियाँ समर्पित कर रहा हूँ.....
🙏🙏

धरा भारती गौरवान्वित हुई थी जिनको अपने पुत्र रूप में पाकर,
माँ सरस्वती ने हृदय से आशीर्वाद दिए थे जिनको चुन-चुनकर।
हिमालय बौना हुआ उनके समक्ष, गगन ने रखा जिनको अपने समकक्ष,
राष्ट्रकवि, जनकवि से सुशोभित हुए नाम है उनका 'दिनकर'।। 

कभी 'रेणुका' काव्यसंग्रह से निकली भावनायें क्रान्ति की चिन्गारी बन जाती,
कभी 'समर शेष है' से लेखनी सत्तालोलुप चरित्रों पर प्रहार कर जाती। 
कभी 'हमारे कृषक' से दशा किसान की हृदय को व्याकुल जाती कर,
याद रहेंगे सदा 'रश्मिरथी' 'उर्वशी' जैसे महाकाव्यों के निगार 'दिनकर'।। 

                              ....... सत्येन्द्र शर्मा 'तरंग' 'तरंग'

RavindraSingh Shahoo

#रंग तरंग.

read more
रंग तरंग
सच से भले ही इंकार हो चाहे झूठ अगर स्वीकार हो
सिर्फ अहम वहम से प्यार हो जिनका मन पर अधिकार हो
मन बड़ा ही चँचल होता है बुध्दी अस्थिर कर देता है
सिर्फ भौतिकता से लगाव हो भावुकता का ही प्रवाह हो
यदि सद्गुणों से जरा भी दुराव हो दुर्गुणों का यत्किंचित भी प्रभाव हो
सतगुरु की किरपा होते ही अमृतवर्षा ले आती है 
जो राह सही दिखलाती है सब तनाव बहा ले जाती है 
जीवन की समस्त गलतियों का अहसास हमें करवाती है 
तब सोच भले पछताती है गुजरा समय ना लोटा सकती है 
अहसास भले ही होता है व्याकुल मन विचलित होता है 
जब सांझ की बेला आती है सब रंग विविध दिखलाती है 
उम्मीद उमंग के भाव सभी जो प्रगट तभी करवाती है! 
द्वारा:-RNS. #रंग तरंग.

कविता पुराणिक

स्वर तरंग #मराठीकविता

read more
कधी होत असे पाऊस धारा रिमझिमणारी माझी स्वरा सहजच सांगून जाते मला जगण्याचा स्वच्छंदी अर्थ खरा

©कविता पुराणिक स्वर तरंग

Pratik Dasgupta

आदमी थे हम बड़े काम के पर अचानक बेबस और मलंग हो गये

किसीको पता ही न चला की उनकी हँसी की तरंग में हम कही खो गये ।
 #तरंग #YQDidi

Neha Yadav

तरंगयाद

read more
ये तरंग मुझमे समां जाती है,,

जब भी तेरी याद मुझको आ जाती है।। तरंग#याद

Sunita Chhattani

नई तरंग #ज़िन्दगी

read more
ढलते सूरज की तरह उम्र ढल रही हैं
सुख की आस लिए बैठे थे

डूबते सूरज ने फिर वादा किया कल फिर मिलेंगे नई तरंग के साथ सवेरे

©Sunita Chhattani नई तरंग

Parasram Arora

निष्कम्प तरंग

read more
नहीं  मिलती  थाह.... मेरे ं मन  की   चंचल  मछली को 
लहरों  को  गिनने  मे ही  गंवा  देत  वो पूरी   
ऊर्जा  को 
 अतल  मे छिपे मोती  तक  कैसे  पहुंचेगी  वो 
कब समझेगी  सतह पर  जीने की व्यर्थता को 
कब तक  होता  रहेगा  गर्जन  सागर  की इन  लहरों  का 
ये तो  पहरा हैँ  उनका  परिधि  पर 
देख  भीतर  उस निष्कम्प  अनंत की    तरंग को निष्कम्प  तरंग

Roohi Bhargava

तुम हवा की तरंग हो, 
दिल के तारों से निकलती सरगम हो, 
बस यों छू जाते हो 
लबों पर मुस्कान और 
दिल में अपना एहसास छोड़ जाते हो।   #तरंग #YQDidi #YQBaba

rohit shinde

सूर तरंग ही #poem

read more
mute video

चाँदनी शर्मा

मैं  सदा रहूँ  सागर  के  किनारे जैसा
तुम हर बार लहरों सा मुझ तक आना
सारे अरमानों की तरंगें तुम बन जाओ
  जिंदगी के हर अहसास का होअफ़साना
डरूँ ना दूर जाने से तुम्हारे कभी ऐ इश्क़
बनूँ तुम्हारी मंजिल छूकर मेरा हो जाना #सागर #तरंग#किनारा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile