Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सुरसा अरावली Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सुरसा अरावली from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुरसा अरावली.

    PopularLatestVideo

Raviraaj

mute video

Praveen Jain "पल्लव"

महगाई सुरसा और जुर्माने है

read more
पल्लव की डायरी
ऊँची उड़ानों के लिए
सांसो को गिरवी रखते रहे
वतन की बेहतरी के वास्ते
सरकारे बदलते रहे
बदलाव की उम्मीद में
हम सब खुद ही मिटते रहे
अरमानो के सरे आम गले घुटते रहे
बरवादी की रस्म अदायगी है
सरकारी सब नीतियां खोखली है
चैन जिंदगी का छिन सा गया है
घरो में कैद कर मुँह बंद कर दिया गया है
महँगाई सुरसा और जुर्माने है
आवाम को कत्ल करने के 
उन पर सारे बहाने है
                  प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" महगाई सुरसा और जुर्माने है

CRICKET LOGICAL TEEM

अरावली पर्वत हरियाणा मेवात क्षेत्र 🏞️🏞️🏞️ #Life

read more
mute video

Axar

हनुमान जी ने कैसे सुरसा को मजा चखाया। #Mythology #story Courtesy - arvind arora

read more
mute video

एक इबादत

वास्तविक परिचय- प्रेम से नफरत और नफरत से प्रेम करता हूँ शान्ति का पुजारी मग़र क्रांति भी आहवान करता हू

read more
बसंत देख तुम बहार लिखते हो 
श्रावन देख बरसात.....
हम हालातों के मारे है,गाँव की परेशानियाँ दिखती है,
और उससे फिर अपने दिल के जज्बात लिखते है...!! वास्तविक परिचय- प्रेम से नफरत और नफरत से प्रेम करता हूँ
                       
              शान्ति का पुजारी मग़र क्रांति भी आहवान करता हू

Vikas Sharma Shivaaya'

शनि गायत्री मंत्र: .-ॐ भग भवाय विद्महे मृत्यु-रूपाय धीमहि तन्नो शौरीहि प्रचोदयात् || -ॐ शनैश्चराय विद्महे छायापुत्राय धीमहि तन्नो मंद: प्रच #समाज

read more
शनि गायत्री मंत्र:
.-ॐ भग भवाय विद्महे मृत्यु-रूपाय धीमहि तन्नो शौरीहि प्रचोदयात् ||

-ॐ शनैश्चराय विद्महे छायापुत्राय धीमहि तन्नो मंद: प्रचोदयात ||

-ॐ काकध्वजाय विद्महे खड्गहस्ताय धीमहि तन्नो मन्दः प्रचोदयात ||

सुंदरकांड:   दोहा – 1

प्रभु राम का कार्य पूरा किये बिना विश्राम नही
हनूमान तेहि परसा कर पुनि कीन्ह प्रनाम।
राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहाँ बिश्राम ॥1॥
हनुमानजी ने उसको अपने हाथसे छुआ,
फिर उसको प्रणाम किया, और कहा की –
रामचन्द्रजीका का कार्य किये बिना मुझको विश्राम कहाँ? ॥1॥
श्री राम का कार्य जब तक पूरा न कर लूँ,
तब तक मुझे आराम कहाँ?
श्री राम, जय राम, जय जय राम

सुरसा का प्रसंग
देवताओं ने नागमाता सुरसा को भेजा
जात पवनसुत देवन्ह देखा।
जानैं कहुँ बल बुद्धि बिसेषा॥
सुरसा नाम अहिन्ह कै माता।
पठइन्हि आइ कही तेहिं बाता॥1॥
देवताओ ने पवनपुत्र हनुमान् जी को जाते हुए देखा और
उनके बल और बुद्धि के वैभव को जानने के लिए॥
देवताओं ने नाग माता सुरसा को भेजा।
उस नागमाताने आकर हनुमानजी से यह बात कही॥

सुरसा ने हनुमानजी का रास्ता रोका
आजु सुरन्ह मोहि दीन्ह अहारा।
सुनत बचन कह पवनकुमारा॥
राम काजु करि फिरि मैं आवौं।
सीता कइ सुधि प्रभुहि सुनावौं॥2॥
आज तो मुझको देवताओं ने यह अच्छा आहार दिया।
यह बात सुन, हँस कर हनुमानजी बोले॥
मैं रामचन्द्रजी का काम करके लौट आऊँ और
सीताजी की खबर रामचन्द्रजी को सुना दूं॥

हनुमानजी ने सुरसा को समझाया कि वह उनको नहीं खा सकती
तब तव बदन पैठिहउँ आई।
सत्य कहउँ मोहि जान दे माई॥
कवनेहुँ जतन देइ नहिं जाना।
ग्रससि न मोहि कहेउ हनुमाना॥3॥
फिर हे माता! मै आकर आपके मुँह में प्रवेश करूंगा।
अभी तू मुझे जाने दे। इसमें कुछ भी फर्क नहीं पड़ेगा।
मै तुझे सत्य कहता हूँ॥
जब सुरसा ने किसी उपायसे उनको जाने नहीं दिया,
तब हनुमानजी ने कहा कि,
तू क्यों देरी करती है? तू मुझको नही खा सकती॥

सुरसा ने कई योजन मुंह फैलाया, तो हनुमानजी ने भी शरीर फैलाया
जोजन भरि तेहिं बदनु पसारा।
कपि तनु कीन्ह दुगुन बिस्तारा॥
सोरह जोजन मुख तेहिं ठयऊ।
तुरत पवनसुत बत्तिस भयऊ॥4॥
सुरसाने अपना मुंह, एक योजनभरमें (चार कोस मे) फैलाया।
हनुमानजी ने अपना शरीर, उससे दूना यानी दो योजन विस्तारवाला किया॥
सुरसा ने अपना मुँह सोलह (16) योजनमें फैलाया।
हनुमानजीने अपना शरीर तुरंत बत्तीस (32) योजन बड़ा किया॥

सुरसा ने मुंह सौ योजन फैलाया, तो हनुमानजी ने छोटा सा रूप धारण किया
जस जस सुरसा बदनु बढ़ावा।
तासु दून कपि रूप देखावा॥
सत जोजन तेहिं आनन कीन्हा।
अति लघु रूप पवनसुत लीन्हा॥5॥
सुरसा ने जैसे-जैसे मुख का विस्तार बढ़ाया, जैसा जैसा मुंह फैलाया,
हनुमानजी ने वैसे ही अपना स्वरुप उससे दुगना दिखाया॥
जब सुरसा ने अपना मुंह सौ योजन (चार सौ कोस का) में फैलाया,
तब हनुमानजी तुरंत बहुत छोटा स्वरुप धारण कर लिया॥

सुरसा को हनुमानजी की शक्ति का पता चला
बदन पइठि पुनि बाहेर आवा।
मागा बिदा ताहि सिरु नावा॥
मोहि सुरन्ह जेहि लागि पठावा।
बुधि बल मरमु तोर मैं पावा॥6॥
छोटा स्वरुप धारण कर हनुमानजी,
सुरसाके मुंहमें घुसकर तुरन्त बाहर निकल आए।
फिर सुरसा से विदा मांग कर हनुमानजी ने प्रणाम किया॥

उस वक़्त सुरसा ने हनुमानजी से कहा की –
हे हनुमान! देवताओंने मुझको जिसके लिए भेजा था,
वह तुम्हारे बल और बुद्धि का भेद, मैंने अच्छी तरह पा लिया है॥

🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' शनि गायत्री मंत्र:
.-ॐ भग भवाय विद्महे मृत्यु-रूपाय धीमहि तन्नो शौरीहि प्रचोदयात् ||

-ॐ शनैश्चराय विद्महे छायापुत्राय धीमहि तन्नो मंद: प्रच

drsharmaofficial

#MeraShehar अरावली की गोद में बसा रंग-बिरंगा एक शहर है जल में तैरता जलमहल हैं कृष्ण का मुकुट बनता हवामहल है देख सब इसको अभिभूत OM BHAKAT "M #विचार

read more
अरावली की गोद में 
बसा रंग-बिरंगा एक शहर है
जल में तैरता जलमहल हैं
कृष्ण का मुकुट बनता हवामहल है
देख सब इसको अभिभूत
कुछ ऐसा मेरा शहर है #MeraShehar अरावली की गोद में 
बसा रंग-बिरंगा एक शहर है
जल में तैरता जलमहल हैं
कृष्ण का मुकुट बनता हवामहल है
देख सब इसको अभिभूत OM BHAKAT "M

Pramod Kumar

#sitarmusic कोरोना काल में -विशेष प्रार्थना श्री हनुमान जी से चौपाई जय हनुमान अंजनी नंदन हाथ जोड़ हम करते वंदन तुम हो अतुलित बल क

read more
mute video

Sunita Bishnolia

#Aarakshan सुरसा सा मुख फैलाए करता इंसान का भक्षण, आज पुन: सोकर जाग है ये दानव आरक्षण, इस आरक्षण के दावानल में क्यों जलता हिंदुस्तान है, क् #Poetry

read more
#Aarakshan
सुरसा सा मुख फैलाए करता इंसान का भक्षण,
आज पुन: सोकर जाग है ये दानव आरक्षण,

इस आरक्षण के दावानल में क्यों जलता हिंदुस्तान है,
क्

Ravikant Raut

प्रतिकार (The Revenge) प्रकृति का जिस तरह हम विनाश कर रहे हैं , हम भूल जाते हैं एक दिन वही विनाश की सुरसा बन कर हमें निगल जायेगी. यह फो #Photogiri

read more
 प्रतिकार (The Revenge)
 
प्रकृति  का जिस तरह हम विनाश कर रहे हैं ,  हम भूल जाते हैं  एक दिन वही विनाश की सुरसा बन कर हमें निगल जायेगी. यह फो
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile