Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हुमायूँनामा किसने लिखा है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हुमायूँनामा किसने लिखा है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हुमायूँनामा किसने लिखा है.

    PopularLatestVideo

sandhya sharma ..✍

क्या #खूब लिखा है किसीने

read more
आशिक़ी दिल्लगी नही दिल की लगी होती है
मोहब्बत जब भी होती है बे-मुरव्वत से होती है। क्या #खूब लिखा है किसीने

Haleema Ali

छत को बहुत घमण्ड था अपने छत होने पर,,,,
एक मंज़िल और बनी 
छत फर्श बन गई,,,।।
ANNONYMOUS,,, #NojotoQuote #जिसने #भी #लिखा #ज़बरदस्त #लिखा #है,,,।✍😘

Azeem Khan

# रेत पर किसने प्यास लिखी है #

read more
दर्द और दवा वस्ल की किस्मत में ज़श्न हैं ।

हिज़र के हिस्से तमाशे बहुत हैं ।

रेत पर किसने प्यास लिखी है ।

किसने कह दिया हम प्यासे बहुत हैं ।

azeem khan # रेत पर किसने प्यास लिखी है #

Roshani sutar

ये मैने नही लिखा है पर जिसने भी लिखा है बहुत अच्छा लिखा है👏👌 #HeartBook

read more
एक को रूलाकर दुसरे को
हसा लिया करता हु....
मै अपने ही जिस्म मे
दो इन्सान लिये फिरता हू....
कभी गरुर का कतल कर
मजबूरी को जीता ता हु.....
कभि शहद की कटोरी छोडकर
जहर समंदर का पी जाता है....
शायद इसी लिये दुनिया मुझे
गरीब कहती है......
शायद इसी लिये दर्दे तन्हाई
मेरे करीब रहती है...
पर कही तो होगी मौजूदगी
जहा पे मे,मे रहता हु
अरे हा......
शायद इसी लिये मे पन्नो को
अपना रकिब कहता हु......

©roshani sutar ये मैने नही लिखा है पर जिसने भी लिखा है बहुत अच्छा लिखा है👏👌

#HeartBook

अनूप मल्होत्रा

मैं जानता नहीं ये क्यों लिखा है। किस लिए लिखा है।किसके लिए लिखा है। लिखता हूँ शायद इसलिए लिखा। मन में कुछ जज़्बात हैं इसलिए लिखा है। शायद ऐस #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqdada #yqhindi #yqquotes #yqthoughts #yqdiary

read more
जाने से पहले बता तो देते।
मेरी छत कौन है।
मेरी दीवार कौन है।
मेरा छाता कौन है।
मेरा अपना कौन है।
जाने से पहले बता तो देते।  मैं जानता नहीं ये क्यों लिखा है। किस लिए लिखा है।किसके लिए लिखा है। लिखता हूँ शायद इसलिए लिखा। मन में कुछ जज़्बात हैं इसलिए लिखा है। शायद ऐस

Sachin Ratnaparkhe

मेरी नहीं है लेकिन जिसने लिखा है बहुत अच्छी लिखा है😀😍👌 #coronavirus #covid19

read more
बेवजह घर से निकलने की ज़रूरत क्या है,
मौत से आंख मिलाने की ज़रूरत क्या है।

सबको मालूम है बाहर की हवा है क़ातिल ,
यूँ ही क़ातिल से उलझने की ज़रूरत क्या है ।

ज़िन्दगी एक नियामत है, इसे सम्हाल के रख,
श्मशानों को सजाने की ज़रूरत क्या है ।

दिल बहलने के लिए घर मे वजह हैँ काफ़ी,
यूँ ही गलियों मे भटकने की ज़रूरत क्या है।

 - अज्ञात मेरी नहीं है लेकिन जिसने लिखा है बहुत अच्छी लिखा है😀😍👌
#coronavirus
#covid19
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile