Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मेडी क्रीम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मेडी क्रीम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मेडी क्रीम.

    PopularLatestVideo

Deepak Sharma

# मेरी ड्रीम जॉब

read more
मेरी पहली जॉब जो मन को रास आई!
उसने ही मुझे उड़ने कि उम्मीद जगाई !!
पहले ही दिन से मेरा मन लगने लगा !
चंचल मन कुछ मुझसे कहने लगा  !!
जज्बातो के गीत गुनगुनाने लगा !
मै अपने सपनो का तना बाना बुनने लगा!!
मेरी पहली जॉब से ही केरियर बनाने लगा!
हर उचाईयों को मै बारी बारी पाने लगा !!

©Dr Deepak Sharma # मेरी ड्रीम जॉब

Shiv Narayan Saxena

मेरी ड्रीम जॉब.

read more
मेरी ड्रीम जॉब सदा से शिक्षण रही है. क्योंकि जैसे-जैसे मुझे कोई गुण प्राप्त होता या मुझे कोई योग्यता हासिल होती, मुझे लगता कि जिस समाज से मैं यह सब अर्जित कर रहा हूँ, उस समाज को वह सब लौटाना भी मेेरा ही दायित्व है. इस दृष्टि से शिक्षण सर्वोत्तम विधा है. क्योंकि, इसमें हर वर्ष नये छात्र मिलते रहते हैं और आप अपना बेस्ट समाज को लम्बे समय तक लौटाते रह सकते हैं. यही कारण है कि सदा से मेरी ड्रीम जॉब शिक्षण रही और मुझे ख़ुशी है कि मैं शिक्षक रहते ही रिटायर्ड हो पाया.

©Shiv Narayan Saxena मेरी ड्रीम जॉब.

AnkitPalWriter

हम अपने कदमों की रफ़्तार और बढ़ाएंगे
पापा ने हमे साइकिल पर घुमाया था,
मैं अपने पापा को
अपने लाल बत्ती वाली कार में घुमाऊंगा
IAS officer (D.M)
my dream job (District Magistrate)

©AnkitPal writer #मेरी#ड्रीम#जॉब
#मेरी #IAS #upsc

Ram Pravesh Kumar

मेरी ड्रीम #dreamjob #Job #Career

read more
हर किसी का ड्रीम यानी सपना जॉब होता है चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट । किसी को सरकारी जॉब की चाहत होती है तो किसी को प्राइवेट सेक्टर में जाना होता है। सब अपनी अपनी राहें तलाशती है।

 मैं अपनी बात करूं तो मुझे सरकारी जॉब की चाहत थी। सरकारी जॉब क्या होता है, इसे कैसे हाशिल करना है, कितनी इसमे सैलरी मिलेगी, कौन कौन से किताबें पढ़नी पड़ेगी, क्या काम करना पड़ेगा इसके बारे मुझे 12वी पास करने बाद ग्रेजुएशन करने गया तब पता चला। वो भी जब किसी दोस्त ने कम्पटीशन जैसे शब्द को बताया तब पता चला कि सरकारी नौकरी की लिए अलग से एग्जाम होता है अलग से फॉर्म निकलता है फिर की सारे एग्जाम पास करना होता है। अन्ततः सरकारी जॉब मिलती है। फिर मैंने सरकारी जॉब मेरा सपना बना और मैंने तैयारी शुरू किया। लगभग 3 से साढ़े 3 साल जितोड़ मेहनत के बाद सफलता मिली। और आज मैं सरकारी जॉब में हूँ। दोस्तों सरकारी जॉब में भी अलग अलग एग्जाम होते है जैसे केंद्र स्तरीय, राज्यस्तरीय। अगर आप भारत सरकार के अधीन मंत्रालयों में जॉब करना चाहते है तो इसके लिए आपको केंद्र लेवल की एजेंसियों द्वारा आयोजित परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC इत्यादि के फॉर्म को भरना पड़ता है और यदि आप राज्य के अधीन विभागों में काम करना चाहते है तो राज्य स्तरीय एजेंसियों द्वारा आयोजित परीक्षाओं में भाग लेना पड़ता है । फिर आपको जॉब मिलेगी। तो मैंने अपना ड्रीम पूरा किया है अब आप अपने ड्रीम को पूरा करे।
धन्यवाद।

©Ram Pravesh Kumar मेरी ड्रीम 
#dreamjob #Job #Career

MR VIVEK KUMAR PANDEY

#क्रीम और पाउडर #SpeakOutLoud #ज़िन्दगी

read more
mute video

Poonam Pandey

हसीन सपना तुम मेरा वो हसीन सपना हो
जिसे मैं बंद आंखों से लेकर
खुले पलकों तक देखना चाहती हूं #ड्रीम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile