Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गलाकाट प्रतिस्पर्धा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गलाकाट प्रतिस्पर्धा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गलाकाट प्रतिस्पर्धा.

Parasram Arora

प्रतिस्पर्धा...

read more
ये प्रतिस्पर्धा
मेरे और  वक़्त के बींच
आयोजीत हुई थी. वैसे ही जैसे
तथाकथित कछुवे और खरगोश. की
कहानी में हुआ था.  फर्क इतना हैं कि 
मेरी  कहानी  में  कछुआ  थक कर  सो गया था
पर खरगोश ने  बाज़ी मार ली थी

©Parasram Arora प्रतिस्पर्धा...

Shikha Yadav

प्रतिस्पर्धा स्वयं से की जाए तो बेहतर व उन्नत बनाती है,
दूसरों से की जाए तो ईर्ष्या लाती है।
                    ✍️ शिखा #प्रतिस्पर्धा

Manish Kumar Savita

प्रतिस्पर्धा ही...... #nojotophoto #विचार

read more
 प्रतिस्पर्धा ही......

Arora PR

प्रतिस्पर्धा मे #कविता

read more
mute video

follow your heart# megha sen

कभी -कभी हम दुसरो से आगे निकलने के चक्कर मे इतने दूर आ जाते है,
 की हमें अहसास ही नहीं होता की ये रास्ता जहाँ हम पहुंच गए वो कभी हमारा था ही नहीं,
,किसी से प्रतिस्पर्धा हमें या तो आगे ले आती है या पीछे की ओर ले जाती है....
दूसरे से की गयी प्रतिस्पर्धा निराशा देती है,और अपने आप से करने पर परिणाम..........👍👍👍👍

©follow your heart# megha sen #प्रतिस्पर्धा 
#walkingalone

TEJPAL

ज़िंदगी एक प्रतिस्पर्धा #समाज

read more
🌹जिंदगी एक प्रतिस्पर्धा🌹
आज सुबह "दौड़ते" हुए,
एक व्यक्ति को देखा।
मुझ से आधा "किलोमीटर" आगे था।
अंदाज़ा लगाया कि, मुझ से थोड़ा "धीरे" ही भाग रहा था।
एक अजीब सी "खुशी" मिली।
मैं पकड़ लूंगा उसे,यकीं था। 

मैं तेज़ और तेज़ दौड़ने लगा।आगे बढ़ते हर कदम के साथ,
मैं उसके "करीब" पहुंच रहा था।
कुछ ही पलों में,
मैं उससे बस सौ क़दम पीछे था।
निर्णय ले लिया था कि, मुझे उसे "पीछे" छोड़ना है। थोड़ी "गति" बढ़ाई।

अंततः कर दिया।
उसके पास पहुंच,
उससे "आगे" निकल गया।
"आंतरिक हर्ष" की "अनुभूति",
कि, मैंने उसे "हरा" दिया।

बेशक उसे नहीं पता था,
कि हम "दौड़" लगा रहे थे।

मैं जब उससे "आगे" निकल गया,
"एहसास" हुआ
कि दिलो-दिमाग "प्रतिस्पर्धा" पर, इस कद्र केंद्रित था.......

कि

"घर का मोड़" छूट गया,
मन का "सकून" खो गया,
आस-पास की "खूबसूरती और हरियाली" नहीं देख पाया,
ध्यान लगाने और अपनी "खुशी" को भूल गया

और

तब "समझ" में आया,
यही तो होता है "जीवन" में,
जब  हम अपने साथियों को,
पड़ोसियों को, दोस्तों को,
परिवार के सदस्यों को,
"प्रतियोगी" समझते हैं।
उनसे "बेहतर" करना चाहते हैं।
"प्रमाणित" करना चाहते हैं
कि, हम उनसे अधिक "सफल" हैं।
या
अधिक "महत्वपूर्ण"।
बहुत "महंगा" पड़ता है,
क्योंकि अपनी "खुशी भूल" जाते हैं।
अपना "समय" और "ऊर्जा,
उनके "पीछे भागने" में गवां देते हैं।
इस सब में, अपना "मार्ग और मंज़िल" भूल जाते हैं।

"भूल" जाते हैं कि, "नकारात्मक प्रतिस्पर्धाएं" कभी ख़त्म नहीं होंगी।
"हमेशा" कोई आगे होगा।
किसी के पास "बेहतर नौकरी" होगी।
"बेहतर गाड़ी",
बैंक में अधिक "रुपए",
ज़्यादा पढ़ाई,
"खूबसूरत पत्नी",
ज़्यादा संस्कारी बच्चे,
बेहतर "परिस्थितियां"
और बेहतर "हालात"।

इस सब में एक "एहसास" ज़रूरी है
कि, बिना प्रतियोगिता किए, हर इंसान "श्रेष्ठतम" हो सकता है।

"असुरक्षित" महसूस करते हैं चंद लोग
कि, अत्याधिक "ध्यान" देते हैं दूसरों पर ,
कहां जा रहे हैं?
क्या कर रहे हैं?
क्या पहन रहे हैं?
क्या बातें  कर रहे हैं?

"जो है, उसी में खुश रहो"।
लंबाई, वज़न या व्यक्तित्व।

"स्वीकार" करो और "समझो"
कि, कितने भाग्यशाली हो।

ध्यान नियंत्रित रखो।
स्वस्थ, सुखद ज़िन्दगी जीओ।

"भाग्य" में कोई "प्रतिस्पर्धा" नहीं है।
सबका अपना-अपना है।

"तुलना और प्रतियोगिता" हर खुशी को चुरा लेते‌ हैं।
अपनी "शर्तों" पर "जीने का आनंद" छीन लेते हैं।

इस लिए अपनी "दौड़" खुद लगाओ, बिना किसी प्रतिस्पर्धा के, इससे असीम सुख आनंद मिलेगा, मन में विकार नही पैदा होगा...............

©TEJPAL ज़िंदगी एक प्रतिस्पर्धा

Kumar Manoj Naveen

#झूठ की प्रतिस्पर्धा #

read more
**झूठ की प्रतिस्पर्धा **
भेड़िये संख्या में ज्यादा हो तो शेर भी गीदड़ बन जाता है।
जंगल का ये कानून शायद अब शहर में भी लागू होता है।।
झूठ की संख्या देख,अब झूठ ही सच लगता है।
झूठ और बेईमानी न हो जिसमे वो ही मूर्ख लगता है।।
कहावत "सच्चे का बोलबाला 
 झूठे का मुँह काला",अब बेमानी लगता है।
 झूठ बोलने की प्रतिस्पर्धा ही अब योग्यता का प्रमाण देता है।। 
 
**नवीन कुमार पाठक ** #झूठ की प्रतिस्पर्धा #

Shravan Goud

प्रेम करने की प्रतिस्पर्धा खुद से हो

read more
प्रेममय जीवन से सकारात्मक सोच का
संचार होता है, बशर्ते खुद से भी प्रेम हों। प्रेम करने की प्रतिस्पर्धा खुद से हो

Sangeeta Patidar

इश्क़ है कि रक़ाबत,  दूर कर दो ज़रा ये शिकायत,
ज़रूरी हूँ भी कि नहीं, कि हूँ सिर्फ़ एक ये आदत?  रक़ाबत- प्रतिस्पर्धा

#collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #रक़ाबत #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #yqdidi

Mahesh Kumar

दूसरों से प्रतिस्पर्धा करने की आदत नही है मेरी ।

read more
दूसरों से प्रतिस्पर्धा करने की ,आदत नहीं है मेरी ।
बिना मेहनत के सफलता पाने की,चाहत नहीं है मेरी । दूसरों से प्रतिस्पर्धा करने की आदत नही है मेरी ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile