Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सैनिक पर शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सैनिक पर शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सैनिक पर शायरी.

    PopularLatestVideo

Hasan Khan Shatha

शहिद सैनिक पर कविता हसन खान

read more
😥😥   ✍️✍️✍️✍️कई राते जागी✍️✍️✍️😥😥 

कई राते जागी आपने चैन से कभी नहीं सोए थे,
हजारों मुश्किलें थी राहो में फिर भी कभी न रोए थे!

   जाऊंगा छुट्टी लेकर घर माँ बाप बच्चों से मिलकर    आऊंगा, 
ऎसे कुछ सपने संजोए थे!

   आज मातृ भूमि आपको शहादत की नींद सुला रही है,
    जो आती थी रोज मुश्किलें राहो में, 
   आज वही मुश्किलें आपके राहो मे फूल झूला रही है!

       जिस माँ को कहा था कि छुट्टी लेकर आऊंगा,
      आज वो माँ आपको बिलख बिलख कर बुला रही है 

टूटा है जो चश्मा मेरा अब बेटा आएगा तो बदलवाना है, 
कोन समझाए उस भोले बाप को की इन्ही चश्मों में उनका आखिर दीदार करवाना है! 

      अब कोन आकर राखी बांधेगा बिलख बिलख कर तेरी बहिना बोल रही है,
तुम्हारे मिलने की खुशी में जो सुहागन होकर श्रृंगार किया था, 
  अब वही वीरांगना होकर बेहोश पड़ी उस श्रृंगार को  खोल रही है! 

          जो खुश होकर बचे बोल रहे थे कि पापा हमारे
           छूट्टी पर आएंगे, 
         अब उन्ही बचो से उनकी आसाओ को 
          मुखाग्नि दिलाएंगे! 
     
जो आज खुद को शहादत में सुला कर गए है, 
जो आज हमारे चेहरो की मुस्कान की खातिर 
अपनो को रुलाकर गए हैं! 

        सदा रहेगा ये वतन आपका कर्जदार 
         करता हू में आपको सलाम बारम्बार! 

    स्वरचित 
दिनांक 16जून 2020
रात 11 बजे

मातृ भूमि की रक्षा करते हुए चीन के सरहद पर शहीद हुए जवानों को सादर श्रध्दाजली
कोटि कोटि नमन 

✍️✍️✍️✍️✍️हसन खान शहिद सैनिक पर कविता
हसन खान

अल्पेश सोलकर

हे नमन माझे तुला " विर सैनिका" #yqbaba #yqquotes #yq #सैनिक #jaihind #India

read more
शहीदा सैनिका...
    आजही तुच जिंकला आहेस...
 हा हल्ला पाठमोरा होता...
पण तुझ्या जाण्याने.. सैनिका
प्रत्येक मायेला तिचा हुंदका 
तुझी आठवण करून देत आहे ...

हे नमन माझे तुला " विर सैनिका"

 हे नमन माझे तुला " विर सैनिका"
#yqbaba #yqquotes #yq #सैनिक #jaihind #india

Deepak Kushwaha

# सैनिक...

read more
सीने पर जो गोली खाते, वो वीर शहीद कहलाते हैं।
सोंच हमेशा जीत की रख, ना हार जहन मे वो लाते हैं।।
कफ़न तिरंगा उनका हो, बस इतनी चाहत जताते हैं।
सीन पर जो गोली खाते, वो वीर शहीद कहलाते हैं।।

जहां बात है देश का आती, संग नाम है उनका आता।
इसीलिए तो अपना भारत, वीरों की भूमि कहलाता है।।
यहां धर्म सभी का एक है होता, जो सिर्फ वीर सैनिक कहे जाते हैं।
सीने पर जो गोली खाते, वो वीर शहीद कहलाते हैं।।

भाई, बन्धु सब साइड मे रख, बस देश नजर मे लाते हैं।
कल का उनको पता ना है, पर सपने बड़े सजाते हैं।।
देश सेवा का भाव लिये, वो सीमा पर लड़ने जाते हैं।
भारत मां की रक्षा कर, वो अपना धर्म निभाते हैं।।

सीने पर जो गोली खाते, वो वीर शहीद कहलाते हैं।
कफ़न तिरंगा उनका हो, बस इतनी चाहत जताते हैं।। # सैनिक...

Kamal Karma

#सैनिक
ख़ुद ही मिट  जाऊँगा पर  इतिहास नहीं मिटने दूंगा,
सब धर्मो को  तो बाँट  दिया,  मैं देश नहीं बटने दूंगा,
भूल गये तुम कुर्बानी ,हर वार अभी तक याद है मुझे,
फिर घर में घुसके मारूंगा कोई शीश नहीं कटने दूंगा,
© कमल कर्मा"के.के." #सैनिक

Qazi Azmat Kamal

हिन्दू मुस्लिम शतरंज के वो अभागे सैनिक हैं।जिन्हें अभी तक नहीं पता वो सिर्फ जीत के लिए इस्तिमाल किये जाते हैं।
Qazi Azmat Kamal #सैनिक

priyanka jha

मेरी पहचान से वाकिफ़ पूरा जहान है, 
फ़िर भी मेरी खामोशी तेरे तक सिमित हैं 

🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅

कभी सियाचीन कि वादियो में देखा जाता हैं मुझे ,
तो कभी रेगिस्तान कि तप्ती धूप में देखा जाता है मुझे ,
मैं तो देश के कौने -कौने मे मौजूद हूँ, 
फ़िर भी ना जाने क्यों मुझे नजर अंदाज किया जाता है 

🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆

मुझे मेरे ही देश में आपदा आने पर 
या
 मेरी शहादत के बाद मुझे याद किया जाता है 


priyanka jha #सैनिक

✍️मुकेश कुमार

मैं जगा रहूँगा रात-दिन,
चाहे धूप हो या बरसात हो,
चाहे तूफान आये या पूस की ठंढी रात हो,
मैं खड़ा रहूँगा सरहद पर सीना ताने,
चाहे गोलियों की बौछार हो,
हर दर्द हँस के सह लूँगा,
निकले जो खून बदन से मेरे,
मैं खुश हो लूँगा,
दुश्मन के घर मेरे “वतन” के चट्टानों का एक टुकड़ा भी न जा पायेगा,
जमींदोज कर दूँगा मैं काफ़िर तुमको,
जो मेरी धरती की तरफ आँख उठाएगा,
कितना भी दुर्गम रास्ता हो,
किंचित भी नहीं डरूँगा मैं,
 #सैनिक

Amit Singhal "Aseemit"

mute video

अजय जादौन अर्पण

सैनिक #कविता

read more
*//मुक्तक//*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
डटे हैं  देश  रक्षा में  नहीं  आराम  की  चिन्ता।
वतन का नाम ऊँचा हो, न अपने नाम की चिन्ता।
जमे हैं बर्फ पर हँस के मगर वे उफ नहीं करते,
बढ़े जाते हैं आगे ही नहीं अंजाम की चिन्ता।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*//अजय जादौन अर्पण//* सैनिक
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile