Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आज़ादी अभी अधूरी है कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आज़ादी अभी अधूरी है कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आज़ादी अभी अधूरी है कविता.

    PopularLatestVideo

Tarakeshwar Dubey

आजादी अभी अधूरी है. #myvoice #कविता

read more
mute video

sonia

आजादी अधूरी है

read more
आजादी अभी अधूरी है 
संकुचित मानसिकता की बेड़ियां तोड़नी अभी बाकी है...... आजादी अधूरी है

विवेक गंगवार

अधूरा स्वंत्रता अधूरी आज़ादी

read more
सभी देशवासियों को अधूरे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें अधूरा स्वंत्रता अधूरी आज़ादी

अम्बुज बाजपेई"शिवम्"

अधूरा होना हमेशा अच्छा ही नहीं होता हैं। जैसे कि अधूरा ज्ञान, अधूरी पहचान। #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #restzone #1112thquote

read more
        अधूरा होना हमेशा अच्छा ही नहीं होता हैं।
                     जैसे कि
                  अधूरा ज्ञान,
                  अधूरी पहचान।
                  अधूरा लक्ष्य,
                  अधूरा सच।
                  अधूरे सपने,
                  अधूरे अपने।
                  अधूरे रिश्ते,
                  अधूरी किश्तें।
                  अधूरी बातें,
                  अधूरी मुलाकातें।
                  अधूरे किस्से,
                  अधूरे हिस्से।
                  अधूरा मन,
                      और 
                 अधूरा जीवन........ अधूरा होना हमेशा अच्छा ही नहीं होता हैं।
                     जैसे कि
                  अधूरा ज्ञान,
                  अधूरी पहचान।

Rahul Ashesh

हर एक लम्हा अधूरा है तुम बिन, हर एक साँसे अधूरी है तुम बिन। धड़कन भी अब गीत गाती तुम्हारे , हर एक नज़्में अधूरी है तुम बिन। अधूरे से है दिन अध

read more
हर एक लम्हा अधूरा है तुम बिन,
हर एक साँसे अधूरी है तुम बिन।
धड़कन भी अब गीत गाती तुम्हारे ,
हर एक नज़्में अधूरी है तुम बिन।
अधूरे से है दिन अधूरी सी रातें,
अधूरे हैं सपने अधूरी सी बातें।
अधूरी सी शामें अधूरी है सुबहें,
मैं भी अधूरा सा लगता हूँ तुम बिन।
अधूरा है सावन अधूरा है मौसम,
अधूरी है मोती सी गिरती ये शबनम।
अधूरी है कोयल को प्यारी सी बोली,
अधूरी है खुशियों की बारात तुम बिन।
अधूरा सा है चाँद चाँदनी भी अधूरी,
अधूरा सा है राग रागनी भी अधूरी।
कुछ भी मुक़्मल नहीं आशियां में,
सब कुछ अधूरा सा लगता है तुम बिन।
राहुल मीणा✍️ हर एक लम्हा अधूरा है तुम बिन,
हर एक साँसे अधूरी है तुम बिन।
धड़कन भी अब गीत गाती तुम्हारे ,
हर एक नज़्में अधूरी है तुम बिन।
अधूरे से है दिन अध

vibhanshu bhashkar

ना हांथो में कलम ,ना तन पे इक लिबास है 
आज फिर कैसे कहे वो, ये आजादी खास है 

झोपड़ी में आज भी घुटती, उनकी साँस है 
मुस्कुरा फिर क्यों कहे कि,आज शाम -ए-खास है 

जिंदगी भर जो सुने हो ,झोलिया भर गालिया  
आज फिर वो क्यों बजाये ,इस सभा में तालिया

आज मालाए पड़ी थी, जिन  गिद्धों के गले 
कल गली में वो मिले थे ,हाँथ में बोटी लिए 

मैंने पूछा कौन है ,इस उजली टोपी के तले
वह कहा जो झोपड़ो को ,कुचले जूतों के तले

सब सभाये मग्न है ,भाषणों के शोर में 
आज भी सर कट रहे है ,माँ भारती के गोद में 
 
बिक  रही है बेटीया खादी पोशाकी आड़ में 
एक माँ  फिर रो रही है ,छिपकर  किसी किवाड़ में 

जो लड़े थे दुश्मनो से ,हथेली  में मौतों के लिए 
उनके नामो की मची है, लूट वोटो  के लिए

वो खड़े थे मौन हांथो में कटोरी  को लिए ,
खादी जो उतरी थी बाजारों में, गाँधी को लिए 

आज भारत माँ की तस्वीरें, बिलख कर रो पड़ी 
उसकी संताने जो ,कौमो  की वजह से लड़  पड़ी #अधूरी  #आजादी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile