Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वरसोली जइयो Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वरसोली जइयो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वरसोली जइयो.

    PopularLatestVideo

TubeLights

ओये, तू वापस आ जइयो । #Love

read more
एक पीस में वापस आ जाना, 
फालतू की नूतिया पंति नहीं चाहिए मुझे । 

किस से दिल को हल्का करने वाली
 बातें करूँगा यार तेरे बिन । 

लोरी ready है । 
रिकॉर्ड कर के भेज दूंगा ।। 

सब settle हो जाये, फिर बात करना आराम से ।

©TubeLight ओये, तू वापस आ जइयो ।

Ashoka The Shayar

सांझ ढले आ जइयो राजा जी--- #शायरी

read more
mute video

Anmol Dubey (nikky)

#विद न जइयो भूल से , नई तो निपट जो चूल से । #कोरोना

read more
विद न जइयो भूल से ,
नई तो निपट जो चूल से ।
#कोरोना #विद न जइयो भूल से ,
नई तो निपट जो चूल से ।
#कोरोना

prakash Jha

मितवा ओ मितवा हमसे दूर न जइओ पास ही रहियो दूर न जइयो.. मेरी सुनो कभी रूठ न जाना जो कहूँ कुछ मैं तो मुह न बनाना अपनी समझ कर मुझे माफ़ करदीयो #Shayari #Hum_Tum #Prakash_dil_se #prakashjha #prakashjha_shyari #prakash_jha #prakashjha_gazal #prakashjha_Nagma

read more
मितवा ओ मितवा हमसे दूर न जइओ 
पास ही रहियो दूर न जइयो..

मेरी सुनो कभी रूठ न जाना
जो कहूँ कुछ मैं तो मुह न बनाना
अपनी समझ कर मुझे माफ़ करदीयो
मेरे शुख-दुख में तुम यूँ ही साथ रहियो।

अबकी बरष तो कुछ लेकर तुम आना
न कुछ मिले फिर भी घर जल्दी आना
आंगन में बैठे तुम हमसे नैन मिलइयो
और कुछ प्रेम की बतिया भी कहियो।

अभी तो मिलन के कुछ पल ही बीते
तुम ही बताओ तुम्हरे बिन हम कैसे जीते
जी भर के जीने की कसमें खईयो
सात फेरों की तुम रस्मे निभइयो।

माँ- बापू जी तो कुछ न कहे है
पर दिन-रात तेरी ही बाट तके है
उनके मन की दुःख तुम हर लियो
आके जल्दी से उनके गले लग जइयो।

©prakash Jha मितवा ओ मितवा हमसे दूर न जइओ 
पास ही रहियो दूर न जइयो..

मेरी सुनो कभी रूठ न जाना
जो कहूँ कुछ मैं तो मुह न बनाना
अपनी समझ कर मुझे माफ़ करदीयो

kahona

बड़े अच्छे लगते हैं,  बड़े अच्छे लगते हैं,  ये धरती, ये नदिया, ये रैना और? और तुम…  –  बड़े अच्छे लगते हैं,  ये धरती, ये नदिया, ये रैना और? और #Love

read more
mute video

निखिल कुमार अंजान

तेरी मेरी दोस्ती तेरा मेरा प्यार भाई से भी ज्यादा है तू मेरे यार हँसी मजाक और तकरार भी हुई तेरे बिन जिंदगी उदास भी हुई दोस्त तो और भी थे लेक #अंजान #FriendshipDay

read more
तेरे जैसा यार कहाँ, तेरी मेरी दोस्ती तेरा मेरा प्यार
भाई से भी ज्यादा है तू मेरे यार
हँसी मजाक और तकरार भी हुई
तेरे बिन जिंदगी उदास भी हुई
दोस्त तो और भी थे लेकिन
तेरी मेरी दोस्ती कुछ गहरी थी
मुझे लगता है उसे कहने की जरुरत नही
क्योंकि हम जानते है बात बहुत गहरी थी
जीवन भर तू मुस्कुराता रहे
सफलता की ओर कदम बढ़ाता रहे
तेरे जैसा दोस्त होना भी किस्मत की बात है
याद है न तुझे कितने बेहतरीन जिए हमने लम्हात है
ओए पगलु ज्यादा भावुक मत हो जइयो
दोस्ती तेरी मेरी यूँ ही चलती रहेगी
बस तू हमेशा मुस्कुराता रहियो.....
#अंजान.... तेरी मेरी दोस्ती तेरा मेरा प्यार
भाई से भी ज्यादा है तू मेरे यार
हँसी मजाक और तकरार भी हुई
तेरे बिन जिंदगी उदास भी हुई
दोस्त तो और भी थे लेक

अज्ञात

#रत्नाकर कालोनी पेज-12 सुधा-अरे छोड़ रे.. मेहमान हैं अपना फ़र्ज है उनकी सेवा करना...! पुष्पा जी-चुप कर ज्यादा इमोशनल मत हुआ कर.. मेहमान मेहम #प्रेरक

read more
पेज-12
सुधा-अरे छोड़ रे.. मेहमान हैं अपना फ़र्ज है उनकी सेवा करना...!
पुष्पा जी-चुप कर ज्यादा इमोशनल मत हुआ कर..
 मेहमान मेहमान जैसे हों तो अच्छा लगता है.. मान ना मान मैं तेरा मेहमान...! 
दिव्या-दी वो लड़की कौन है सुंदर सी जो ताऊ के साथ आई है..!
सुधा-वो उनकी बेटी की बेटी है..! "बिजली "
राखी-so dengerous..!
सुधा- so नहीं सवा सौ.. डेंजरस..!बहुत तेज तर्रार है रे बाबा..
 और बोलती तो ऐसे है मानो सच में बिजली गिर गई हो..!
पुष्पाजी-मुझसे भी खतरनाक है क्या..!
सुधा-चुप कर तू मोम की गुड़िया.. कहां तू और कहां वो.. !
दिव्या-take care दी.🙄
सुधा-सुबह से बीस बार अदरक निम्बू की चाय पी चुके हैं.. ताऊ जी...! 
राखी जी-अर्रे बाबा..! बीस कप.. 🤭
सुधा -कप नहीं गिलास और वो भी कांसे की लस्सी वाली.. !
दिव्या-मइया.. री.. !
पुष्पा जी-ठहर जा कल मै देखती हूं उनको.. मेरी फूल सी कोमल कली को 
हरवाहा बना रख्खा है..!
राखी जी- और बिजली.. !
सुधा-मत पूछ... जिज्जी.. काय हम जो चुपड़ लें अपने मुखड़ो में...!
दिव्या- कक्कक्क.. क्या क्या... क्या बोले.. ओह्हो हो हो.. दी.. क्sssssया  
फिर से रिपीट करो ना... ओ माय गॉड.. वन्स मोर.. दी..!
पुष्पा जी-ओये दिव्या.. !  यही तो इसने पूरी ताकत लगाकर बोला होगा.. 
जाने दे, तू फिक्र मत कर मेरी लाडो..!कल हम तीनों उनकी ख़बर लेते हैं..!
सुधा-अर्रे नहीं नहीं नहीं... !मत आना बाबा..!वरना और हंगामा हो जायेगा..!
राखी जी-अच्छा ये बताइये.. वो कब जायेंगे..!
सुधा- यहाँ कोई प्रॉपर्टी के सिलसिले में आये हुये हैं किसी ने कहा होगा..
 उस शहर में सुधा रहती है अपने बगल वाले गांव की छोरी ते तन्ने चलो जइयो..!
दिव्या-दी.. सो चेंज..!
पुष्पा - व्हाट्स चेंज.. !
दिव्या-दीदी की भाषा.. अजीब होते जा रही है.. देखो ना. !
राखी जी-सुनो हमारे घर आ गये हम कल सोचते हैं क्या करना है...!
पुष्पा जी-हूम्म.. घबरइयो मत.. !
दिव्या-ऐं.. दी आप भी..!
पुष्पा जी- अर्रे मेरा मतलब आज बस काट ले मेरी लाडो 
कल कुछ ना कुछ तो करेंगे ही..!
[और.. ये दृश्य यहीं ठहरता है]
आगे पेज-13

©R. Kumar #रत्नाकर कालोनी 
पेज-12
सुधा-अरे छोड़ रे.. मेहमान हैं अपना फ़र्ज है उनकी सेवा करना...!
पुष्पा जी-चुप कर ज्यादा इमोशनल मत हुआ कर..
 मेहमान मेहम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile