Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मशीनों में Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मशीनों में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मशीनों में.

    PopularLatestVideo

Vedantika

आज का जीवन यांत्रिक ऊर्जा पर इतना निर्भर हो चुका है कि हम इसके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। इस मशीनी जीवन मे हमारी दिनचर्या पर जिस

read more
अक़्स बनकर तैयार कर दिया उसने अपने कौशल से।
बुर्ज खराद का विशेष योगदान है हमारे जीवन में आज का जीवन यांत्रिक ऊर्जा पर इतना निर्भर हो चुका है कि हम इसके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। इस मशीनी जीवन मे हमारी दिनचर्या पर जिस

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

कविताएं भी चलते चलते थक गई है मेरे विचारों का बोझ ढ़ोते-ढो़ते चलते चलते शब्द भी थक गए हैं कुछ कच्चे हैं कुछ ज्यादा पक गए हैं दुनिया में इत #poem

read more
कविताएं भी चलते चलते थक गई है  मेरे विचारों का बोझ ढ़ोते-ढो़ते 
चलते चलते शब्द भी थक गए हैं कुछ कच्चे हैं कुछ ज्यादा पक गए हैं
दुनिया में इतना सब कुछ घटित हो रहा है कैसे कह पाएंगी इतनी सारी बातें
नहीं रहता कभी कवि का बसंत एक सा पर कविता का मधुमास तो एक ही होना है 
पर कविताएं कहां थकती है  अंगड़ाई लेकर फिर उठ खड़ी होती है
पहले से ज्यादा तरोताजा ज्यादा मुखर मानव का गायन वही जो नभ से टकाराए 
मानव का स्वर वही जो आह में भी तूफ़ान उठाए क्यों नहीं उतरता कोई कविता की गहराई में
क्यों नहीं लड़ता कोई अपने ही विचारों से हर कोई बस पाट देना चाहता है 
कविताओं को किताबों में हजारों  जल्दबाज मशीनों में
धडा़-धड़ कविताओं का अविष्कार हो रहा है जब विचारों को निचोड़ कर 
एक एक शब्द बहते हैं तब बनती है एक खूबसूरत कविता
कविता में कांटे ना हो तो  फिर गुलाब कहां खिलता है
कविताओं में धार ना हो तो  कविताएं आधारहीन सी लगती है
कविता की आग  ठंडी नहीं होती 
धीरे-धीरे सुलगती रहती  है ।।।

©DEAR COMRADE (ANKUR~MISHRA) कविताएं भी चलते चलते थक गई है  मेरे विचारों का बोझ ढ़ोते-ढो़ते 
चलते चलते शब्द भी थक गए हैं कुछ कच्चे हैं कुछ ज्यादा पक गए हैं
दुनिया में इत

Author kunal

लह लह खामोशी के उत्तुंग लौ , पर बैठ कल्पनाओं की शीतल मन्द ब्यार एक मृत प्यास, भिंगे नयनों से देख रही दर्दनाक कतल_ए_जज़्बात नीचे हार्ड मा #Painful #yqdidi #cryingsoul #kunu

read more
"एक खोफनाक मंजर"
पूरी कविता पढ़े नीचे 
कैप्शन में 👇👇👇 लह लह खामोशी के उत्तुंग लौ , पर बैठ 
कल्पनाओं की शीतल मन्द ब्यार 
एक मृत प्यास, भिंगे नयनों से देख रही 
दर्दनाक कतल_ए_जज़्बात 
नीचे हार्ड मा

vibrant.writer

#शहर_से_गुजरते_हुए.. कुछ अजीब से हालात दिखे, शहर से गुजरते हुए.. न एक दूसरे की पहचान, न एक दूसरे पर भरोसा, हर एक है पैसों की दौड़ में, #citylife #yqdidi #yqhindi #hindinama #bestyqhindiquotes #vibrant_writer #pritliladabar

read more
शहर से गुजरते हुए..

कुछ अजीब से हालात दिखे, 
शहर से गुजरते हुए..
न एक दूसरे की पहचान, 
न एक दूसरे पर भरोसा, 
हर एक है पैसों की दौड़ में, 
हर एक पे छाया ताकत का नशा।
इंसान इंसान नहीं रोबोट बन गया है, 
पागलों की तरह काम कर रहा है। 
मशीनों में रहकर मशीन हो गया है, 
मशीन की तरह व्यवहार कर रहा है। 
पास में कौन रहता है उसकी खबर नहीं, 
दुनिया में क्या हो रहा है उसका पता है। 
एक ही शहर में अपने मां बाप से दूर रहता है, 
सुबह शाम बस उनके लिए खाना भेज देता है। 
रिश्तो का मरना यहां आम सी बात है क्योंकि, 
रिश्तो का चलन यहां जरूरतों के साथ है। 
दोस्ती नहीं यहां प्रतियोगिताएं ज्यादा है, 
आदमी यहां हर रोज नए दुश्मन बनाता है।
हर घटिया चीज का यहां व्यापार होता है, 
चीजों का क्या यहां तो इंसान बिकता है। 
त्योहारों के नाम पर राजनीति खेल होता है, 
चुनाव के वक्त राजनेता सब के पैर धोता है। 
कंक्रीट के जंगल कुदरत पर हंसते हैं, 
बरसाती बादल अब यहां नहीं गरजते हैं। 
आदमी पेड़ों का महत्व भूल गया है इसीलिए, 
पेड़ों ने यहां से अब अलविदा कह दिया है। 
कब पैसे और ताकत की दौड़ खत्म होगी, 
कब इंसानियत कुदरत की और मुड़ेगी। #शहर_से_गुजरते_हुए..

कुछ अजीब से हालात दिखे, 
शहर से गुजरते हुए..
न एक दूसरे की पहचान, 
न एक दूसरे पर भरोसा, 
हर एक है पैसों की दौड़ में,

Ankur Goswami

# महीनों में- अंकुर गोस्वामी

read more
अजीब सी ऊब शामिल हों गई हैं रोज जीने में,
पलो को दिन में,दिन को काट कर जीना महीनों में # महीनों में-  अंकुर गोस्वामी

Ikka

#हसीनों में हसीन #शायरी

read more
लाखों में एक जमाने की हसीनों में बस एक तू ही हसीन है
तेरे होठों का रस मीठा होकर भी नमकीन है,
और तेरी अदाएं तो किसी दिन कहर ढाहएंगी मुझ पर
किसी दिन मिलकर बताएंगे तुझे तू कितनी हसीन है!


                                                   Ikka.🤫🤫 #हसीनों में हसीन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile