Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गवाही की Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गवाही की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गवाही की.

    PopularLatestVideo

Bramhan Ashish Upadhyay

विद्रोही कैसे तुम बिन मैंने गुजारी है रात जुदाई की । तकियों पर पड़े निशां सुनायेंगे कहानी मेरी तबाही की।१। शायद तुमको एतबार न हो तकिये की गव #Life #Love #प्यार #शिकायत #इंतज़ार #ग़ुलाब #vद्रोही

read more
विद्रोही कैसे तुम बिन मैंने गुजारी है रात जुदाई की ।
तकियों पर पड़े निशां सुनायेंगे कहानी मेरी तबाही की।१।

शायद तुमको एतबार न हो तकिये की गवाही की।
एक पल एक लम्हा सदियों सा लगा है इंतज़ार में माही की।२।

तुमने क्या सोचा था कि हम तुम्हें यूँ ही भुला देंगे।
तुम अकेले में मत सुनना कभी मेरी बरबादी के किस्से,
क्योंकि तेरे ज़िद और मेरे बरबादी के किस्से तुझे रुला देंगे।३।

जब तुम आओगे मेरे कमरे में तो तुमको तुम्हारे हाथों के निशान मिलेंगे ।
तुमको मेरे कमरे में एक डायरी और कुछ अधूरे से टूटे हुए ख़्वाब मिलेंगे।४।

उस डायरी में तुम्हारा ज़िक्र और तुम्हारे दिए हुए कुछ सूखे ग़ुलाब मिलेंगे।
जिस डायरी में अपने इश्क़ की दास्तां लिखने
को मैंने जिस्म के लहू को श्याही की।५।


 #NojotoQuote विद्रोही कैसे तुम बिन मैंने गुजारी है रात जुदाई की ।
तकियों पर पड़े निशां सुनायेंगे कहानी मेरी तबाही की।१।

शायद तुमको एतबार न हो तकिये की गव

Shukla Sakshi

रास्ते कौन कहता है़ रास्ते जख्मी नही होते 
रास्ते गवाह है़ बस गवाही नही देते .... #रास्ता #जख्मी #गवाह #गवाही

Parasram Arora

दर्पण की गवाही।..........

read more
रोज सुबह  दर्पण के सामने खडे होकर 
खुद से पूछते क्यों नहीं की 
क्या  सार हैँ?  
कल भी तो देखा था    परसो भी  तो  देखा  था 
वही के वही तो हो   बदल क्या गया ?  
क्या सच मे  रोज तुम   बदल नहीं रहे हो?  
क्या वही नहीं हो जो कल थे 
वही  हो जो  परसो थे?  
बच्चा  जवान हो रहा हैँ 
जिन्दगी मौत मे डल  रही हैँ 
सब बदल रहा हैँ 
दर्पण का इतिहास  गवाही दे रहा हैँ  की  प्रतिपल  तुम्हरा भूगोल  बदल रहा हैँ दर्पण की गवाही।..........

Parasram Arora

गवाही खुदा की........

read more
आखिर  आ ही  गया  वो कयामत का दिन 
जब खुदा को मेरी  गवाही   देने  कटघरे  मे 
आकर  खड़ा होना ही पड़ा l
मै तो  उसी  का    दीया हुआ  होमवर्क 
कर  रहा था 
मैने कोई  गुनाह  नहीं  किया था ! गवाही  खुदा की........

Parasram Arora

गगन की गवाही.......

read more
ये गगन  गवाह  हैँ  कि  
चाँद  की  मुखरित   चांदनी में, 
कितनो  के  अधर   से  अधर  मिले 
कितने प्रिय  औऱ  प्रियतमा   के अभिसार हुए... कितने  मन से मन मिलकर  एकाकार  हुए 
पर नभ ने ये भी तो  अपनी नंगी आँखों  से  देखा होगा   कि 
जग में कितने   व्यभिचार  हुए... ... अमावसी  रातो में   कितने  बलात्कार हुए 
कितने  ह्रदय  टूटे   कितने मन मिटे... 
कितने  अटल   प्रणय   के,   बंधन  टूटे 
फिर भी  इस बेरहम  आसमान  का  न ह्रदय पसीजा  न  उसकी  आँख से   कोई आँसू  बहा  




k गगन की गवाही.......

KK Mishra

पत्थरों की गवाही

read more
 पत्थरों की गवाही
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile