Nojoto: Largest Storytelling Platform

New महारेरा नियम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about महारेरा नियम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, महारेरा नियम.

Related Stories

    PopularLatestVideo

carrywon

महादेवा महादेवा #भगवा_लवर #म्यूज़िक

read more
mute video

Nilesh

हिन्द का है बेटा तू 
तुझ में क्षत्रिय का दिव्य लहू 
चेतक,तलवार तेरी छाया 
मेवाड़ की शौर्य भूमि का मुकुट मणि तू।

 उदय प्रताप का तू कीका 
बचपन में ही तूने भाला सीखा 
पुण्य प्रताप तू जीवत कंवर का 
तेरे पराक्रम के सामने सब कुछ फीका।

 घोड़ा था तेरा नील अफगानी 
हवा भी थी उसकी दीवानी, 
 चेतक उसका नाम रखा था 
दुश्मन भी कहते उसकी कहानी।

 हल्दीघाटी का रण छिड़ा था 
मुगलों से तू घिरा था 
झुकना तुझे स्वीकार नहीं
 घास की रोटी से भी न तेरा स्वाभिमान डिगा था।

चेतक पर सवार ,भाला से दुश्मन संहारा 
झुका नहीं मुग़लों से,जंगल में समय गुजारा 
अकबर भी रोया तेरी जिस आन पर 
देख वीरता राजपूताने की,दुश्मन भी थर्रायाl


सात फुट का तेरा आकार 
अस्सी किलो तेरी तलवार 
मुग़लों ने सबको भय दिखाया, 
लड़ा जो रण में वो राणा का अवतार l

 युद्ध हुआ बीच अकबर- राणा 
ना जीता अकबर ना हारा महाराणा 
मुगलों की थी सेना बड़ी भारी 
डटा रहा तू रण में हाथ तेरे तलवार नूरानी।

                                                                                 ✍️नीलेश सिंह

©Nilesh #महाराणा

alfaj a sohit

धन्य धन्य ये हिंदुस्ता जो जन्म लिया यहां राणा ने।
धन्य हुआ वो बहलोल खान जो काट दिया था राणा ने।।

जब भी बैठ के चेतक पे राणा ने भाला थामा था।
उसके सामने हर एक बैरी थर थर कर के कांपा था।।

राणा करता सोहित  ख्वाहिश एक कि मै भी राणा सा बन जाऊ।
देश प्रेम की खातिर अपनी देह को न्यौछावर कर जाऊं।।

©alfaj a sohit #महाराणा

Anil Saran

## महादेवा##

read more
भुजंग कंठ,स्वरूप अखंड, मायापति गौरी के स्वामी।
त्रिशूल पाणी,जिनकी गाए युग अनंत कहानी,गीरिजापती गौरी के स्वामी। ## महादेवा##

Kamlesh Goyal

उस दिन आई चेतक के मन मे, एक ऐसी रवानी थी ।
हल्दी घाटी में लड़े प्रताप, जैसे लड़ी 
माँ भवानी थी #महाराणा

Vishal Chaudhary

महाराणा #कविता

read more
सुनकर गरज महाराणा की 
अकबर का हृदय घबराता था
जब चलता था हो चेतक सवार
देख सूरज भी उसे शरमाता था
मुगलों की आत्मा कांपी 
जब बहलोल पर उसने वार किया
तलवार से एक ही झटके में 
उसको दो हिस्से फाङ दिया
ना हुआ धरा पर वीर कोई 
जैसा प्रताप निराला था
जब तक जिया वो लङा वीर
वह तो युद्धों का मतवाला था।
                                       -विशाल चौधरी महाराणा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile