Nojoto: Largest Storytelling Platform

New काश्तकारी सुधार क्या है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about काश्तकारी सुधार क्या है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, काश्तकारी सुधार क्या है.

    PopularLatestVideo

Anshu kushvaha ji

अरे तुम मुझे क्या सुधार होगी मुझे सुधारना है तो सिर्फ और सिर्फ भगवानी सुधार सकते हैं #TuneWithTone

read more
mute video

Ek villain

# जरूरी है कृषि सुधार #NatureLove

read more
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ओर से यह ठीक ही कहा गया है कि कुछ लोगों की आपत्ति के कारण जो किसी कानून निरस्त हो गए थे आजादी के बाद बड़े सुधार रहे थे उनके इस कथन की आलोचना का कोई अर्थ नहीं है कि हम एक कदम पीछे हटाए लेकिन फिर आगे बढ़ाएं दुर्भाग्य से कुछ लोग उनके इस कथन की व्याख्या इस रूप में कर रहे हैं कि कृषि मंत्री तीनों केसी कानून फिर लेने की बात कर रहे हैं कांग्रेसी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह तो उनके वाक्य तत्व को किसान विरोधी सर यंत्र करार देते हुए यह भी कहा है कि चुनाव बाद किसानों पर फिर वार होगा इसे देखते हुए यह आवश्यक है कि सरकारी कार्सी कानून सुधार में नए सिरे से कदम बढ़ाते समय इसका ध्यान रखने की इस मामले में फिर दुष्प्रचार राजनीतिक अपनी जड़े जमा पाए इससे कोई इंकार ना कर पाए किसी कानून के खिलाफ किसानों को बाहर गिलन के लिए दुष्प्रचार का जमकर सहारा लिया गया इस तरह का झूठ बार-बार फैलाया गया है कि किसी कानूनों के जरिए सरकार किसानों की जमीन छीनने का काम करेगी यह काम विपक्षी दलों और खासकर उस कांग्रेस की ओर से भी किया गया है जिनमें पिछले लोकसभा चुनाव के अवसर पर जारी अवध अपने गुरु घोषणापत्र में वैसे ही कृषि कानून बनाने का वादा किया था जिसे मोदी सरकार लेकर आई थी दुर्भाग्य है यह रहा कि किसान संगठनों ने सभी किसानों को गुमराह करने का काम किया कृषि कानून को वापस लेने का यह अर्थ हो सकता है और ना ही होना चाहिए कि खेती और किसानों की दशा सुधारने के लिए कुछ करने की आवश्यकता नहीं है सच तो यह है कि इसकी आवश्यकता और बढ़ गई है इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती किसी कानून वापस होने से तमाम किसान निराश हो गए जिन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ तिथे यह भी है कि किसी कानून विरोधी आंदोलन मोटे तौर पर ढाई है राज्य अथवा पंजाब हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक सीमित था इस पर हैरानी नहीं है कि इस आंदोलन में शिमला पंजाब में कई संगठन खुद को राजनीतिक दल में तब्दील करने में लगे हुए हैं इसमें हर्ज नहीं लेकिन इससे यह तो स्पष्ट ही यही है कि राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए किसानों को मोर बनाना गया है आवश्यक केवल यही है कि किसी कारण वापस होने के बाद भी सरकारी कृषि सुधारों की जरूरत को रेखांकित करते बल्कि यह भी है कि किसानों को किसान संगठन कृषि विशेषज्ञ और राजनीतिक दलों से व्यापक विचार विमर्श करने का यह दिशा में आगे बढ़े हैं

©Ek villain # जरूरी है कृषि सुधार

#NatureLove

Ek villain

#जरूरी है चुनाव सुधार #City #Society

read more
बार बार चुनाव की चुनौती शीर्ष से आलेख में हृदय नारायण दीक्षित द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक राष्ट्र एक चुनाव में 1 मतदाता सूची बात वर्ष से कर रहे हैं हमारे देश में पंचायत से लेकर विधानसभा और लोकसभा तक के चुनाव में अरबों वर्ष खर्च हो गए हैं ऐसे में सभी राजनीतिक दलों को इस से सबसे जरूरी चुनाव सुधार के लिए आगे आना चाहिए जिससे चुनाव में अप्रिय होने वाली भारी धनराशि की बचत हो सके यह धनराशि देश के विकास में कार्य लग सकती है एक साथ चुनाव से देश की असीम ऊर्जा की बचत होगी इसके देश दूसरे कामों में उपयोग कर सकेगा अब हर 6 महीने में कहीं ना कहीं चुनाव होने का सारा सरकारी तंत्र और देश का ध्यान उस पर ही लगा रहता है दिल से जुड़े फैसले से प्रभावित होते हैं जाहिर है कि अब सभी दलों को एकजुट होकर लोकसभा और विधानसभा के साथ एक साथ चुनाव पर सोच विचार करना चाहिए अब इसका समय आ गया है कि यह कहना एकदम सही होगा कि हमारे देश का मतदाता काफी समझदार है वह सभी दलों की नीतियों को देखकर ही मत देता है एक देश एक चुनाव की नीति लागू होने से किसी ना किसी हानि नहीं होगी इस व्यवस्था को लागू करने में जरा भी देरी नहीं करनी चाहिए सरकार को इसके लिए संसद में प्रस्ताव लेकर आना चाहिए यह देश हित में होगा लोकतंत्र का आधार ही चुनाव होते हैं चुनाव प्रक्रिया में अगर कुछ कमियां होती है तो दूर करना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत

©Ek villain #जरूरी है चुनाव सुधार

#City

Health Is Wealth DK

असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो,क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो,

read more
mute video

Pushpendra Pankaj

#Nightlight सुधार एक सतत प्रक्रिया है #विचार

read more
mute video

Divya Surbhi

mute video

Manmohan Singh

#सुधार पाओगे क्या? #falakwrites #YourQuoteAndMine Collaborating with Falak Rayeen

read more
मुझे आज भी उसी शिदत्त से ,
पुकार पाओगे क्या ? #सुधार पाओगे क्या?
#falakwrites  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Falak Rayeen

Waqar Yunus Ashrafi

सुधार #Motivational

read more
mute video

Yuva kavi Vimal kumar prajapati

#romanticmusic अपना सुधार सबका सुधार #कविता

read more
mute video

Anukaran

कि थी आज कुछ बातें और मुलाकाते
आज पहली दफा
ख़ुद ही ख़ुद से ऐ दोस्त।

तभी जा कर पता चला
अभी और भी सुधार
 समय के साथ करने की जरूरत है।

©Anukaran #सुधार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile