Nojoto: Largest Storytelling Platform

New झूमो झूमो लागे यार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about झूमो झूमो लागे यार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, झूमो झूमो लागे यार.

    PopularLatestVideo

PARBHASH KMUAR

#ramleela तुम भी झूमो मस्ती में, हम भी झूमे मस्ती में, शोर हुआ सारी बस्ती में, झूमे सब होली की मस्ती में, मस्त मस्त ये मस्ती रहे

read more
तुम भी झूमो मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में,
झूमे सब होली की मस्ती में,
मस्त मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में,
बीत गई होली फिर भी
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में

©PARBHASH KMUAR #ramleela तुम भी झूमो मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में,
झूमे सब होली की मस्ती में,
मस्त मस्त ये मस्ती रहे

Aditya Raj

मस्ती के मौसम को याद कर मस्त हो जाएं हम तुम झूमे नाचे हसे साथ दोनो चल झूम उठें.... #Quotes

read more
mute video

Mudit sand

इधर झूमे  उधर चूमे  इधर झूमे  उधर चूमे  #poem

read more
इक चाँद था 

उस रात में 

इक नूर था 

मेरे साथ में 

नयन मेरे 

नशे में आज  इधर झूमे 

उधर चूमे 

इधर झूमे 

उधर चूमे 

ⲘɨყȺᴮᴴᴬᴵ࿐❼sk

झूम बराबर झूम शराबी #News

read more
mute video

Gurudeen Verma

#झूम मस्ती में झूम #शायरी

read more
शीर्षक - झूम मस्ती में झूम
-------------------------------------------------------
धूम मची है धूम, झूम मस्ती में झूम।
खुलकर नच ले, खुलकर मस्ती में झूम।।
धूम मची है --------------------।।

आ ले ले मजा, तू इस जिंदगी का।
कर ले थोड़ा नशा, तू दीवानगी का।।
ऐसे नहीं उदास हो, तुझमें बहुत है दम।
खुलकर नच ले, खुलकर मस्ती में झूम।।
धूम मची है ---------------------------।।

क्यों अकेला वहाँ है, शामिल महफ़िल में हो जा।
जीना नहीं है गमों में, काबिल हस्ती में हो जा।।
पौंछ आँखों के आँसू , और भूला दे तू गम।
खुलकर नच ले, खुलकर मस्ती में झूम।।
धूम मची है -----------------------------।।

अपने कर्मों से हम, नयी इबारत लिख दें।
दिल जो टूटे हुए हैं, उनमें हिम्मत भर दें।।
प्यार से यहाँ रहे, आवो मिलकर हम।
खुलकर नच ले, खुलकर मस्ती में झूम।।
धूम मची है--------------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ साहित्यकार
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #झूम मस्ती में झूम

Om Prakash Shrivastava

झूमा बसंत #Childhood #कविता

read more
झूमा बसंत

झूमा फिर से बसंत,
सरदी का हुआ अंत,
आह्लादित सब संत,
सुखमय है समाज।

सब फूल महकते,
खग कुल चहकते,
भौंरे को पुष्प रमते,
ऋतुओं का है ये ताज।

आम बौर खूब फूली,
शीत जग पग भूली,
बौरों पर मधु झूली,
कितना सुंदर साज।

कहे  ओम  बसंत  है,
कष्टों का  यह अंत है,
खुशियों का ये पंत है,
झूमो नाचो गाओ आज।।

ओम प्रकाश श्रीवास्तव ओम

©Om Prakash Shrivastava झूमा बसंत
#Childhood
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile