Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कुन्नूर दर्शनीय स्थल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कुन्नूर दर्शनीय स्थल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कुन्नूर दर्शनीय स्थल.

    PopularLatestVideo
9b827c74b2edaff78fcc8c093bd758a7

VICKY

मध्यप्रदेश के प्रमुख दर्शनीय स्थल

#Safar2020

मध्यप्रदेश के प्रमुख दर्शनीय स्थल #Safar2020 #Knowledge

207 Views

a0920407a6e4df37a03399d2c22336ae

satya

बैठे है अकेले कितना सुकून है

फर्क़ इतना है,वहाँ लोगो के साथ अौर यहाँ पृकृति के साथ है। शांति स्थल

शांति स्थल #विचार

5 Love

a2d156731e328b9cd3e033a08d68d8c1

POET PRATAP CHAUHAN

नटखट बच्चे बहुत ही प्यारे 
चुन्नू मुन्नू थे दो भाई

नटखट बच्चे बहुत ही प्यारे चुन्नू मुन्नू थे दो भाई #Poetry

97 Views

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

परमाता  धर्म और मोक्ष
सब बाज़ार  मे बिक रहे हैं
इसमें   बेचने वालों  का  दोष नहीं.
वें तो खरीद दारों की मांग की.
पूर्ती कर रहे हैं
धर्म के नाम पर चलने वाले संगठन
और  सम्प्रदाय सब  सभी इन्हे बेचने वाले
विक्रय स्थल  बन चुके हैं

©Parasram Arora
  विक्रय स्थल

विक्रय स्थल #कविता

110 Views

6df17a8beb0fab5d926de1df019a74d3

Arora PR

पहाड़ो की डलांन
पऱ पैर मेरे संभल नहीं पांते.
मै  भूल गया था
कि मेरा आश्रय स्थल तो
इन पहाड़ो की घाटी मे हैँ

©Arora PR
   आश्रय स्थल

आश्रय स्थल #कविता

117 Views

821222fb1c4b743c81a706a87457602d

Jyoti Agrahari

मेरा प्रयागराज सबसे महान 
यही है हमारा तीर्थस्थान 

स तीर्थराजो जयति प्रयागः 🙏 संगम स्थल

संगम स्थल

17 Love

0d01c80cdd4b1be4b0d22c9abee15351

Laxman Kumar M

YOU tube channel तीर्थ स्थल दर्शन 

#मंजिल तो, तेरी यही है।

YOU tube channel तीर्थ स्थल दर्शन #मंजिल तो, तेरी यही है।

27 Views

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

हा   वो भी  एक  लम्हा  था  जो गुजर  गया 
 ज़ब प्रेम  के    एक  तिनके  को  थामे मैं 
बहुत  देर  तक   खड़ा रहा 
औऱ समय   बहता  रहा   मुझे   घेरे   
औऱ  घुमाता  रहा मुझे  सभी  दिशाओ  मे 
लेकिन  ढूंढ नहीं पाया मैं  फिर भी 
अपनी  प्यास का उदगम  स्थल प्रेम  का  उदगम  स्थल

प्रेम का उदगम स्थल

5 Love

3727e124b2b5da0d649f6dfc79066242

Babita Wadhwani

मदर्स डे 2022 मदर्स डे 2023 हम्मा ओके जिम्मेदारी हो जाती है कि हम बेटियों के लिए यह जान सुरक्षित बनाए और इसके लिए जरूरी है कि हम मांग के साथ जो भी अपराध होता है उसको हम कहीं और न्याय मांगे 2015 में हुए बलात्कार की घटना के बाद इसकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग से की लेकिन किन्ही कारणों से एफ आई आर दर्ज नहीं हुई 2019 में एफ आई आर दर्ज हुई मुश्किल हो रही थी साक्ष्य की 2015 में साक्षी जुटाना जितना आसान था 2019 में साक्षरता ना होता है 101 से होता है बलात्कार स्थल बलात्कार की घटना घटी लीला गेस्ट हाउस गेस्ट हाउस का भोग लगा था बहुत खोजने के बाद भी यह लेना गेस्ट हाउस नहीं मिला कि कहीं कुछ तो गलत है तब कोर्ट फाइल में एक दिन आरोपी के बयान पड़े तो उसमें अंकित गेस्ट हाउस का नाम था इंटरनेट पर खोजा अंकित गेस्ट हाउस की पिक्चर्स देखी फोटो देखकर मैं समझ गई कि यही वह बलात्कार का स्थान है जिसका नाम बदल दिया गया था और अंकित गेस्ट हाउस से लीला गेस्ट हाउस हो गया था पुलिस जांच में पहले ऐसा लग गई थी कि मामला झूठा है महिला को बलात्कार स्थल का ही पता नहीं है जब उसकी फोटो देखी तो पुलिस से कहा कि चलिए उस गेस्ट हाउस को देख कर आए क्या वही जगह है लेकिन पुलिस में जाने से मना कर दिया मैंने हार नहीं मानी मदर्स डे का दिन था और साल 2022 पुलिस थाने गई और मैंने कहा मुझे गंदगी गेस्ट हाउस देखना है कूटने पुनः जांच के आर्डर किए थे पुलिस का फर्ज था कि वह मुझे अंकित गेस्ट हाउस ले जाती लेकिन उन्होंने किसी महिला स्पेक्टर का थाने में ना होना कहकर मुझे दूसरे दिन आने को कहा दूसरे दिन भी बहाना बनाकर अंकित गेस्ट हाउस ले जाने से मना कर दिया उस दिन मैं स्वयं अंकित गेस्ट हाउस फोटो करके और मैंने वह कमरा देखा कमरा नंबर 1 था जहां पर अक्टूबर 2015 में बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया था कि मैं घटनास्थल को पहचान चुकी हूं लेकिन थाने से ऑफिसर दोनों ही गायब थे तब उच्च अधिकारी को इस बात की जानकारी 1 साल होने को आया था और किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया था इस बीच अंकित गेस्ट हाउस में बाहर से अपना गेट बदल लिया था लेकिन नेट पर पिक्चरें डाल रहा था तुम नेट से पता चला कि बाहर था उसका हुलिया बदल गया अंकित गेस्ट हाउस की बिल्डिंग को और सवार दिया गया है तब 1 दिन 2023 में पुलिस का एक पत्र मिला उसने मुझसे कहा गया की घटनास्थल की पहचान कराएं जो पुलिस का पत्र यह आया था तब मेरे पास मोबाइल नहीं था क्योंकि मोबाइल पर मार डालने की धमकियां थी तो मैंने सिम तोड़ दी थी और अपराधी यह चाहते थे कि मेरे पास संपर्क का कोई साधन ना हो इसमें मेरे घर में घुसकर मेरा टैब तोड़ दिया गया नया मोबाइल में नहीं खरीदा नहीं था और नई सिम नहीं गई थी लेकिन मेरा कर्तव्य था कि मैं उस जगह को जाऊंगा और घटनास्थल की पहचान कराओ वहां जाना खतरा मोल लेने जैसा था आक्रमण हो सकता था डर था मन में कोई भी कहीं से भी हमला कर सकता था पर मैं गई उस दिन उस दिन मुझे सुबह थाने में 11:00 बजे बुलाया गया था जब मैं 11:00 बजे गई तो मुझसे कहा गया यह सोचो साहब के घर में किसी की मौत हो गई है तो 2 घंटे आपको थाने में बैठना पड़ा थाने में बैठना नहीं चाहती थी इसीलिए मैं घर वापस आ गई और मैं बोलकर आई थाने में कि आपको जब भी जाना हो आप मुझे घर से लेकर जाएं दिन में बारिश शुरू हो गई 3:00 बजे तक बारिश होती रहेगी 4:00 बजे के आसपास महीना पुलिस ऑफिसर और एक पुलिस ऑफिसर मेरे घर आए यह सच है गाड़ी में है चलिए बलात्कार स्थल की पहचान करवाने के लिए शाम का वक्त था कुछ ही घंटों में अंधेरा हो जाता है मन में डर था पर मैं उसके पास था घटनास्थल का नक्शा बनाया जाना था पुलिस ऑफिसर ने घटनास्थल का नक्शा बनाया कुछ भी अच्छा नहीं था कुछ भी ठीक नहीं लग रहा था अंकित गेस्ट हाउस में घुसने पंखा बंद करने का आदेश था क्योंकि मैं जानती थी पंखा बंद होगा गले में रस्सी डाल के पंखे से लटका दिया जाएगा मैंने पंखा बंद नहीं करने दिया उसके बाद अंदर कमरा नंबर 1 दिखाया दोनों नंबर 1 में जाते हैं मुझे ऐसा लगा कि मुझे चक्कर आ जाएंगे और मैं उल्टी कर दूंगी मैं तुरंत बाहर आ गई मैंने सिर्फ यही का यही वह जगह है जहां बलात्कार की घटना हुई है और मैं अंकित गेस्ट हाउस के बाद खड़ी हो गई इसे मौका मुआयना किया और नक्शा बनाया रात होने को थी 2 घंटे से ज्यादा का समय हो गया था मैंने स्पेक्टर से कहा मैं अंधेरा होने से पहले घर वापस पहुंच जाना चाहती हूं स्पेक्टर ने कहा ठीक है नक्शा बना दिया गया और मुझे वापस अंदर बुलाया गया जब मैं सिम से ऊपर चढ़कर मां स्वागत कक्ष में खड़ी हुई तो मैंने देखा पंखे के ठीक नीचे टेबल लगा दिया गया था दरवाजे पर मोटे पर्दे लग गए थे और मुझसे कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा गया है की अंकित गेस्ट हाउस का नक्शा है इस पर हस्ताक्षर करें इस कागज पर घटनास्थल का कच्चा नक्शा बना हुआ था जबकि मेरे हस्ताक्षर पक्के घटनास्थल पर होने चाहिए थे उस कागज पर जिसमें फाइनल नक्शा बनाया गया था मेरे दिमाग में तुरंत काम किया नहीं कुछ है जो गलत है तब मैंने अपने हस्ताक्षर बदल दिया मेहंदी में हस्ताक्षर करती हूं और 1 दिन पूर्व उसे जो पत्र दिया गया था उसकी कॉपी पर मेरे हस्ताक्षर लिए गए थे जिसमें मैंने हिंदी में साइन किए थे अपनी जान बचाने के लिए मैंने हस्ताक्षर में परिवर्तन किया और अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए सबके चेहरे उचक्के से थे 1 दिन पहले लिए गए कागज के हस्ताक्षर हस्ताक्षर अंग्रेजी में 1 दिन पहले किए गए कागज पर मेरे हिंदी में हस्ताक्षर दिया मैंने दूसरे कागज पर भी अंग्रेजी में हस्ताक्षर मुसाफिर मुझे देख रहे थे फिर अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए हैं तब उन्होंने मुझे एक तीसरा कागज दिया एक फोन बनती है कि आपने आपका रिश्ता की पहचान की है तब मैंने फिर अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए और मैं गाड़ी में बैठकर थाने आ गए या फिर मुझे एक कागज दिया गया और मुझसे करवाएंगे मेरी पहचान सुनिश्चित की जा रही थी कि मैं हिंदी में हस्ताक्षर करें मैंने वहां से जाने की बात कही थाना इंचार्ज ने कहा हम आपको गाड़ी से घर भिजवा देते हैं पुलिस की गाड़ी में जब मैं बैठी हूं तो प्लीज की गाड़ी की सीट कुछ इस तरीके से थी कि अगर मैं बीच में बैठती तो उसमें 10 से ज्यादा यानी मैं आसानी से उठ नहीं पाती मैं मैं बैठी जरूर सीट पर पर मेरी टांगों में दर्द हो गया क्योंकि मैं एक किनारे पर बैठी बीच में नहीं बैठे अब किनारे की सीट ज्यादा उठी हुई थी जैसे मेरे पैर मुझे 20 जीके तल पर नहीं टच कर रहे थे घर तक पहुंचने में मेरे पैरों में दर्द हो गया जब पुलिस जीप मुझे घर छोड़ने आ रही थी तुम मुझे एक निश्चित स्थान पर छोड़ना चाहते थे पर मैंने निश्चित स्थान से पहले ही गाड़ी रुकवा दिया और कहा कि मेरा घर उस गली से नहीं इस गली से ज्यादा नजदीक है मुझे यही उतारे उन्हें ना चाह कर भी गाड़ी रोकनी पड़ी मुझे पता था उस निश्चित स्थान पर कोई ना कोई मुझ पर वार करने के लिए तैयार खड़ा होगा मैं एक अलग रास्ते से अपने घर तक आ गई और उस दिन मैंने अपना फर्ज अदा किया घटनास्थल का मुआयना करवाया पुलिस कुछ दिनों बाद मदर्स डे 2023 आ गया मैंने खुश थी ना उदास थी बस में संतुष्ट थी कि मैंने अपना कर्तव्य पूरा किया अपराध हुआ है तो अपराध के साक्ष्य देने का कर्तव्य पूरा करना बलात्कार पीड़िता का होता है जो मैंने किया मैं मां हूं तो मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं मेरी बेटी के लिए एक सुरक्षित जहां छोड़ो जहां पर बलात्कारियों की कोई जगह नहीं होगी मैं नहीं जानती कि आज की युवा पीढ़ी की परवरिश किस तरह की जा रही है कि वह औरत को सम्मान देना ही नहीं चाहते मैं आसपास देखती हूं बचपन से लड़कों को सिखाया जा रहा है कि लड़कियों को दबोच कर रखना है लड़कियों को खाते से भाई है तो बहन को खेलने नहीं जाने देगा कि बाहर माहौल ठीक नहीं लेकिन वही भाई पार्क में घंटों खेलता रहता है लड़की से बचपन से आशा की जाती है कि वह घर में रहेगी भाड़ नहीं जाए युवाओं को महिलाओं की पैकिंग में काम लिया जा रहा है चोरी करता हुआ समाज है युवाओं को मां समान महिलाओं का सम्मान करना चाहिए मां समान महिलाओं की बेटी करते हैं और उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए उनके पीछे रस्सी डंडे लेकर चलते हैं कि हम इस महिला को खत्म कर देंगे इस महिला ने बलात्कार की शिकायत की है पुलिस और यह न्याय मांगने तक पहुंच गई पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को उठना होगा अपने बच्चों की परवरिश पर ध्यान देना होगा वक्त से पहले घर से बाहर पढ़ने नहीं भेजता जब तक यह बात नहीं समझ जाते कि महिला किसी की घर की सम्मानीय है और उसको सम्मान मिलना चाहिए

©Babita Wadhwani #बलात्कार 
बलात्कार स्थल की पहचान

#बलात्कार बलात्कार स्थल की पहचान #ज़िन्दगी

7 Love

3727e124b2b5da0d649f6dfc79066242

Babita Wadhwani

मदर्स डे 2022 मदर्स डे 2023 हम्मा ओके जिम्मेदारी हो जाती है कि हम बेटियों के लिए यह जान सुरक्षित बनाए और इसके लिए जरूरी है कि हम मांग के साथ जो भी अपराध होता है उसको हम कहीं और न्याय मांगे 2015 में हुए बलात्कार की घटना के बाद इसकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग से की लेकिन किन्ही कारणों से एफ आई आर दर्ज नहीं हुई 2019 में एफ आई आर दर्ज हुई मुश्किल हो रही थी साक्ष्य की 2015 में साक्षी जुटाना जितना आसान था 2019 में साक्षरता ना होता है 101 से होता है बलात्कार स्थल बलात्कार की घटना घटी लीला गेस्ट हाउस गेस्ट हाउस का भोग लगा था बहुत खोजने के बाद भी यह लेना गेस्ट हाउस नहीं मिला कि कहीं कुछ तो गलत है तब कोर्ट फाइल में एक दिन आरोपी के बयान पड़े तो उसमें अंकित गेस्ट हाउस का नाम था इंटरनेट पर खोजा अंकित गेस्ट हाउस की पिक्चर्स देखी फोटो देखकर मैं समझ गई कि यही वह बलात्कार का स्थान है जिसका नाम बदल दिया गया था और अंकित गेस्ट हाउस से लीला गेस्ट हाउस हो गया था पुलिस जांच में पहले ऐसा लग गई थी कि मामला झूठा है महिला को बलात्कार स्थल का ही पता नहीं है जब उसकी फोटो देखी तो पुलिस से कहा कि चलिए उस गेस्ट हाउस को देख कर आए क्या वही जगह है लेकिन पुलिस में जाने से मना कर दिया मैंने हार नहीं मानी मदर्स डे का दिन था और साल 2022 पुलिस थाने गई और मैंने कहा मुझे गंदगी गेस्ट हाउस देखना है कूटने पुनः जांच के आर्डर किए थे पुलिस का फर्ज था कि वह मुझे अंकित गेस्ट हाउस ले जाती लेकिन उन्होंने किसी महिला स्पेक्टर का थाने में ना होना कहकर मुझे दूसरे दिन आने को कहा दूसरे दिन भी बहाना बनाकर अंकित गेस्ट हाउस ले जाने से मना कर दिया उस दिन मैं स्वयं अंकित गेस्ट हाउस फोटो करके और मैंने वह कमरा देखा कमरा नंबर 1 था जहां पर अक्टूबर 2015 में बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया था कि मैं घटनास्थल को पहचान चुकी हूं लेकिन थाने से ऑफिसर दोनों ही गायब थे तब उच्च अधिकारी को इस बात की जानकारी 1 साल होने को आया था और किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया था इस बीच अंकित गेस्ट हाउस में बाहर से अपना गेट बदल लिया था लेकिन नेट पर पिक्चरें डाल रहा था तुम नेट से पता चला कि बाहर था उसका हुलिया बदल गया अंकित गेस्ट हाउस की बिल्डिंग को और सवार दिया गया है तब 1 दिन 2023 में पुलिस का एक पत्र मिला उसने मुझसे कहा गया की घटनास्थल की पहचान कराएं जो पुलिस का पत्र यह आया था तब मेरे पास मोबाइल नहीं था क्योंकि मोबाइल पर मार डालने की धमकियां थी तो मैंने सिम तोड़ दी थी और अपराधी यह चाहते थे कि मेरे पास संपर्क का कोई साधन ना हो इसमें मेरे घर में घुसकर मेरा टैब तोड़ दिया गया नया मोबाइल में नहीं खरीदा नहीं था और नई सिम नहीं गई थी लेकिन मेरा कर्तव्य था कि मैं उस जगह को जाऊंगा और घटनास्थल की पहचान कराओ वहां जाना खतरा मोल लेने जैसा था आक्रमण हो सकता था डर था मन में कोई भी कहीं से भी हमला कर सकता था पर मैं गई उस दिन उस दिन मुझे सुबह थाने में 11:00 बजे बुलाया गया था जब मैं 11:00 बजे गई तो मुझसे कहा गया यह सोचो साहब के घर में किसी की मौत हो गई है तो 2 घंटे आपको थाने में बैठना पड़ा थाने में बैठना नहीं चाहती थी इसीलिए मैं घर वापस आ गई और मैं बोलकर आई थाने में कि आपको जब भी जाना हो आप मुझे घर से लेकर जाएं दिन में बारिश शुरू हो गई 3:00 बजे तक बारिश होती रहेगी 4:00 बजे के आसपास महीना पुलिस ऑफिसर और एक पुलिस ऑफिसर मेरे घर आए यह सच है गाड़ी में है चलिए बलात्कार स्थल की पहचान करवाने के लिए शाम का वक्त था कुछ ही घंटों में अंधेरा हो जाता है मन में डर था पर मैं उसके पास था घटनास्थल का नक्शा बनाया जाना था पुलिस ऑफिसर ने घटनास्थल का नक्शा बनाया कुछ भी अच्छा नहीं था कुछ भी ठीक नहीं लग रहा था अंकित गेस्ट हाउस में घुसने पंखा बंद करने का आदेश था क्योंकि मैं जानती थी पंखा बंद होगा गले में रस्सी डाल के पंखे से लटका दिया जाएगा मैंने पंखा बंद नहीं करने दिया उसके बाद अंदर कमरा नंबर 1 दिखाया दोनों नंबर 1 में जाते हैं मुझे ऐसा लगा कि मुझे चक्कर आ जाएंगे और मैं उल्टी कर दूंगी मैं तुरंत बाहर आ गई मैंने सिर्फ यही का यही वह जगह है जहां बलात्कार की घटना हुई है और मैं अंकित गेस्ट हाउस के बाद खड़ी हो गई इसे मौका मुआयना किया और नक्शा बनाया रात होने को थी 2 घंटे से ज्यादा का समय हो गया था मैंने स्पेक्टर से कहा मैं अंधेरा होने से पहले घर वापस पहुंच जाना चाहती हूं स्पेक्टर ने कहा ठीक है नक्शा बना दिया गया और मुझे वापस अंदर बुलाया गया जब मैं सिम से ऊपर चढ़कर मां स्वागत कक्ष में खड़ी हुई तो मैंने देखा पंखे के ठीक नीचे टेबल लगा दिया गया था दरवाजे पर मोटे पर्दे लग गए थे और मुझसे कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा गया है की अंकित गेस्ट हाउस का नक्शा है इस पर हस्ताक्षर करें इस कागज पर घटनास्थल का कच्चा नक्शा बना हुआ था जबकि मेरे हस्ताक्षर पक्के घटनास्थल पर होने चाहिए थे उस कागज पर जिसमें फाइनल नक्शा बनाया गया था मेरे दिमाग में तुरंत काम किया नहीं कुछ है जो गलत है तब मैंने अपने हस्ताक्षर बदल दिया मेहंदी में हस्ताक्षर करती हूं और 1 दिन पूर्व उसे जो पत्र दिया गया था उसकी कॉपी पर मेरे हस्ताक्षर लिए गए थे जिसमें मैंने हिंदी में साइन किए थे अपनी जान बचाने के लिए मैंने हस्ताक्षर में परिवर्तन किया और अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए सबके चेहरे उचक्के से थे 1 दिन पहले लिए गए कागज के हस्ताक्षर हस्ताक्षर अंग्रेजी में 1 दिन पहले किए गए कागज पर मेरे हिंदी में हस्ताक्षर दिया मैंने दूसरे कागज पर भी अंग्रेजी में हस्ताक्षर मुसाफिर मुझे देख रहे थे फिर अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए हैं तब उन्होंने मुझे एक तीसरा कागज दिया एक फोन बनती है कि आपने आपका रिश्ता की पहचान की है तब मैंने फिर अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए और मैं गाड़ी में बैठकर थाने आ गए या फिर मुझे एक कागज दिया गया और मुझसे करवाएंगे मेरी पहचान सुनिश्चित की जा रही थी कि मैं हिंदी में हस्ताक्षर करें मैंने वहां से जाने की बात कही थाना इंचार्ज ने कहा हम आपको गाड़ी से घर भिजवा देते हैं पुलिस की गाड़ी में जब मैं बैठी हूं तो प्लीज की गाड़ी की सीट कुछ इस तरीके से थी कि अगर मैं बीच में बैठती तो उसमें 10 से ज्यादा यानी मैं आसानी से उठ नहीं पाती मैं मैं बैठी जरूर सीट पर पर मेरी टांगों में दर्द हो गया क्योंकि मैं एक किनारे पर बैठी बीच में नहीं बैठे अब किनारे की सीट ज्यादा उठी हुई थी जैसे मेरे पैर मुझे 20 जीके तल पर नहीं टच कर रहे थे घर तक पहुंचने में मेरे पैरों में दर्द हो गया जब पुलिस जीप मुझे घर छोड़ने आ रही थी तुम मुझे एक निश्चित स्थान पर छोड़ना चाहते थे पर मैंने निश्चित स्थान से पहले ही गाड़ी रुकवा दिया और कहा कि मेरा घर उस गली से नहीं इस गली से ज्यादा नजदीक है मुझे यही उतारे उन्हें ना चाह कर भी गाड़ी रोकनी पड़ी मुझे पता था उस निश्चित स्थान पर कोई ना कोई मुझ पर वार करने के लिए तैयार खड़ा होगा मैं एक अलग रास्ते से अपने घर तक आ गई और उस दिन मैंने अपना फर्ज अदा किया घटनास्थल का मुआयना करवाया पुलिस कुछ दिनों बाद मदर्स डे 2023 आ गया मैंने खुश थी ना उदास थी बस में संतुष्ट थी कि मैंने अपना कर्तव्य पूरा किया अपराध हुआ है तो अपराध के साक्ष्य देने का कर्तव्य पूरा करना बलात्कार पीड़िता का होता है जो मैंने किया मैं मां हूं तो मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं मेरी बेटी के लिए एक सुरक्षित जहां छोड़ो जहां पर बलात्कारियों की कोई जगह नहीं होगी मैं नहीं जानती कि आज की युवा पीढ़ी की परवरिश किस तरह की जा रही है कि वह औरत को सम्मान देना ही नहीं चाहते मैं आसपास देखती हूं बचपन से लड़कों को सिखाया जा रहा है कि लड़कियों को दबोच कर रखना है लड़कियों को खाते से भाई है तो बहन को खेलने नहीं जाने देगा कि बाहर माहौल ठीक नहीं लेकिन वही भाई पार्क में घंटों खेलता रहता है लड़की से बचपन से आशा की जाती है कि वह घर में रहेगी भाड़ नहीं जाए युवाओं को महिलाओं की पैकिंग में काम लिया जा रहा है चोरी करता हुआ समाज है युवाओं को मां समान महिलाओं का सम्मान करना चाहिए मां समान महिलाओं की बेटी करते हैं और उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए उनके पीछे रस्सी डंडे लेकर चलते हैं कि हम इस महिला को खत्म कर देंगे इस महिला ने बलात्कार की शिकायत की है पुलिस और यह न्याय मांगने तक पहुंच गई पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को उठना होगा अपने बच्चों की परवरिश पर ध्यान देना होगा वक्त से पहले घर से बाहर पढ़ने नहीं भेजता जब तक यह बात नहीं समझ जाते कि महिला किसी की घर की सम्मानीय है और उसको सम्मान मिलना चाहिए

©Babita Wadhwani
  #बलात्कार 
बलात्कार स्थल की पहचान

#बलात्कार बलात्कार स्थल की पहचान #ज़िन्दगी

145 Views

3727e124b2b5da0d649f6dfc79066242

Babita Wadhwani

मदर्स डे 2022 से  मदर्स डे 2023 हम मांओ की जिम्मेदारी हो जाती है कि हम बेटियों के लिए यह सुरक्षित संसार बनाए और इसके लिए जरूरी है कि हम मांओ के साथ जो भी अपराध होता है उसको हम कहें और न्याय मांगे 2015 में हुए बलात्कार की घटना के बाद इसकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग से की लेकिन किन्ही कारणों से एफ आई आर दर्ज नहीं हुई 2019 में एफ आई आर दर्ज हुई । मुश्किल हो रही थी साक्ष्य की । 2015 में साक्ष्य जुटाना जितना आसान था 2019 में साक्ष्य जुटाना मुश्किल था।   बलात्कार स्थल -बलात्कार की घटना घटी लीला गेस्ट हाउस ,लीला गेस्ट हाउस का बोर्ड लगा था उस जगह पर । बहुत खोजने के बाद भी यह लीला गेस्ट हाउस नहीं मिला। लगा कि कहीं कुछ तो गलत है तब कोर्ट फाइल में एक दिन आरोपी के बयान पढ़े तो उसमें अंकित गेस्ट हाउस का नाम था । इंटरनेट पर खोजा अंकित गेस्ट हाउस की पिक्चर्स देखी फोटो देखकर मैं समझ गई कि यही वह बलात्कार का स्थान है जिसका नाम बदल दिया गया था और अंकित गेस्ट हाउस से लीला गेस्ट हाउस हो गया था पुलिस जांच में पहले एफ आर लग गई थी कि मामला झूठा है महिला को बलात्कार स्थल का ही पता नहीं है जब उसकी फोटो देखी तो पुलिस से कहा कि चलिए उस गेस्ट हाउस को देख कर आए। क्या वही जगह है । लेकिन पुलिस ने जाने से मना कर दिया कि महिला पुलिस आफिसर नहीं है अभी थाने में।  मैंने हार नहीं मानी । मदर्स डे का दिन था और साल 2022 पुलिस थाने गई और मैंने कहा मुझे अंकित गेस्ट हाउस देखना है । कोर्ट ने पुनः जांच के आर्डर किए थे पुलिस का फर्ज था कि वह मुझे अंकित गेस्ट हाउस ले जाती लेकिन उन्होंने किसी महिला इस्पेक्टर का थाने में ना होना कहकर मुझे दूसरे दिन आने को कहा दूसरे दिन भी बहाना बनाकर अंकित गेस्ट हाउस ले जाने से मना कर दिया। उस दिन मैं स्वयं अंकित गेस्ट हाउस आंटो करके गयी और मैंने वह कमरा देखा कमरा नंबर 1 था । जहां पर अक्टूबर 2015 में बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया था । मैं वापस थाने आई कि मैं घटनास्थल को पहचान चुकी हूं लेकिन थाने से थाना इंचार्ज और केस ऑफिसर दोनों ही गायब थे । तब उच्च अधिकारी को इस बात की जानकारी दी ।  1 साल होने को आया था और किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया था इस बीच अंकित गेस्ट हाउस में बाहर से अपना लुक बदल लिया था लेकिन नेट पर पिक्चरें डाल रहा था । तो नेट से पता चला कि बाहर था उसका हुलिया बदल गया अंकित गेस्ट हाउस की बिल्डिंग को और सवार दिया गया है तब 1 दिन 2023 में पुलिस का एक पत्र मिला उसने मुझसे कहा गया की घटनास्थल की पहचान कराएं जो पुलिस का पत्र यह आया था तब मेरे पास मोबाइल नहीं था क्योंकि मोबाइल पर मार डालने की धमकियां थी तो मैंने सिम तोड़ दी थी और अपराधी यह चाहते थे कि मेरे पास संपर्क का कोई साधन ना हो इसमें मेरे घर में घुसकर मेरा टैब तोड़ दिया गया नया मोबाइल में नहीं खरीदा नहीं था और नई सिम नहीं गई थी लेकिन मेरा कर्तव्य था कि मैं उस जगह को जाऊंगा और घटनास्थल की पहचान कराओ वहां जाना खतरा मोल लेने जैसा था आक्रमण हो सकता था डर था मन में कोई भी कहीं से भी हमला कर सकता था पर मैं गई उस दिन उस दिन मुझे सुबह थाने में 11:00 बजे बुलाया गया था जब मैं 11:00 बजे गई तो मुझसे कहा गया यह सोचो साहब के घर में किसी की मौत हो गई है तो 2 घंटे आपको थाने में बैठना पड़ा थाने में बैठना नहीं चाहती थी इसीलिए मैं घर वापस आ गई और मैं बोलकर आई थाने में कि आपको जब भी जाना हो आप मुझे घर से लेकर जाएं दिन में बारिश शुरू हो गई 3:00 बजे तक बारिश होती रहेगी 4:00 बजे के आसपास महीना पुलिस ऑफिसर और एक पुलिस ऑफिसर मेरे घर आए यह सच है गाड़ी में है चलिए बलात्कार स्थल की पहचान करवाने के लिए शाम का वक्त था कुछ ही घंटों में अंधेरा हो जाता है मन में डर था पर मैं उसके पास था घटनास्थल का नक्शा बनाया जाना था पुलिस ऑफिसर ने घटनास्थल का नक्शा बनाया कुछ भी अच्छा नहीं था कुछ भी ठीक नहीं लग रहा था अंकित गेस्ट हाउस में घुसने पंखा बंद करने का आदेश था क्योंकि मैं जानती थी पंखा बंद होगा गले में रस्सी डाल के पंखे से लटका दिया जाएगा मैंने पंखा बंद नहीं करने दिया उसके बाद अंदर कमरा नंबर 1 दिखाया दोनों नंबर 1 में जाते हैं मुझे ऐसा लगा कि मुझे चक्कर आ जाएंगे और मैं उल्टी कर दूंगी मैं तुरंत बाहर आ गई मैंने सिर्फ यही का यही वह जगह है जहां बलात्कार की घटना हुई है और मैं अंकित गेस्ट हाउस के बाद खड़ी हो गई इसे मौका मुआयना किया और नक्शा बनाया रात होने को थी 2 घंटे से ज्यादा का समय हो गया था मैंने स्पेक्टर से कहा मैं अंधेरा होने से पहले घर वापस पहुंच जाना चाहती हूं स्पेक्टर ने कहा ठीक है नक्शा बना दिया गया और मुझे वापस अंदर बुलाया गया जब मैं सिम से ऊपर चढ़कर मां स्वागत कक्ष में खड़ी हुई तो मैंने देखा पंखे के ठीक नीचे टेबल लगा दिया गया था दरवाजे पर मोटे पर्दे लग गए थे और मुझसे कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा गया है की अंकित गेस्ट हाउस का नक्शा है इस पर हस्ताक्षर करें इस कागज पर घटनास्थल का कच्चा नक्शा बना हुआ था जबकि मेरे हस्ताक्षर पक्के घटनास्थल पर होने चाहिए थे उस कागज पर जिसमें फाइनल नक्शा बनाया गया था मेरे दिमाग में तुरंत काम किया नहीं कुछ है जो गलत है तब मैंने अपने हस्ताक्षर बदल दिया मेहंदी में हस्ताक्षर करती हूं और 1 दिन पूर्व उसे जो पत्र दिया गया था उसकी कॉपी पर मेरे हस्ताक्षर लिए गए थे जिसमें मैंने हिंदी में साइन किए थे अपनी जान बचाने के लिए मैंने हस्ताक्षर में परिवर्तन किया और अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए सबके चेहरे उचक्के से थे 1 दिन पहले लिए गए कागज के हस्ताक्षर हस्ताक्षर अंग्रेजी में 1 दिन पहले किए गए कागज पर मेरे हिंदी में हस्ताक्षर दिया मैंने दूसरे कागज पर भी अंग्रेजी में हस्ताक्षर मुसाफिर मुझे देख रहे थे फिर अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए हैं तब उन्होंने मुझे एक तीसरा कागज दिया एक फोन बनती है कि आपने आपका रिश्ता की पहचान की है तब मैंने फिर अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए और मैं गाड़ी में बैठकर थाने आ गए या फिर मुझे एक कागज दिया गया और मुझसे करवाएंगे मेरी पहचान सुनिश्चित की जा रही थी कि मैं हिंदी में हस्ताक्षर करें मैंने वहां से जाने की बात कही थाना इंचार्ज ने कहा हम आपको गाड़ी से घर भिजवा देते हैं पुलिस की गाड़ी में जब मैं बैठी हूं तो प्लीज की गाड़ी की सीट कुछ इस तरीके से थी कि अगर मैं बीच में बैठती तो उसमें 10 से ज्यादा यानी मैं आसानी से उठ नहीं पाती मैं मैं बैठी जरूर सीट पर पर मेरी टांगों में दर्द हो गया क्योंकि मैं एक किनारे पर बैठी बीच में नहीं बैठे अब किनारे की सीट ज्यादा उठी हुई थी जैसे मेरे पैर मुझे 20 जीके तल पर नहीं टच कर रहे थे घर तक पहुंचने में मेरे पैरों में दर्द हो गया जब पुलिस जीप मुझे घर छोड़ने आ रही थी तुम मुझे एक निश्चित स्थान पर छोड़ना चाहते थे पर मैंने निश्चित स्थान से पहले ही गाड़ी रुकवा दिया और कहा कि मेरा घर उस गली से नहीं इस गली से ज्यादा नजदीक है मुझे यही उतारे उन्हें ना चाह कर भी गाड़ी रोकनी पड़ी मुझे पता था उस निश्चित स्थान पर कोई ना कोई मुझ पर वार करने के लिए तैयार खड़ा होगा ,मैं एक अलग रास्ते से अपने घर तक आ गई और उस दिन मैंने अपना फर्ज अदा किया।  घटनास्थल का मुआयना करवाया पुलिस को।  कुछ दिनों बाद मदर्स डे 2023 आ गया मैं न खुश थी ना उदास थी बस में संतुष्ट थी कि मैंने अपना कर्तव्य पूरा किया ।अपराध हुआ है तो अपराध के साक्ष्य देने का कर्तव्य पूरा करना बलात्कार पीड़िता का होता है जो मैंने किया । मैं मां हूं तो मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं मेरी बेटी के लिए एक सुरक्षित जहां छोड़ू जहां पर बलात्कारियों की कोई जगह नहीं होगी। मैं नहीं जानती कि आज की युवा पीढ़ी की परवरिश किस तरह की जा रही है कि वह औरत को सम्मान देना ही नहीं चाहते। मैं आसपास देखती हूं बचपन से लड़कों को सिखाया जा रहा है कि लड़कियों को दबोच कर रखना हैं घर में। भाई है तो बहन को खेलने नहीं जाने देगा कि बाहर माहौल ठीक नहीं लेकिन वही भाई पार्क में घंटों खेलता रहता है। लड़की से बचपन से आशा की जाती है कि वह घर में रहेगी बाहर नहीं जाए। युवाओं को महिलाओं की रैकी में काम लिया जा रहा है ।  युवाओं को मां समान महिलाओं का समान करना चाहिए पर मां समान महिलाओं की रैकी करते हैं और उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए उनके पीछे रस्सी,चाकू, डंडे लेकर चलते हैं कि हम इस महिला को खत्म कर देंगे इस महिला ने बलात्कार की शिकायत की है पुलिस में और यह न्याय मांगने न्यायालय तक पहुंच गई। पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को उठना होगा अपने बच्चों की परवरिश पर ध्यान देना होगा वक्त से पहले घर से बाहर पढ़ने नहीं भेजता जब तक यह बात नहीं समझ जाते कि महिला किसी की घर की सम्मानीय है और उसको सम्मान मिलना चाहिए

©Babita Wadhwani
  #बलात्कार 
बलात्कार स्थल की पहचान

#बलात्कार बलात्कार स्थल की पहचान #ज़िन्दगी

185 Views

22421dfd474ebd90acb29eb88bc572db

DINESH

दादूराम सत्यराम
पर्यटक स्थल
#SambharLake

दादूराम सत्यराम पर्यटक स्थल #SambharLake #समाज

67 Views

d6699a813af2759fb64d960c18ea7df0

Anjani Upadhyay

सिद्ध स्थल सोनावे देवी धाम

सिद्ध स्थल सोनावे देवी धाम

147 Views

3727e124b2b5da0d649f6dfc79066242

Babita Wadhwani

मदर्स डे 2022 मदर्स डे 2023 हम्मा मांताओ की जिम्मेदारी हो जाती है कि हम बेटियों के लिए यह  सुरक्षित संसार बनाए और इसके लिए जरूरी है कि हम माताओं के साथ जो भी अपराध होता है उसको हम कहे और न्याय मांगे 2015 में हुए बलात्कार की घटना के बाद इसकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग से की लेकिन किन्ही कारणों से एफ आई आर दर्ज नहीं हुई 2019 में एफ आई आर दर्ज हुई।   बलात्कार स्थल - बलात्कार की घटना घटी लीला गेस्ट हाउस-लीला गेस्ट हाउस का बोर्ड लगा था बहुत खोजने के बाद भी यह  लीला गेस्ट हाउस नहीं मिला ।  तब लगा कि कहीं कुछ तो गलत है तब कोर्ट फाइल में एक दिन आरोपी के बयान पड़े तो उसमें अंकित गेस्ट हाउस का नाम था इंटरनेट पर खोजा अंकित गेस्ट हाउस की पिक्चर्स देखी फोटो देखकर मैं समझ गई कि यही वह बलात्कार का स्थान है जिसका नाम बदल दिया गया था और अंकित गेस्ट हाउस से लीला गेस्ट हाउस हो गया था पुलिस जांच में पहले एस आर लग गई थी कि मामला झूठा है महिला को बलात्कार स्थल का ही पता नहीं है जब उसकी फोटो देखी तो पुलिस से कहा कि  उस गेस्ट हाउस को देख कर आए क्या वही जगह है लेकिन पुलिस ने जाने से मना कर दिया । मैंने हार नहीं मानी मदर्स डे का दिन था और साल 2022 पुलिस थाने गई और मैंने कहा मुझे अंकित गेस्ट हाउस देखना है कोर्ट ने पुनः जांच के आर्डर किए थे पुलिस का फर्ज था कि वह मुझे अंकित गेस्ट हाउस ले जाती लेकिन उन्होंने किसी महिला स्पेक्टर का थाने में ना होना कहकर मुझे दूसरे दिन आने को कहा दूसरे दिन भी बहाना बनाकर अंकित गेस्ट हाउस ले जाने से मना कर दिया उस दिन मैं स्वयं अंकित गेस्ट हाउस आटो करके गई और मैंने वह कमरा देखा । कमरा नंबर 1 था।  जहां पर अक्टूबर 2015 में बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया था । मैं वापस शिप्रा पथ थाना मानसरोवर आई कि मैं घटनास्थल को पहचान चुकी हूं लेकिन थाने से ऑफिसर दोनों ही गायब थे तब उच्च अधिकारी को इस बात की जानकारी दी ।  1 साल होने को आया था और किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया था इस बीच अंकित गेस्ट हाउस में बाहर से अपना लुक बदल लिया था लेकिन नेट पर पिक्चरें डाल रहा था तो नेट से पता चला कि बाहर से उसका हुलिया बदल गया । अंकित गेस्ट हाउस की बिल्डिंग को और सवार दिया गया है तब 1 दिन 2023 में पुलिस ने  एक पत्र भेजा। मुझसे कहा गया की घटनास्थल की पहचान कराएं जब पुलिस का पत्र आया था तब मेरे पास मोबाइल नहीं था क्योंकि मोबाइल पर मार डालने की धमकियां थी तो मैंने सिम तोड़ दी थी और अपराधी यह चाहते थे कि मेरे पास संपर्क का कोई साधन ना हो इसमें मेरे घर में घुसकर मेरा टैब तोड़ दिया गया।  नया मोबाइल मैंने नहीं खरीदा नहीं था और नई सिम नहीं ली थी । लेकिन मेरा कर्तव्य था कि मैं उस जगह को जाऊ और घटनास्थल की पहचान कराओ । वहां जाना खतरा मोल लेने जैसा था ,आक्रमण हो सकता था । डर था मन में कोई भी कहीं से भी हमला कर सकता था।  पर मैं गई उस दिन ,उस दिन मुझे सुबह थाने में 11:00 बजे बुलाया गया था जब मैं 11:00 बजे गई तो मुझसे कहा गया यह  साहब के घर में किसी की मौत हो गई है तो 2 घंटे आपको थाने में बैठना होगा, थाने में बैठना नहीं चाहती थी इसीलिए मैं घर वापस आ गई और मैं बोलकर आई थाने में कि आपको जब भी जाना हो आप मुझे घर से लेकर जाएं।  दिन में बारिश शुरू हो गई 3:00 बजे तक बारिश होती रहेगी 4:00 बजे के आसपास महीला पुलिस ऑफिसर और एक पुलिस ऑफिसर मेरे घर आए । 
 कहा साहब  गाड़ी में है चलिए बलात्कार स्थल की पहचान करवाने के लिए । शाम का वक्त था कुछ ही घंटों में अंधेरा हो जाता है।  मन में डर था पर मैं उसके साथ गयी । घटनास्थल का नक्शा बनाया जाना था पुलिस ऑफिसर ने घटनास्थल का नक्शा बनाया।   कुछ भी ठीक नहीं लग रहा था अंकित गेस्ट हाउस में।  घुसने पर पंखा बंद करने का आदेश था क्योंकि मैं जानती थी पंखा बंद होगा तो गले में रस्सी डाल के पंखे से लटका दिया जाएगा।  मैंने पंखा बंद नहीं करने दिया उसके बाद अंदर कमरा नंबर 1 दिखाया।  वहां मुझे ऐसा लगा कि मुझे चक्कर आ जाएंगे और मैं उल्टी कर दूंगी मैं तुरंत बाहर आ गई मैंने सिर्फ यही काहा  यही वह जगह है जहां बलात्कार की घटना हुई है और मैं अंकित गेस्ट हाउस के बाद खड़ी हो गई इसे मौका मुआयना किया और नक्शा बनाया।  रात होने को थी 2 घंटे से ज्यादा का समय हो गया था मैंने इस्पेक्टर से कहा मैं अंधेरा होने से पहले घर वापस पहुंच जाना चाहती हूं इस्पेक्टर ने कहा ठीक है नक्शा बना दिया गया और मुझे वापस अंदर बुलाया गया जब मैं  स्वागत कक्ष में खड़ी हुई तो मैंने देखा पंखे के ठीक नीचे टेबल लगा दिया गया था दरवाजे पर मोटे पर्दे लग गए थे और मुझसे कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा गया है की अंकित गेस्ट हाउस का नक्शा है इस पर हस्ताक्षर करें इस कागज पर घटनास्थल का कच्चा नक्शा बना हुआ था जबकि मेरे हस्ताक्षर पक्के घटनास्थल पर होने चाहिए थे उस कागज पर जिसमें फाइनल नक्शा बनाया गया था। मेरे दिमाग में तुरंत काम किया। कुछ है जो गलत है । तब मैंने अपने हस्ताक्षर बदल दिया मैं हिंदी में हस्ताक्षर करती हूं और 1 दिन पूर्व उसे जो पत्र दिया गया था उसकी कॉपी पर मेरे हस्ताक्षर लिए गए थे जिसमें मैंने हिंदी में साइन किए थे अपनी जान बचाने के लिए मैंने हस्ताक्षर में परिवर्तन किया और अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए।  सबके चेहरे भौचक्के से थे। हस्ताक्षर मैच नहीं हुई 1 दिन पहले हिंदी में थे दूसरे दिन अंग्रेजी में किए थे 1 मुझे हस्ताक्षर के लिए दूसरा कागज दिया गया। दूसरे कागज पर भी अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए।  सब मुझे देख रहे थे फिर अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए हैं।   मैं सबके साथ गाड़ी में बैठकर थाने आ गए या फिर मुझे एक कागज दिया गया और मुझसे हस्ताक्षर करवाके मेरी पहचान सुनिश्चित की जा रही थी कि मैं हिंदी में हस्ताक्षर करु।  मैंने वहां से जाने की बात कही थाना इंचार्ज ने कहा हम आपको गाड़ी से घर भिजवा देते हैं पुलिस की गाड़ी में जब मैं बैठी  तो गाड़ी की सीट कुछ इस तरीके से थी कि अगर मैं बीच में बैठती तो उसमें धस जाती यानी मैं आसानी से उठ नहीं पाती । मैं बैठी जरूर सीट पर, पर मेरी टांगों में दर्द हो गया क्योंकि मैं एक किनारे पर बैठी बीच में नहीं बैठी। अब किनारे की सीट ज्यादा उठी हुई थी  मेरे पैर जीप के  तल पर नहीं टच कर रहे थे घर तक पहुंचने में मेरे पैरों में दर्द हो गया । जब पुलिस जीप मुझे घर छोड़ने आ रही थी तुम मुझे एक निश्चित स्थान पर छोड़ना चाहते थे पर मैंने निश्चित स्थान से पहले ही गाड़ी रुकवा दिया और कहा कि मेरा घर उस गली से नहीं इस गली से ज्यादा नजदीक है मुझे यही उतारे उन्हें ना चाह कर भी गाड़ी रोकनी पड़ी मुझे पता था उस निश्चित स्थान पर कोई ना कोई मुझ पर वार करने के लिए तैयार खड़ा होगा मैं एक अलग रास्ते से अपने घर तक आ गई और उस दिन मैंने अपना फर्ज अदा किया घटनास्थल का मुआयना करवाया पुलिस को। कुछ दिनों बाद मदर्स डे 2023 आ गया। मैं न खुश थी ना उदास थी बस में संतुष्ट थी कि मैंने अपना कर्तव्य पूरा किया अपराध हुआ है तो अपराध के साक्ष्य देने का कर्तव्य पूरा करना बलात्कार पीड़िता का होता है जो मैंने किया।  मैं मां हूं तो मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं मेरी बेटी के लिए एक सुरक्षित जहां छोड़ू जहां पर बलात्कारियों की कोई जगह नहीं होगी। मैं नहीं जानती कि आज की युवा पीढ़ी की परवरिश किस तरह की जा रही है कि वह औरत को सम्मान देना ही नहीं चाहते मैं आसपास देखती हूं बचपन से लड़कों को सिखाया जा रहा है कि लड़कियों को दबोच कर रखना है लड़कियों को।   भाई है तो बहन को खेलने नहीं जाने देगा कि बाहर माहौल ठीक नहीं लेकिन वही भाई पार्क में घंटों खेलता रहता है लड़की से बचपन से आशा की जाती है कि वह घर में रहेगी बाहर नहीं जाए। युवाओं को महिलाओं की रैकी में काम लिया जा रहा है ।  युवाओं को मां समान महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। 
पर  मां समान महिलाओं की रैंकी करते हैं और उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए उनके पीछे रस्सी, चाकू, पालीथिन, डंडे लेकर चलते हैं कि हम इस महिला को खत्म कर देंगे । इस महिला ने बलात्कार की शिकायत की है पुलिस में और यह न्याय मांगने न्यायालय तक पहुंच गई । पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को उठना होगा अपने बच्चों की परवरिश पर ध्यान देना होगा वक्त से पहले घर से बाहर पढ़ने नहीं भेजता जब तक यह बात नहीं समझ जाते कि महिला किसी की घर की हो सम्मानीय है और उसको सम्मान मिलना चाहिए।

©Babita Wadhwani
  #बलात्कार 
बलात्कार स्थल की पहचान

#बलात्कार बलात्कार स्थल की पहचान #ज़िन्दगी

247 Views

82b6c1c3f6c000f22edddfb3d51a417f

ramratan kankar

कुछ कुछ चाय जैसे हो गए हो तुम भाते भी बहुत हो दिल जलाते भी बहुत हो....! आपके लिए एको आज स्थल

आपके लिए एको आज स्थल

8 Love

3727e124b2b5da0d649f6dfc79066242

Babita Wadhwani

मदर्स डे 2022 मदर्स डे 2023 हम्मा ओके जिम्मेदारी हो जाती है कि हम बेटियों के लिए यह जान सुरक्षित बनाए और इसके लिए जरूरी है कि हम मांग के साथ जो भी अपराध होता है उसको हम कहीं और न्याय मांगे 2015 में हुए बलात्कार की घटना के बाद इसकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग से की लेकिन किन्ही कारणों से एफ आई आर दर्ज नहीं हुई 2019 में एफ आई आर दर्ज हुई मुश्किल हो रही थी साक्ष्य की 2015 में साक्षी जुटाना जितना आसान था 2019 में साक्षरता ना होता है 101 से होता है बलात्कार स्थल बलात्कार की घटना घटी लीला गेस्ट हाउस गेस्ट हाउस का भोग लगा था बहुत खोजने के बाद भी यह लेना गेस्ट हाउस नहीं मिला कि कहीं कुछ तो गलत है तब कोर्ट फाइल में एक दिन आरोपी के बयान पड़े तो उसमें अंकित गेस्ट हाउस का नाम था इंटरनेट पर खोजा अंकित गेस्ट हाउस की पिक्चर्स देखी फोटो देखकर मैं समझ गई कि यही वह बलात्कार का स्थान है जिसका नाम बदल दिया गया था और अंकित गेस्ट हाउस से लीला गेस्ट हाउस हो गया था पुलिस जांच में पहले ऐसा लग गई थी कि मामला झूठा है महिला को बलात्कार स्थल का ही पता नहीं है जब उसकी फोटो देखी तो पुलिस से कहा कि चलिए उस गेस्ट हाउस को देख कर आए क्या वही जगह है लेकिन पुलिस में जाने से मना कर दिया मैंने हार नहीं मानी मदर्स डे का दिन था और साल 2022 पुलिस थाने गई और मैंने कहा मुझे गंदगी गेस्ट हाउस देखना है कूटने पुनः जांच के आर्डर किए थे पुलिस का फर्ज था कि वह मुझे अंकित गेस्ट हाउस ले जाती लेकिन उन्होंने किसी महिला स्पेक्टर का थाने में ना होना कहकर मुझे दूसरे दिन आने को कहा दूसरे दिन भी बहाना बनाकर अंकित गेस्ट हाउस ले जाने से मना कर दिया उस दिन मैं स्वयं अंकित गेस्ट हाउस फोटो करके और मैंने वह कमरा देखा कमरा नंबर 1 था जहां पर अक्टूबर 2015 में बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया था कि मैं घटनास्थल को पहचान चुकी हूं लेकिन थाने से ऑफिसर दोनों ही गायब थे तब उच्च अधिकारी को इस बात की जानकारी 1 साल होने को आया था और किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया था इस बीच अंकित गेस्ट हाउस में बाहर से अपना गेट बदल लिया था लेकिन नेट पर पिक्चरें डाल रहा था तुम नेट से पता चला कि बाहर था उसका हुलिया बदल गया अंकित गेस्ट हाउस की बिल्डिंग को और सवार दिया गया है तब 1 दिन 2023 में पुलिस का एक पत्र मिला उसने मुझसे कहा गया की घटनास्थल की पहचान कराएं जो पुलिस का पत्र यह आया था तब मेरे पास मोबाइल नहीं था क्योंकि मोबाइल पर मार डालने की धमकियां थी तो मैंने सिम तोड़ दी थी और अपराधी यह चाहते थे कि मेरे पास संपर्क का कोई साधन ना हो इसमें मेरे घर में घुसकर मेरा टैब तोड़ दिया गया नया मोबाइल में नहीं खरीदा नहीं था और नई सिम नहीं गई थी लेकिन मेरा कर्तव्य था कि मैं उस जगह को जाऊंगा और घटनास्थल की पहचान कराओ वहां जाना खतरा मोल लेने जैसा था आक्रमण हो सकता था डर था मन में कोई भी कहीं से भी हमला कर सकता था पर मैं गई उस दिन उस दिन मुझे सुबह थाने में 11:00 बजे बुलाया गया था जब मैं 11:00 बजे गई तो मुझसे कहा गया यह सोचो साहब के घर में किसी की मौत हो गई है तो 2 घंटे आपको थाने में बैठना पड़ा थाने में बैठना नहीं चाहती थी इसीलिए मैं घर वापस आ गई और मैं बोलकर आई थाने में कि आपको जब भी जाना हो आप मुझे घर से लेकर जाएं दिन में बारिश शुरू हो गई 3:00 बजे तक बारिश होती रहेगी 4:00 बजे के आसपास महीना पुलिस ऑफिसर और एक पुलिस ऑफिसर मेरे घर आए यह सच है गाड़ी में है चलिए बलात्कार स्थल की पहचान करवाने के लिए शाम का वक्त था कुछ ही घंटों में अंधेरा हो जाता है मन में डर था पर मैं उसके पास था घटनास्थल का नक्शा बनाया जाना था पुलिस ऑफिसर ने घटनास्थल का नक्शा बनाया कुछ भी अच्छा नहीं था कुछ भी ठीक नहीं लग रहा था अंकित गेस्ट हाउस में घुसने पंखा बंद करने का आदेश था क्योंकि मैं जानती थी पंखा बंद होगा गले में रस्सी डाल के पंखे से लटका दिया जाएगा मैंने पंखा बंद नहीं करने दिया उसके बाद अंदर कमरा नंबर 1 दिखाया दोनों नंबर 1 में जाते हैं मुझे ऐसा लगा कि मुझे चक्कर आ जाएंगे और मैं उल्टी कर दूंगी मैं तुरंत बाहर आ गई मैंने सिर्फ यही का यही वह जगह है जहां बलात्कार की घटना हुई है और मैं अंकित गेस्ट हाउस के बाद खड़ी हो गई इसे मौका मुआयना किया और नक्शा बनाया रात होने को थी 2 घंटे से ज्यादा का समय हो गया था मैंने स्पेक्टर से कहा मैं अंधेरा होने से पहले घर वापस पहुंच जाना चाहती हूं स्पेक्टर ने कहा ठीक है नक्शा बना दिया गया और मुझे वापस अंदर बुलाया गया जब मैं सिम से ऊपर चढ़कर मां स्वागत कक्ष में खड़ी हुई तो मैंने देखा पंखे के ठीक नीचे टेबल लगा दिया गया था दरवाजे पर मोटे पर्दे लग गए थे और मुझसे कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा गया है की अंकित गेस्ट हाउस का नक्शा है इस पर हस्ताक्षर करें इस कागज पर घटनास्थल का कच्चा नक्शा बना हुआ था जबकि मेरे हस्ताक्षर पक्के घटनास्थल पर होने चाहिए थे उस कागज पर जिसमें फाइनल नक्शा बनाया गया था मेरे दिमाग में तुरंत काम किया नहीं कुछ है जो गलत है तब मैंने अपने हस्ताक्षर बदल दिया मेहंदी में हस्ताक्षर करती हूं और 1 दिन पूर्व उसे जो पत्र दिया गया था उसकी कॉपी पर मेरे हस्ताक्षर लिए गए थे जिसमें मैंने हिंदी में साइन किए थे अपनी जान बचाने के लिए मैंने हस्ताक्षर में परिवर्तन किया और अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए सबके चेहरे उचक्के से थे 1 दिन पहले लिए गए कागज के हस्ताक्षर हस्ताक्षर अंग्रेजी में 1 दिन पहले किए गए कागज पर मेरे हिंदी में हस्ताक्षर दिया मैंने दूसरे कागज पर भी अंग्रेजी में हस्ताक्षर मुसाफिर मुझे देख रहे थे फिर अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए हैं तब उन्होंने मुझे एक तीसरा कागज दिया एक फोन बनती है कि आपने आपका रिश्ता की पहचान की है तब मैंने फिर अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए और मैं गाड़ी में बैठकर थाने आ गए या फिर मुझे एक कागज दिया गया और मुझसे करवाएंगे मेरी पहचान सुनिश्चित की जा रही थी कि मैं हिंदी में हस्ताक्षर करें मैंने वहां से जाने की बात कही थाना इंचार्ज ने कहा हम आपको गाड़ी से घर भिजवा देते हैं पुलिस की गाड़ी में जब मैं बैठी हूं तो प्लीज की गाड़ी की सीट कुछ इस तरीके से थी कि अगर मैं बीच में बैठती तो उसमें 10 से ज्यादा यानी मैं आसानी से उठ नहीं पाती मैं मैं बैठी जरूर सीट पर पर मेरी टांगों में दर्द हो गया क्योंकि मैं एक किनारे पर बैठी बीच में नहीं बैठे अब किनारे की सीट ज्यादा उठी हुई थी जैसे मेरे पैर मुझे 20 जीके तल पर नहीं टच कर रहे थे घर तक पहुंचने में मेरे पैरों में दर्द हो गया जब पुलिस जीप मुझे घर छोड़ने आ रही थी तुम मुझे एक निश्चित स्थान पर छोड़ना चाहते थे पर मैंने निश्चित स्थान से पहले ही गाड़ी रुकवा दिया और कहा कि मेरा घर उस गली से नहीं इस गली से ज्यादा नजदीक है मुझे यही उतारे उन्हें ना चाह कर भी गाड़ी रोकनी पड़ी मुझे पता था उस निश्चित स्थान पर कोई ना कोई मुझ पर वार करने के लिए तैयार खड़ा होगा मैं एक अलग रास्ते से अपने घर तक आ गई और उस दिन मैंने अपना फर्ज अदा किया घटनास्थल का मुआयना करवाया पुलिस कुछ दिनों बाद मदर्स डे 2023 आ गया मैंने खुश थी ना उदास थी बस में संतुष्ट थी कि मैंने अपना कर्तव्य पूरा किया अपराध हुआ है तो अपराध के साक्ष्य देने का कर्तव्य पूरा करना बलात्कार पीड़िता का होता है जो मैंने किया मैं मां हूं तो मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं मेरी बेटी के लिए एक सुरक्षित जहां छोड़ो जहां पर बलात्कारियों की कोई जगह नहीं होगी मैं नहीं जानती कि आज की युवा पीढ़ी की परवरिश किस तरह की जा रही है कि वह औरत को सम्मान देना ही नहीं चाहते मैं आसपास देखती हूं बचपन से लड़कों को सिखाया जा रहा है कि लड़कियों को दबोच कर रखना है लड़कियों को खाते से भाई है तो बहन को खेलने नहीं जाने देगा कि बाहर माहौल ठीक नहीं लेकिन वही भाई पार्क में घंटों खेलता रहता है लड़की से बचपन से आशा की जाती है कि वह घर में रहेगी भाड़ नहीं जाए युवाओं को महिलाओं की पैकिंग में काम लिया जा रहा है चोरी करता हुआ समाज है युवाओं को मां समान महिलाओं का सम्मान करना चाहिए मां समान महिलाओं की बेटी करते हैं और उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए उनके पीछे रस्सी डंडे लेकर चलते हैं कि हम इस महिला को खत्म कर देंगे इस महिला ने बलात्कार की शिकायत की है पुलिस और यह न्याय मांगने तक पहुंच गई पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को उठना होगा अपने बच्चों की परवरिश पर ध्यान देना होगा वक्त से पहले घर से बाहर पढ़ने नहीं भेजता जब तक यह बात नहीं समझ जाते कि महिला किसी की घर की सम्मानीय है और उसको सम्मान मिलना चाहिए #बलात्कार 
बलात्कार स्थल की पहचान

#बलात्कार बलात्कार स्थल की पहचान #ज़िन्दगी

386 Views

45601f2cd58f50aac47551709b090f8e

Sarkar Motivation

भारत के कुछ प्रमुख स्थल #facts

भारत के कुछ प्रमुख स्थल #Facts

37 Views

a87771e86c496313a651cb4ba459cf1b

Rishiraj Kanaujiya

धार्मिक स्थल मैहर नगरी मां शारदा का पवित्र मंदिर दर्शन कीजिए लाइक एंड फॉलो करें

धार्मिक स्थल मैहर नगरी मां शारदा का पवित्र मंदिर दर्शन कीजिए लाइक एंड फॉलो करें #समाज

6,074 Views

717c4a762b956b43ad733d812f669da3

Ravishankar Nishad

कबीर दास की मेला स्थल में
समाधि स्थल ग्राम पंचायत बंगोली खरोरा रायपुर रोड छत्तीसगढ़

कबीर दास की मेला स्थल में समाधि स्थल ग्राम पंचायत बंगोली खरोरा रायपुर रोड छत्तीसगढ़ #पौराणिककथा

126 Views

c0287482739089b8ba120f91d70fc67f

Dr. Bhagwan Sahay Meena

सम्मेद शिखर 


श्री सम्मेद शिखर तीर्थ महान है।
तपोभूमि यह  सकल  जहान है।

सत्य अहिंसा परमो धर्म यज्ञ ही,
पावन  तीर्थंकरों की पहचान है।

पर्यटन स्थल नहीं यह प्रभु स्थल,
मोक्षदायिनी धरा का अभिमान है।

यह महान मुनियों की तपोस्थली,
हर रज कण णमोकार महामंत्र है।


डॉ भगवान सहाय मीना
बाड़ा पदमपुरा जयपुर राजस्थान।

©Dr. Bhagwan Sahay Rajasthani #kapildev सम्मेद शिखर महान तीर्थ स्थल

#kapildev सम्मेद शिखर महान तीर्थ स्थल #शायरी

13 Love

7ad527d38dc3d74b752207ec59bec7e8

Sunita Katyal

मुन्नवर राना
मियां मै शेर हूं शेरों की गुर्राहट नहीं जाती
मै लहजा नरम भी कर लूं
तो झुंझलाहट नहीं जाती
मै इक दिन बेख्याली में सच बोल बैठा था
मैं कोशिश कर चुका हूं 
मुंह की कड़वाहट नहीं जाती
जहां मै हूं
आवाज़ देना जुर्म ठहरा है
जहां वो हैं
वहां तक पांव की आहट नहीं जाती मुन्नवर राणा

मुन्नवर राणा

4 Love

c96a3a2db4fd4d8b28713907d184fe0c

Alpa Mehta

मौसम की तरह तुम   मौसम की तरहा तुम बदल क्यू गये.. 
अगर जाना ही था तो 
मेरे दिल मे समा क्यू गये..... 
चुराके दिल अब मेरा तुम यू मुँह फेर लोगे.. 
क्या हसीन खाता करदी तुमने.. 
जिसकी सुनवाई भी ना हो सके...

अर्श से गिराया बखूबी से.. 
ओर क्या सलीके से निकल भी गये.. 
हुन्नर तुम जैसा भला मुजमे क्यू नहीं है..??
ऐक एहेसास alp@meht@ हुन्नर

हुन्नर #शायरी

0 Love

e8726a8b9ecb97003df7442a5a1013d6

parth sarathi Nayak

बदला जो वक़्त गहरी रफाकत बदल गई।
सूरज ढला तो साये की सूरत बदल गई।

और एक उम्र तक में उसकी जरूरत बना रहा।
फिर यूँ हुआ कि उसकी जरूरत बदल गई। #मुन्नवर राणा

6 Love

81f423faf4bd89b545452edc18ab4442

Mahesh Kopa

किन्नर 

किस समूह में जाऊँ,
क्या मैं बन जाऊं।
नर हूँ या नारी,
समाज हमे स्वीकार ना करती,
क्या मैं अब ओ जाऊँ।।

शिव ने भी तो सूरत बदला,
पूजी दुनिया सारी,
श्री कृष्ण ने मोहनी बनकर,
सबका है मन मोहा।
मैने ना अपराध है किया,
वही जन्म है पायी।
नही कोई सम्मान है करता,
किसको व्यथा सुनाऊं,
क्या मैं अब ओ जाऊँ।।

बृहन्नला रूप में अर्जुन ने भी,
किन्नर का दर्द समझा।
ना कर इतनी घृणा मुझसे।
मैं भी उसी कोख से जन्मी,
जिससे जन्में तुम हो।
नही कोई सम्मान है करता,
किसको व्यथा सुनाऊं,
क्या मैं अब ओ जाऊँ।।

मातम नही मनाते हैं हम,
दर्दनाक जीवन हमारी।
दुःख की कमी नही है हममे,
सूख से कोसों दूर,
ऐसी श्राप है पायी।
नही कोई सम्मान है करता,
किसको व्यथा सुनाऊं,
क्या मैं अब ओ जाऊँ।।

©Mahesh Kopa किन्नर

किन्नर

15 Love

95b42fbe46beae7666d96e081f51067c

Nikhil Srivastava (Mb - 7860565679)

#SadStorytelling 
किन्नर
कहानी किन्नर कि।

#SadStorytelling किन्नर कहानी किन्नर कि। #Poetry

441 Views

0bdfb7d8b7b3674760c590f7109c89f4

Amaan Moradabadi

 #मुन्नवर राना जी

#मुन्नवर राना जी

4 Love

7412cb3ff8425fb5d3223c93792c89ea

निवा सिंह

#किन्नर
#NojotoVideo
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile