Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तालाबंदी और हड़ताल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तालाबंदी और हड़ताल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तालाबंदी और हड़ताल.

    PopularLatestVideo

प्रदीप राज खिन्ची

#Morning तालाबंदी का दर्द #समाज

read more
हजारों मन मे ये विचार दे रही है ,
रोटी क्या सरकार दे रही है। 
भूख प्यास अब क्षमता का इम्तिहान, 
साहब महामारी क्या बेरोजगार दे रही है। 
हजारो मन में ये विचार दे रही है, 
रोटी क्या सरकार दे रही है ....
मन करता है सभी का रहे सुरक्षित  घर पर, 
रास्तों पर हुजूमो को क्या लाचारी दे रही है। 
बेच आए थे गाँव की जमीनें और दुकान  शहर में, 
वापस पिता की फूसी छत सुख नवाबी दे रही है। 
हजारो मन में ये विचार दे रही है, 
रोटी क्या सरकार दे रही है ....
सरकारी इंतजामात हैं न निकलें घरो से, 
पहरा पुलिस का क्या सजा दूर्गामी दे रही है।
उपचार न सूझा उपाय यही इक वरना,
दस्तक बीमारी की सूनामी दे रही है। 
हजारो मन में ये विचार दे रही है, 
रोटी क्या सरकार दे रही है ....prk

©प्रदीप राज खिन्ची #Morning तालाबंदी का दर्द

Pavan Sharma

तुम्हारी याद की कहीं,

 उपर तक पहुंच लगती हैं

इतनी नाकाबंदी में भी,

 मेरे घर तक चली आती हैं


@pavan #नाकाबंदी

गौरव 'हिन्दुस्तानी'

उदर की तालाबन्दी

रात के तकरीबन 3 बज रहे होंगे कि अचानक पेट की पीड़ा से आँख खुल गयी। पीड़ा भी ऐसी कि किसी तरह लुंगी सम्भालते हुए गुसलख़ाने की तरफ भागा। 15 मिनट तक गुसलख़ाने में मेहनत करने के बाद जब बाहर आये, तब भी दर्द में कोई फ़र्क नहीं पड़ा। घर मे दर्द की पड़ी दवाईयाँ भी खा लिए लेकिन दर्द ऐसे कुंडली मार कर बैठा था जैसे उसका स्थायी पता यही हो। दर्द के इस आलम में बरबस ही मुँह से निकल पड़ा "साला ये कौन सी मुसीबत आन पड़ी।"
तभी आकाशवाणी की तरह ही उदरवाणी हुई, कुछ गड़-गड़ाहट, कुछ फुस्सा-फुसी और कुछ परपराहट के बाद एक स्पष्ट आवाज़ कानों में आयी....

उदरवाणी- "बस चंद मिनटों की पीड़ा तुम्हें मुसीबत लगने लगी और मुझे जो पिछले 16 दिनों से लगातार पीड़ा दे रहे हो उसका क्या ?"
 मैं- "मैंने कौन सी पीड़ा दी तुम्हें ?"
उदरवाणी- "पापी एक तो पाप करते हो और अब अन्जान बन रहे हो"
मैं- "पाप ? मैंने कौन सा पाप किया ?"
उदरवाणी- पिछले 16 दिनों से बैठे बैठे जो घास फूस मुझमें भर रहे हो, वो पाप नहीं तो क्या है ?
मैं-  "भाई वो तो शुद्ध सात्विक भोजन है।"
उदरवाणी- "भाई मत बोल, भाई बोलने का हक़ खो दिया तूने और क्या शुद्ध सात्विक भोजन बे साले। बड़ा संत बन रहा है तू ? उतने दिनों से जो लज़ीज़ माँस और अमृत समान मदिरा का सेवन करा रहा था क्या वो पाप था चू..."
मैं- (बीच में रोकते हुए) "ओये अपशब्द मत बोल।"
उदरवाणी- "अबे चुप चूड़ा के छटे हुए कचड़े, ये बता मेरी ख़ुराक मुझे देता है या बढ़ाऊँ अपना टॉर्चर?"
मैं- "अरे यार इस तालाबंदी में मैं तेरी ख़ुराक कहाँ से लाऊँ ?"
उदरवाणी- "साले आम के अचार के गुठली ये भी मैं ही बताऊँ ? मुझे इनकी आदत लगाने से पहले सोचना था तुम्हें।"
मैं- "अरे यार गलती हो गयी मुझसे, आगे से ध्यान रखूँगा। लेकिन अभी मुझे इस पीड़ा से मुक्त कर दे मुझसे सहन नहीं हो रहा।"
उदरवाणी- "सुन बे चिमण्डी से शक्ल के मेरा ख़ुराक मुझे दे वर्ना वो हश्र करूँगा कि उदर की तालाबंदी करना भूल जाएगा।"
........और तभी एक जोर के गड़-गड़ाहट, कुछ फुस्सा-फुसी और कुछ परपराहट के साथ मेरी आँखें खुल गयी और मैं भागता हुआ गुसलख़ाने में घुसा।

✒️गौरव 'हिन्दुस्तानी' #उदर #तालाबन्दी #हास्य_व्यंग्य

DR. LAVKESH GANDHI

घेराबंदी #घेराबंदी या किलाबंदी# #कविता

read more
mute video

Shitanshu Rajat

तुम्हारी आँखों में ज़रूर, नाकाबंदी रही होगी,
मेरे दिल की गाड़ी में अवैध सामान रखा था। #नाकाबंदी......
#yourquote #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #

Ashiq Momin

तालाबंदी - Lockdown आलम - World #कोराकाग़ज़ #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #covid19 shayari poetry #poem

read more
अब एक नई शुरूआत करेंगे ज़िन्दगी में हम
इस COVID ने कर दिया तमाम आलम को बेदम

आओ कहीं बाहर चलें खत्म हो गई तालाबंदी
यारों के साथ बैठकर थोड़ी करते हैं जुगलबंदी

चलकर अब देखते हैं कैसा है हमारा सनम
बहुत लंबा अरसा हो गया मिला नहीं हमदम

काम, धंधा सारा हमारा हो गया है ठप्प
फिरसे धिरे धिरे इसे शुरू करना है अब

बाहर जाते वक्त मास्क पहनना है ज़रूरी
सबसे मिलते वक्त बीच में रखना है थोड़ी दूरी

एक नई शुरूआत हमें हर चीज़ में करनी है
गलतीयां जो की पहले, वो फिरसे नहीं करनी है तालाबंदी  - Lockdown
आलम    -  World
#कोराकाग़ज़ #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #covid19 #shayari #poetry #poem
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile