Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सठ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सठ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सठ.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Kaushal Kumar

सठियाने की व्यथा

साठ वरस से अधिक हो गए इस जीवन को,
दुःख - सुख के अनगिनत थपेड़े हमने खाये।
अपनी  कितनी  खुशियों  की  कुर्बानी  देकर,
जो  पाए  वो  सब कुछ तुम पर सहज लुटाए।।

आज जरा सा पक्ष रखा जो हमने अपना,
तुम अपने स्तर पर लेकर हमको आये।
आज हमारे ही घर मे हमको कहते हो,
उम्र हो गयी इसीलिए हम हैं सठियाये।।

सही कहे, सठियाना है पागल हो जाना,
जीवन के प्रश्नों का खुद ही हल हो जाना।
पर इन कोरी बातों को तुम ना गठियाना,
चलो हमारी जाने दो, तुम ना सठियाना।।
                                                  ........कौशल तिवारी



.



.

©Kaushal Kumar #सठियाना

Kaushal Kumar

mute video

Kulbhushan Arora

ਸਨੀਤਾ ਦਾ ਜਨਮਦਿਨ.... (सुनीता दा जन्मदिन) ਮੁਬਾਰਕਾਂ ਨੀ ਸਨੀਤਾ ਢੇਰ ਸਾਰੀਆਂ मुबारक हो ढेर सारी सुनीता) ਤੂੰ ਵੀ ਸਠੀਆ ਗਈ😂😂😂😂 (तू भी सठिया गई) सठियाने #yqhappybirthday #yqkulbhushandeep

read more
मेरी प्यारी बहन का जन्मदिन
सुनीता तू भी सठिया गई 😂😂
मतलब साठ की हो गई... ਸਨੀਤਾ ਦਾ ਜਨਮਦਿਨ....
(सुनीता दा जन्मदिन)
ਮੁਬਾਰਕਾਂ ਨੀ ਸਨੀਤਾ ਢੇਰ ਸਾਰੀਆਂ
मुबारक हो ढेर सारी सुनीता)
ਤੂੰ ਵੀ ਸਠੀਆ ਗਈ😂😂😂😂
(तू भी सठिया गई)
सठियाने

Mohan Sardarshahari

सठियाने लगे #ज़िन्दगी

read more
सर्दी में अंगुलियां लाल हो
खुजली फिर आने लगे
सरसों तेल की मालिश
बार बार मांगने लगे
समझो जवानी है जाने लगी।। 

लोग कभी कभी पूछते हैं
स्वास्थ्य ठीक है ना
बच्चे ध्यान रखते हैं
गर्म पानी से नहाये हो ना
समझो जवानी है जाने लगी।। 

बच्चे पेंशन कितनी बनेगी
ये जब पूछने लगें
तुम्हारे स्वास्थ्य के प्रति
तुमसे ज्यादा सचेत होना दिखाने लगें
समझो अब नम्बर हैं घिसने लगे।। 

कोई बुढ़िया दु:खड़ा
तुम्हें अपना समझ के सुनाने लगे
उसकी बातों की गहराई को
जब समझने तुम हो लगे
समझो संजीदा तुम होने लगे।। 

मन‌ तुम्हारा यह सोचने लगे
मेरे पास आनंद का समय कम है
मस्ती करने की इच्छायें
हिलोरें जब मारने लगें
समझो ये इच्छा कम, कुंठाओं का प्रलाप ज्यादा 
कदम सोच- समझ कर उठाना
असल में तुम हो सठियाने लगे।।

©Mohan Sardarshahari सठियाने लगे

Abundance

सुनो मियां 😏😏😏🥺🥺😡😡 सठिया गए हो क्या बुढ़ापा में 😇😇😇😏😏😏😊 #Love

read more
mute video

Subhasish Pradhan

हिंदुस्तान के सरकार से यह बिनती है, अभी के अभी साले अतंकियोंको और आतंक को जन्म देने वाली मुल्क को दुनिया की नक़्शे से मिटा दें। यह हमारे शहीद #सैनिक #yqbaba #yqdidi #देश #pinta_quote #needawar

read more
दिनदहाड़े हुआ कत्ल वीर जवानों का
देश देख इसे लहू रो रही है।।
ताज्जुब तो फिर भी है ये चीखों की गूँज सुनकर
सियासत कैसे सो रही है।। हिंदुस्तान के सरकार से यह बिनती है,
अभी के अभी साले अतंकियोंको और आतंक को जन्म देने वाली मुल्क को दुनिया की नक़्शे से मिटा दें।
यह हमारे शहीद

Kulbhushan Arora

#cinemagraph कुलभूषण जी, आप सच में सठिया गए हो, जैसी हरकतें हैं तुम्हारी, आप सच में पगला गए हो, होता तो कुछ है नहीं आपसे, ज़िंदगी को झुठला #yqhindi #yqquotes #yqकुलभूषण

read more
Testimonial for
Myself😀😀😂😂  #cinemagraph
 कुलभूषण जी,
आप सच में सठिया गए हो,
जैसी हरकतें हैं तुम्हारी,
आप सच में पगला गए हो,
होता तो कुछ है नहीं आपसे,
ज़िंदगी को झुठला

Kulbhushan Arora

Hii writers 😊 Good morning 💐 Collab kre 😍 #earlybirdz #YourQuoteAndMine

read more
शायद मुझे भुला के पछता रहे हों आप
Yq पे इस ख्याल से लौट के आ रही हूं मैं



आपकी छोटी*आनंदी*
छोटी *आनंदी* की बड़ी बातें😊😊 Hii writers 😊

Good morning 💐

 Collab kre 😍


#earlybirdz  #YourQuoteAndMine

Kulbhushan Arora

ये पोस्ट आप सभी के कमेंट्स के लिए है, सुबह जो testimony दी थी खुद को.... सठियाने से मेरा मतलब पगलाने से नहीं था....late 60,s में हूं... साठ #yqquotes #yqtestimonial #yqkulbhushan

read more
सठियाने का मतलब😂😂 ये पोस्ट आप सभी के कमेंट्स के लिए है,
सुबह जो testimony दी थी खुद को....
सठियाने से मेरा मतलब पगलाने से नहीं था....late 60,s में हूं... साठ

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

ग़ज़ल गजब हम पर वो अब ढ़ाने लगे हैं । हमें जो देख मुस्काने लगे हैं ।।१ नज़र आते चुराते जो नज़र थे । वही अब देखने आने लगे हैं ।।२ #शायरी

read more
ग़ज़ल

गजब हम पर वो अब ढ़ाने लगे हैं ।
हमें जो देख मुस्काने लगे हैं ।।१

नज़र आते चुराते जो नज़र थे ।
वही अब देखने आने लगे हैं ।।२

दिलों में बात जो अपने रखे थे ।
वही अब राज़ बतलाने लगे हैं ।।३

नहीं हो नूर से तुम कम किसी भी ।
बुलाकर चाँद दिखलाने लगे हैं ।।४

लिए थे सात फेरे संग जिनके।
वचन वो याद दिलवाने लगे हैं ।।५

हिजाबों मे जिसे अब तक छुपाया ।
उसे ही सैर करवाने लगे हैं ।।६

करें बहकीं हुई बातें सजन अब ।
सुनो वो यार सठयाने लगे हैं ।।७

चले है लूटने जो अब वतन को ।
वही अब मार्ग बतलाने लगे हैं ।।८

प्रखर की बात मत पूछो किसी से ।
सुना है यार पगलाने लगे हैं ।।९

२७/०४/२०२३    -  महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR ग़ज़ल

गजब हम पर वो अब ढ़ाने लगे हैं ।
हमें जो देख मुस्काने लगे हैं ।।१

नज़र आते चुराते जो नज़र थे ।
वही अब देखने आने लगे हैं ।।२
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile