Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कोरा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कोरा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कोरा.

    PopularLatestVideo

नेहा उदय भान गुप्ता

 शह - ज़ोर - शक्तिशाली



है वो कितना शह - ज़ोर, सबकी कमजोरी का है फायदा उठाता। 
दर्द देता है वो सबको, ख़ुद वह मुस्कुराता है।। #कोराकाग़ज़ 
 
#कोरा_कागज़ 
#कोराकागज 
#कोराकागज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#शह - ज़ोर

नेहा उदय भान गुप्ता😍🏹

 शह - ज़ोर - शक्तिशाली



है वो कितना शह - ज़ोर, सबकी कमजोरी का है फायदा उठाता। 
दर्द देता है वो सबको, ख़ुद वह मुस्कुराता है।। #कोराकाग़ज़ 
 
#कोरा_कागज़ 
#कोराकागज 
#कोराकागज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#शह - ज़ोर

Durgesh Dixit

वो मुझसे बिछड़ के खुश है तो इसमें हैरानी क्या
में चाहता भी था उसको मेरी यही दुआ लगे
मैने जानबूझ कर नहीं बताया नाम उसका घर अब 
मैं नहीं चाहता उसको मेरी मां की बददुआ लगे कोरा काग़ज़ #कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़_शायरी #कोराकाग़ज़जिजीविषा #कोराकागजविशेषप्रतियोगिता 
#राधाकादीवाना #दुआ #माँकीदुआ

Durgesh Dixit

तुम मेरे लिए ना गुलाब लेके आना
तुम मेरे लिए ना उपहार लेके आना
अब महोब्बत है मुझको बस शायरी से
जब भी आना एक किताब लेके आना
तुम मेरे लिए ना ख़्वाब लेके आना
ना ये अपना हुस्न सबाब लेके आना
बहुत पी चुका हूं नजरों से तेरी
अब जब भी आना शराब लेके आना
तुम कहते हो मजबूरी थी तुम्हारी
धोखा किसी ने किसी को न दिया
जिंदगी गुजर रही है सवालातों में मेरी
जब भी आना एक जवाब लेके आना  #cinemagraph
#कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़जिजीविषा #कोराकाग़ज़_शायरी #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता 
#राधाकादीवाना #आना_जरूर

DR. SANJU TRIPATHI

मदहोशी (ग़ज़ल)

वो हसीन लम्हें, आज भी याद आ-आकर मुझको तेरे प्यार में मदहोश बनाते हैं।
रोज रात को चुपके से आँखों की पलकों में समां कर, मेरी मदहोशी बढ़ा जाते हैं।

कभी तड़पाते हैं, कभी रुलाते हैं और कभी तन्हाइयों में महफिलें सजाते रहते हैं।
तुमसे नजरें मिलाना, मिला कर खुद को भूल जाना अब हसीन ख्वाब से लगते हैं।

वो खट्टी-मीठी सी तेरी बातें, रातों को चुपके से होने वाली मुलाकातें, याद आती हैं।
संग बिताई ना भूलने वाली हसीन रातें मेरा चैन-ओ-सुकून ले बेकरारी बढा़ जाती हैं।

इख्लास पर इख्तियार नहीं होता कोई, तन्हाई में तुम्हारा ख्याल ही बुनते रहते हैं।
तेरी चाहत के सदके में सर झुकाया है हमने, हम आज भी तेरा ही इंतजार करते हैं।

तेरी मुस्कुराहट की दौलत से दिल के जख्म दूर हो, खुशियों के नूर से जगमगाते हैं।
तुम्हारी खुशबू से हर पल अपनी साँसो को महकाकर, बस तुममें ही खोये रहते हैं।

वह हसीन लम्हें, हमसाया बनकर "एक सोच" के साथ हरपल- हरकदम चलते हैं।
रज़ा-ए-ख़ुदा गर हो जाए तो, जीस्त में फिर उन्हीं लम्हों को जीने की चाह रखते हैं। #कोराकागज 
#collabwithकोराकागज 
#विशेषप्रतियोगिता 
#कोराकागज_pc_14

DR. SANJU TRIPATHI



जिस घर में अतिथियों का मान और सम्मान होता है, 
उस घर में हमेशा सुख और समृद्धि का वास होता है।

अतिथि देवो भव: अर्थात अतिथि देव स्वरूप होता है,
देवों के समान समझकर इनका आदर करना चाहिए।

अतिथि, अतिथि होता है नजदीक का या दूर का नहीं,
सभी का प्रेम पूर्वक आदर और सम्मान करना चाहिए।

इनका आदर-सत्कार,हमारी सभ्यता,संस्कृति,संस्कार है,
अतिथियों का कभी भी तिरस्कार नहीं करना चाहिए।




 #अतिथिदेवोभव 
#कोराकागज 
#कोराकागज_pst_1
#collabwithकोराकागज

DR. SANJU TRIPATHI

दूर तलक अंधेरा (लघु कथा)

सुधा एक बहुत ही सीधी सादी और शांत स्वभाव की लड़की थी उसका बचपन में ही विवाह हो गया था उस समय बाल विवाह की प्रथा का प्रचलन था उसके लाख मना करने के बावजूद भी उसका विवाह उससे उम्र में बीस साल बड़े वर से कर दिया गया। उसने इसको अपनी नियति मानकर स्वीकार कर लिया और अपने पति के घर जाकर रहने लगी।
सुधा बचपन से ही पढ़ना चाहती थी परंतु थोड़ा ही पढ़ पाई, सुधा अभी तेरह साल की हुई थी एक बच्चे की मां बन गई अब उसका जीवन अपने बच्चे के साथ ही बीतने लगा।उसका बेटा अभी 5 साल का ही हुआ था कि उसके पति का देहांत हो गया,सुधा को अपने बच्चे की जिम्मेदारी के साथ साथ घर की जिम्मेदारी भी उठानी पड़ गई। दूर तलक उसे अंधेरा ही अंधेरा नजर आने लगा था।
बच्चे को पढ़ाने के साथ-साथ विद्यालय की शिक्षक के कहने पर उसने भी अपनी पढ़ाई शुरू कर दी है  शिक्षक भी उसे प्रेम पूर्वक शिक्षा देने लगा दोनों मन ही मन एक दूसरे को चाहने लगे परंतु समाज के डर से कभी भी उन्होंने एक दूसरे से नहीं कहा। परंतु जब उनका बेटा बारह साल का हो गया तो उस पुत्र ने ही अपनी मां से अपने शिक्षक से विवाह करने की बात कही पहले तो घर वाले बहुत ही नाराज हुए और बहुत कुछ कहा क्योंकि उस समय विधवा विवाह को अच्छा नहीं माना जाता था परंतु कुछ समय पश्चात वे स्वयं ही मान गए और उन दोनों का धूमधाम से विवाह कर दिया गया सुधा को एक नया जीवन मिल गया। #कोराकागज 
#collabwithकोराकागज 
#विशेषप्रतियोगिता 
#कोराकागज_pc_14

DR. SANJU TRIPATHI

मेरी लेखनी (चिंतन)

मेरी लेखनी ही मेरी सच्ची साथी है,
मेरे दिल की सारी ही बातें जानती है।

गर ना भी लिखना चाहूं दिल की बात
मेरी कलम फिर भी लिख ही जाती है।

कभी-कभी तो बहुत बुरा भी लगता है
चाह कर भी कुछ नहीं लिख पाती है।

लेखनी हमेशा ही सही राह दिखाती है
मेरी लेखनी मेरे दिल के भाव बताती है।

मेरे लेखनी मेरे लिए खुदा का उपहार है,
मेरी लेखनी मेरे लिए खुदा के समान है।

कुछ लेखक लेखन का दुरुपयोग करते हैं,
लेखन की मर्यादा को तार - तार करते हैं।

 #कोराकागज 
#collabwithकोराकागज 
#विशेषप्रतियोगिता 
#कोराकागज_pc_14

DR. SANJU TRIPATHI

ज्ञान का प्रकाश

पथ पर चलते चलते गिर जाते हैं जब हम ज्ञान का प्रकाश नहीं पाते हैं।
सुख में सबकी सेवा कर सकते है पर हम खुद उसके भोगी बन जाते हैं।

अनजाने में ही कष्ट उठाते रहते हैं जब हम ज्ञान का प्रकाश नहीं पाते हैं।
जीवन के स्वरूप को जानते है फिर भी नश्वर काया पर मुग्ध हो जाते हैं।

समय को खोकर पछताते रहते हैं जब हम ज्ञान का प्रकाश नहीं पाते हैं।
जो भी करना होता है नहीं करते समय पर अपने सन्मुख देख नहीं पाते हैं।

काल कर्म को दोष लगाते रहते हैं जब हम ज्ञान का प्रकाश नहीं पाते हैं।
अपना जीवन अविनाशी है मरना सबको जानते है फिर भी नहीं मानते हैं।

लोभ मोह अभिमान बढ़ाते रहते हैं जब हम ज्ञान का प्रकाश नहीं पाते हैं।
अपनों की मोह- माया में फंसे रहते हैं जीवन में अगणित दु:ख सहते हैं।

-"Ek Soch"





 #कोराकागज़
#Collabwithकोराकागज
#कोराकागजमहाप्रतियोगिता
#yqbaba
#yqdidi

DR. SANJU TRIPATHI

आत्मविश्वास को ही हमसफर बनाकर जीवन में,
बस आगे ही आगे बढ़कर कुछ नया करके जी।

हौसलों को बुलंद कर जीवट बन हिम्मत के संग
मुश्किलों का सामना करके लड़ना सीख ले तू।

अपनी इच्छाशक्ति और मनोबल को इतना बढ़ा,
कि कठिनाईयां भी तेरे आस पास आने से डरें।

निर्भीक होकर आगे बढ़ संयम और धैर्य के साथ,
जिंदगी में सफल होना है गर तो सब्र से काम लो।

मुश्किलों से बिना घबराए बस आगे ही आगे बढ़ो,
गर हार गए तो गम न कर एक कोशिश और करो।


 #कोराकागज 
#विशेषप्रतियोगिता 
#सब्रसेकामलो
#कोराकागज_pst_3
#collabwithकोराकागज
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile