Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कालिख पोतना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कालिख पोतना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कालिख पोतना.

    PopularLatestVideo

Dr Upama Singh

♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_405 👉 कालिख पोतना मुहावरे का अर्थ - बदनाम करना ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ लिखने के बाद य #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़

read more
ख़ुद दूसरों पर भरोसा कर प्यार में धोखा खाना
मांँ बाप के प्यार को ठुकरा कर ख़ुद के मुँह पर कालिख पोतना— % & ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_405

👉 कालिख पोतना मुहावरे का अर्थ - बदनाम करना

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ लिखने के बाद य

Vedantika

♥️ आइए लिखते हैं मुहावरेवालीरचना_405 👉 कालिख पोतना मुहावरे का अर्थ - बदनाम करना ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ लिखने के बाद य

read more
कालिख पोत दी ज़माने ने, कोई ग़म न था।
हमें तो अपनों की बेगानी नज़रों ने मार दिया।— % & ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_405

👉 कालिख पोतना मुहावरे का अर्थ - बदनाम करना

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ लिखने के बाद य

Haleema Thanvi

♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_405 👉 कालिख पोतना मुहावरे का अर्थ - बदनाम करना ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ लिखने के बाद य #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #poetrybaaz #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़

read more
बेटी तो सदियों से जुलस्ती आ रही है कुल, प्रथा, मान और मर्यादा के नाम पर।
कभी जली सती बनकर अपने सिंदूर के साथ, तो कभी जली दहेज के नाम पर।
वक़्त बदला, पर इंसान की नज़रिया और सोच न बदल सका।
क्योंकि, आज बेटियाँ जान गवाती है अपनों की आन-बान और शान के नाम पर।— % & ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_405

👉 कालिख पोतना मुहावरे का अर्थ - बदनाम करना

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ लिखने के बाद य

D.P. Singh

कालिख #शायरी

read more
शराफत ओढ़ रखी है तो इतना काला चेहरा है,
खुदा ये चोला ना छूटे, ये कालिख साथ ही जाये।। कालिख

Anand Kumar Ashodhiya

पोता #पोता #कविता

read more
पोता 

जब से खबर पता चली कि पुत्रवधु "पेट" से है, 
परिवार जन, परिचित, बन्धु सब ख़ुशी से हरषाने लगे
पहलौठी का है, देख लियो पोता ही होगा 
रोज रोज सब यही गीत गाने लगे 
हम भी सबकी देखम देख, जब भी बहू पैर छूती 
तो आशीर्वाद के रूप में "पुत्रवती भवः" अलापने लगे 
मातृ शिशु रक्षा हेतु सरकारी संरक्षण प्राप्त योजना के तहत 
हर महीने बहू के स्वास्थ्य की जांच दिनों दिन कराने लगे
माता और शिशु हृष्ट पुष्ट रहें, इसी ख्याल से 
बहू की लिलौनी कर करके, उसे पौष्टिक आहार खिलाने लगे 
डॉक्टर की सलाह से निर्धारित अवधि और मात्रा में 
मल्टी विटामिन, मिनरल और न्यूट्रिशन खिलाने लगे 
बहू का बढ़ता वजन और चेहरे की चमक देखकर 
पोता होगा, पोता होगा, सब ऐसा अनुमान लगाने लगे 
तीन से छह और छह से नौ महीने का अंतराल घटकर 
बहुप्रतीक्षित दिन, घंटे, मिनट और सेकंड गिनवाने लगे 
आखिर वो घड़ी भी आ गई, डिलीवरी के दिन 
सब पोते की चाह में हस्पताल के इर्द गिर्द मंडराने लगे 
सबकी आशाओं को धता बताकर, कन्या ने जन्म लिया 
आशाओं पर तुषारापात हुआ तो सब मुँह बनाने लगे 
मेरी धर्मपत्नी खुश कि दादी बन गई, पुत्र खुश कि पिता बन गया,
हम सबसे खुश कि इस कन्यारत्न के आने से हम दादा कहलाने लगे 
जच्चा बच्चा को देखने वार्ड में गया तो पुत्रवधू ने शिकायत की 
पापा आप तो रोज आशीर्वाद में कहते थे कि "पुत्रवती भवः"
अब पोती देख कर भी इतराने लगे 
मैंने हँस कर कहा, मैं तो फिर कह रहा हूँ कि 
हे जगत जननी! पोता दे! ये सुनकर सब खिलखिलाकर हँसने लगे 
आनन्द कुमार आशोधि

©Anand Kumar Ashodhiya पोता

#पोता

Singh Manpreet

कालिख singh manpreet #dilkibaat

read more
फूलों सी रोज डे बूरा नहीं है .
पर सच तो ये भी कहीं ना कहीं हैं .
एक तरफ किसी आशिक़ की खवाईशे पूरी होती जाएगी. 
दूसरी तरफ किसी बाप की पगडी पर कालिख पोथी जाएगी.

©Singh Manpreet कालिख 
singh manpreet 

#dilkibaat

Parasram Arora

कालिआ .......

read more
मै मुसलसल  खुदा  का नाम  लेता  रहा   हूँ  
 पर मुफलिसी  ने पीछा  मेरा छोड़ा  नहीं   है 
जबकि पड़ोस  वाला    कालिआ   जिसने   कभी खुदा से वास्ता रखा ही नहीं  वो हमारे कस्बे  का  सबसे सम्पन्न शख्स    है कालिआ .......

kanchan M D✒

चाहे कितनी भी कोशिश करलो 
एक बूंद कालिक की काफी है काला करदने को #NojotoQuote #कालिक

kvitt_kalash

कालिख़ #कविता

read more
किसी की जिंदगी काली है , 
किसी की रात काली है ।
कुछ लोग ऐसे भी देखें है 
जिनके ख्वाब काले है , 
जिनकी कमाई काली है ।
अजीब सी फितरत है,
कालिख की भी
जहां होती है, वहां दिखती नहीं 
जहां दिखती है, वहां होती नही।
किसी की स्याही काली है ,
किसी के शब्द काले हैं।
किसी की जिंदगी काली है,
किसी की रात काली है।
©कवित्त कलश कालिख़

Diwan G

mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile