Nojoto: Largest Storytelling Platform

New विश्वभर जोडलं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about विश्वभर जोडलं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, विश्वभर जोडलं.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Sameer Das

#Most_Shocking_Prophecies भविष्यवक्ता ‘‘श्री वेजीलेटिन’’ के अनुसार भारत से उत्पन्न हुई शांति भ्रातृत्व भाव पर आधारित नई सभ्यता, संसार में-दे #nojotophoto

read more
 #Most_Shocking_Prophecies
भविष्यवक्ता ‘‘श्री वेजीलेटिन’’ के अनुसार भारत से उत्पन्न हुई शांति भ्रातृत्व भाव पर आधारित नई सभ्यता, संसार में-दे

Divyanshu Pathak

Good morning ji💕😊🍫🍫🍉🍉☕☕☕🍹🍹🍉🍉🍓🍓🍒☺☺☺☺👴👴👴👰👰🍵👰🍵👴🙍💕 : तस्वीर पुष्कर कुण्ड की है जो अजमेर राजस्थान में स्थित ब्रह्मा जी के एकमात्र मन्दिर के लिए व

read more
यूँही नही कह देता कोई
किसी लड़की को दुनियां
रखती है सामर्थ्य इतना
बनाती है अपना संसार
बुन बुन कर सपने छोटे
करती है साकार पत्नी बन
समेंट लेती है अपने हाथों
चार गोत्रों को दो घरों को
बिटिया और बहू बनकर
पुरुष अहंकारी कर सकता है
इतना त्याग !
छोड़ कर अपनी आजादी
जी सकता है अन्य के लिए
------//-----/--☺ Good morning ji💕😊🍫🍫🍉🍉☕☕☕🍹🍹🍉🍉🍓🍓🍒☺☺☺☺👴👴👴👰👰🍵👰🍵👴🙍💕
:
तस्वीर पुष्कर कुण्ड की है जो अजमेर राजस्थान में स्थित ब्रह्मा जी के एकमात्र मन्दिर के लिए व

Bharat Kumar

प्राचीनकाल में धौम्य, च्यवन ऋषि, द्रोणाचार्य, सांदीपनि, वशिष्ठ, विश्वामित्र, वाल्मीकि, गौतम, भारद्वाज आदि ऋषियों के आश्रम प्रसिद्ध रहे। बौद्

read more
mute video

Tarun Vij भारतीय

विडम्बना देखिए कि एक ओर जहां देश की बेटी हिमा दास जिसने पिछले 15 दिनों में देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 4 स्वर्ण पदक दिलवाए और विश्वभर में #hindiwriters #castism #racism #muktak #HimaDas #जातिवाद #goldengirlhimadas

read more
कभी नाम देखते हैं, कभी जात देखते हैं।
हर एक शय मे मेरी अपनी मात देखते हैं।।
सोचते थे खुद को हाकिम मेरे नसीब का। 
कुछ इस तरह से अपनी वो औक़ात देखते हैं।। विडम्बना देखिए कि एक ओर जहां देश की बेटी हिमा दास जिसने पिछले 15 दिनों में देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 4 स्वर्ण पदक दिलवाए और विश्वभर में

Anita Gujar

नवपरिणीता नवपरिणिता तू विश्ववमोहिनी रंभा रतीहून अती देखणी नक्षत्रांचे तेज लोचनी जणू लाखाची हिरकणी । माझ्यासाठी तू माहेर सोडलं हिरव्या चुड्य #poem

read more
 नवपरिणीता
नवपरिणिता तू विश्ववमोहिनी
रंभा रतीहून अती देखणी
नक्षत्रांचे तेज लोचनी
जणू लाखाची हिरकणी ।

माझ्यासाठी तू माहेर सोडलं
हिरव्या चुड्य

Divyanshu Pathak

विश्वभर में कितने कानून हैं व्यसन मुक्ति के, क्या कम हुआ #शराब #सुप्रभात #सद्बुद्धि #coronavirus #लॉक_डाउन #पाठकपुराण #सार्वजनिक_अनुशासन_की_कमी_एवं_अशिक्षा

read more
विद्या अंश नहीं रहा

भारत में आज

भूल गए स्मृतियां,

छूट गई भारतीयता,

आंख मीच ली

नई पीढ़ी ने भी,

यही भाग्य में है

शायद इस देश के। विश्वभर में

कितने कानून हैं

व्यसन मुक्ति के,

क्या कम हुआ

Divyanshu Pathak

ऋग्वेद दुनिया की सबसे प्राचीन पुस्तक है।जब विश्वभर ने इस बात को स्वीकार कर लिया तो फिर यह तो स्पष्ट है कि-सामाजिक ताने-बाने का ढाँचा भारतीय #yqbaba #yqdidi #yqhindi #सुप्रभातम #पाठकपुराण

read more
"धर्म"- एक धारणा है जो समाज की सबसे छोटी इकाई से लेकर राष्ट्र तक व्याप्त है। यह कर्तव्य और उत्तरदायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन सीखने का व्याकरण है।इसका हिंदू, मुस्लिम, जैन, सिक्ख,पारसी,बगैरह होने से कोई लेना देना नहीं हैं।यह सब तो समुदाय विशेष की जीवनशैली और पहचान भर हैं।पूजा-पाठ,कर्मकाण्ड आदि आस्था है। ऋग्वेद दुनिया की सबसे प्राचीन पुस्तक है।जब विश्वभर ने इस बात को स्वीकार कर लिया तो फिर यह तो स्पष्ट है कि-सामाजिक ताने-बाने का ढाँचा भारतीय

Divyanshu Pathak

Dedicating a #testimonial to Aरिफ़ Aल्व़ी जी। लेखन की इस पृष्ठ भूमि पर विचारों के पौधे लगाकर उनके विकास और संरक्षण में जो भूमिका आपने निभाई

read more
आपसे उपहार स्वरूप
बर्षभर का प्रीमियम पाकर
बड़ी प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूँ।
निःशब्द हूँ इसलिए यही कहूँगा कि-
"लिखते रहिए" आपके इन शब्दों में
जादू है सा।
💐💐💐


जहाँ  तेरे  नक़्शे क़दम देखते हैं।
खियाबाँ खियाबाँ इरम देखते हैं।
01 (ग़ालिब)
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
तेरे सरू कामत से इक  कद्दे आदम!
क़यामत के फ़ित्ने को कम देखते हैं।
 02(ग़ालिब)
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 Dedicating a #testimonial to Aरिफ़ Aल्व़ी जी।
लेखन की इस पृष्ठ भूमि पर विचारों के पौधे लगाकर
उनके विकास और संरक्षण में जो भूमिका आपने निभाई

Amar Anand

पति - पत्नी के पावन रिश्तों में बंधे विश्वभर के हर नर-नारीयों का सत्यवान और सतीसवित्री स्वरूपा करवाचौथ व्रत है आज हर देवियों का दुनिया में

read more
धन्य हैं वो देवी जो पति सुख के
लिए व्रत रखे,धन्य हैं वो पति जो
देवी रूप पत्नी पाएं,
धन्य हैं वो स्वरूप जो मनुष्यता का
दीप जलाएं,
समस्त मातृ शक्तियों को करवा चौथ व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं
कविता नीचे कैप्शन में... पति - पत्नी के पावन रिश्तों में बंधे
विश्वभर के हर नर-नारीयों का
सत्यवान और सतीसवित्री स्वरूपा
करवाचौथ व्रत है आज हर देवियों का

दुनिया में

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

है नमन इनको जो बने, हम सबके जीवन सारथी। विश्व नर्स दिवस पर उनको, करती नमन माँ भारती।। Happy Nurses Day 2020 : हर साल 12 मई को अंतरराष्‍ट्री #YourQuoteAndMine #yqhindi #bestyqhindiquotes #hkkhindipoetry #collabwithकाव्यपथिक #अंतरराष्ट्रीयनर्सदिवस #हैनमनइनको

read more
ये सुसज्जित  परिधानों में जो हमें  दिखती हैं,
ये नर्स हैं, सिस्टर हैं, माँ और  हमारी  बहनें हैं,
स्वास्थ्य  विभाग में  देवी का ये  दूसरा रूप हैं,
आभूषणों के बीच  जैसे ये अनमोल  गहने हैं।

निज काम को  यथाशीघ्र  निपटाकर आती हैं,
आते ही पुनः ये  अपनी सेवा में  लग जाती हैं,
इन्हें देखकर मरीजों का  चेहरा खिल जाता है,
जैसे  किसी को  मन चाहा वर  मिल जाता है।

अपनी मीठी बातों से  सबका मन  बहलाती हैं
किसकी  क्या  है जरूरत  झट समझ  जाती हैं,
कभी दवा तो कभी इंजेक्शन ये देकर आती हैं,
किसी को पट्टी तो किसी को मरहम लगाती हैं।

सीधी साधी  रूप सलोनी नखरे नहीं दिखाती है,
मरीज सक्षम नहीं तो अपने हाथों से खिलाती हैं,
हे देवी के दूजे रूप तुझसे ही स्वस्थ ये संसार है,
'अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस' पर तुम्हें नमन बारंबार है। है नमन इनको जो बने, हम सबके जीवन सारथी।
विश्व नर्स दिवस पर उनको, करती नमन माँ भारती।।

Happy Nurses Day 2020 : हर साल 12 मई को अंतरराष्‍ट्री
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile