Nojoto: Largest Storytelling Platform

New धनु नवम्बर 2017 Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about धनु नवम्बर 2017 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, धनु नवम्बर 2017.

Related Stories

    PopularLatestVideo

SONU SUTHAR

Turns5 धनु भया #कविता #NojotoTurns5

read more
मेहनत से जिसने नाम बनाया।
वैज्ञानिक बनने का सपना सच कर दिखाया।
किस्मत वाले हो धनु भया।
जो बाबी भाभी का साथ पाया।
पर्सनलिटी आपको सबसे अलग बनाए।
माँ लक्ष्मी आपके घर आए।
आप विश्व के विख्यात वैज्ञानिक बन जाए।
धनु भया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

©SONU SUTHAR #NojotoTurns5 धनु भया

Ashutosh Mishra

धनु राशि #astrology #astrologynormal

read more
mute video

Anjana Gupta Astrologer

धनु का गुरु मूल नक्षत्र में

read more
*धनु राशि का गुरू*
धर्म की राशि और नवम स्थान
धनु राशि का युद्ध क्षेत्र है- धर्मक्षेत्र कुरुक शेट्रे) जो अराजक जीवन है और अध्यक्षता करने वाली देवी निरति या कालि हैं।  मूल नक्षत्र का गोचर केतु की पताका बृहस्पति का मुल्त्रिकोना है, जो ईश्वरीय शिक्षक और धर्म के पालन-पोषण के रूप में अपने कर्तव्य के निष्पादन में बहुत मजबूत है, क्योंकि धनु धर्म और भाव (सौभाग्य) का प्राकृतिक घर है।  मूल नक्षत्र, प्रकट ब्रह्मांड के मूलाधार चक्र का प्रतिनिधित्व करता है .... वास्तु पुरूष, जिसका सिर मिथुन में मिथुन राशि में स्थित है, जैसा कि ईशान कोना या उत्तर पूर्व है।
 मूला नक्षत्र / धनु दक्षिण पश्चिम या नायरुति कोना का प्रतिनिधित्व करता है यहाँ पर भारत मे भारी हलचल, जिसे भारी वस्तुओं द्वारा तौला जाना चाहिए, इसलिए यदि आपकी कुंडली में यह भारी ग्रह हैं, तो यह अच्छा है।
कृष्ण और अर्जुन के रथ में हनुमान के साथ कपिध्वज या ध्वज था, जो रुद्र की ऊर्जा और अजेयता को दर्शाता और लाता था। इस समय का गोचर 
 *नवां घर भाग्य या भाग्य को दर्शाता है, जो मूल नक्षत्र द्वारा शासित होता है।*
इसका मुख्य प्रतीक 'जड़ों का बंधा हुआ गुच्छा ’है। 
 यह तथ्य कि एस्टोनामी में हमारी आकाशगंगा का केंद्र उसी में स्थित है, उसी विचार को व्यक्त करता है।यहां पर धनु में वृहस्पति ग्रह केतु , यह तारतम्य हर चीज के तल / कोर से संबंधित है।
 पेड़ों और पौधों की जड़ों में आमतौर पर छिपे होते हैं, जिसका अर्थ है कि यह नक्षत्र सभी प्रकार की छिपी हुई चीजों, स्थानों, घटनाओं, उद्देश्यों, प्रवृत्ति आदि से संबंधित है। जड़ों का बंधा हुआ गुच्छा भी इस क्षुद्रग्रह 
 मूलाधार रीढ़ का आधार है.लेकिन अगर बृहस्पति है, तो जटिलता बदल जाती है!
 मूल नक्षत्र को नीला सरस्वती (तारा) का नक्षत्र भी कहा जाता है इनकी आराधना फलदायी है।
अंजना ज्योतिषविद 9407555063 धनु का गुरु मूल नक्षत्र में

anjaan shayar

फ़िर से तेरी यादों का मेरे दिल में जो 
उठा बवंडर है....

वही मौसम वही सर्दी
अफ़सोस के तुम साथ नहीं
पर वही दिलकश नवम्बर है..

@dil ki dairi #नवम्बर

Naurang S

नया दिन,नया सवेरा,
नई उम्मीदें, नई आशाएं,
मीठी मीठी सर्द हवाएं,
अन्धकार को मिटाते दीप,
त्योहारों की खुशियां,
नई खुशियां और नई उमंगे,
कुछ खुद के ही खुद से  वादे,
हा मेरा नवम्बर थोड़ा अलग है #नवम्बर

Manmohan Dheer

नवम्बर

read more
तुम कहते हो न कि नवम्बर कुछ ख़ास होता है
सच कहते हो शायद कोई आसपास होता है नवम्बर

Ravindra Darbar

#नया नवम्बर

read more
ऐ नवम्बर, अब तू तो कोई रंग भर 
इस बे-रंग जिंदगी में,
जो मेरा दिसंबर सँवर जाए।

बे-दर्द अक्टूबर भी अपनी 
अकड़ दिखा के चला गया।। #नया नवम्बर

priya khushbu

बर्फ़ की झील को शोलो सा बनाने वाले।
साँसों में प्यार की खुशबू को बसाने वाले।
 ए नवम्बर ज़रा आहिस्ता गुजरना इस बार।
मेरे  महबूब दिसम्बर में है जाने वाले।

©priya khushbu #नवम्बर#poetry

Prashant Nigam

2017 #कविता

read more
mute video

~Ahmad Faraz

नवम्बर का महीना #شاعری

read more
"नवम्बर" के महीने का,
वो शायद आख़री दिन था.
बरस गुज़रे कई,
मैंने "मोहब्बत"
लफ़्ज़ लिक्खा था.
किसी काग़ज़ के टुकड़े पर..

अचानक याद आया है,
किसी से बात करनी थी.
उसे कहना था जाने-जाँ
मुझे तुमसे मोहब्बत है..

मगर मैं कह नहीं पाया.
वो काग़ज़ आजतक,
लिपटा पड़ा है धूल में लेकिन,
किसी को दे नहीं पाया..!😣 नवम्बर का महीना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile