Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रतिस्ठा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रतिस्ठा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रतिस्ठा.

    PopularLatestVideo
971be25d1cce8d950d94a5c1ae45ca45

राही

ज़िद मेरी सफर की न जाने किस मोड़ पर ले जाएगी,
या तो रास्ता बन जायेगा या फिर आबरू मिट जाएगी। आबरू-इज़्ज़त,प्रतिस्ठा 
#hindi
#hindi_shayari
#shayari
#hindi_love
#nojoto
#nojoto_hindi

आबरू-इज़्ज़त,प्रतिस्ठा #Hindi #hindi_shayari #Shayari #hindi_love nojoto #nojoto_hindi

7 Love

cf4197f59690a7f935470759c6ed03da

dev soni

मुझे आज तक ये समझ नहीं आयी कि ये औरतें 
अपना नग्न शरीर अपने पति के अलावा किसको 
और क्यूँ ओर    
किस लिए दिखाती हैं।
हम अपने संस्कार और संस्कृती भूल गए हैं।
        लड़कियो के अनावश्यक नग्नता वाली पोशाक में 
घूमने पर तर्क है....
इन कपड़ो के पीछे
कुछ लड़कियां कहती है कि 
हम क्या पहनेगे ये हम तय करेंगे....
पुरुष नहीं.....
फिर कुछ विवेकहीन लड़किया कहती है कि 
हमें आज़ादी है अपनी ज़िन्दगी जीने की.....
जी बिल्कुल आज़ादी है,
ऐसी आज़ादी सबको मिले, 
सत्य ये है की अश्लीलता को किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं ठहराया जा सकता। 
अगर ये नग्नता आधुनिकता का प्रतीक है तो 
फिर पूरा नग्न होकर स्त्रीयां अत्याधुनिकता का 
परिचय क्यों नहीं देती?

©dev soni जिन लड़कियों को अपनी ओर अपने परिवार की इज्जत की ,मान प्रतिस्ठा की कोई फिक्र न हो वो कुछ भी कर सकती है !

#womeninternational

जिन लड़कियों को अपनी ओर अपने परिवार की इज्जत की ,मान प्रतिस्ठा की कोई फिक्र न हो वो कुछ भी कर सकती है ! #womeninternational #womensday

6 Love

43c08937cc4d2c10d6f56c65eb53be74

Er.Shivampandit

🔔एक आदमी था जो  कॉन्वेंट स्कूल में  पीरियड और छुट्टी की घंटा बजाता था । टन..टन..टन..टन..टन.. 
एक दिन स्कूल के नए प्रिंसिपल की नज़र उसपर गयी, तो उससे पूछ बैठे उसके बारे में, 
मतलब कितना पढ़े हो आदि । 
उन्हें जान कर हैरत हुई कि उनके इस प्रतिष्ठित स्कूल का घंटा बजाने वाले कर्मचारी अनपढ़ है । 
उन्होंने कहा कि ये नही हो सकता और प्रिंसिपल ने उस घंटा बजाने वाले को निकाल दिया।  

अब वो बेचारा क्या करे , कुछ काम नही , फाके की नौबत, तो किसी ने सलाह दी कि फलाना रास्ते पर समोसा बेचो। 
कुछ तो कमाई होगी 

उसने समोसे बेचना शुरू किया । ईश्वर कृपा रही और कुछ मेहनत, दुकान चल निकली । 
खोमचे से गुमटी हुआ , गुमटी से दुकान , फिर बाजार की सबसे फेमस दुकान । 
धंधा आगे बढा तो बच्चों कों इस काम मे लगा कर और भी धंधे आजमाए । 
आगे चलकर वो शहर का जाना माना सेठ बन गया । कई प्रतिस्ठान हो गए । 

   एक बार एक पत्रकार आया उनका इंटरव्यू लेने ।
 बाकी बातों को पूछने के बाद उसने पूछा कि आप कहाँ तक पढ़े हैं ।
 उसे भी जानकर हैरत हुई कि इतना बडा सेठ तो अनपढ़ है ।
पत्रकार ने कहा कि आप नही पढ़े लिखे हैं फिर भी इतना बड़ा ब्यापार किए , इतने सफल है । 
मैं सोच रहा हूँ कि अगर आप पढ़े होते तो क्या कर रहे होते ।

सेठ ने कहा - स्कूल में घंटा बजा रहा होता ।

©Shivam Tiwari #घंटा 🔔🔔

🔔एक आदमी था जो  कॉन्वेंट स्कूल में  पीरियड और छुट्टी की घंटा बजाता था । टन..टन..टन..टन..टन.. 
एक दिन स्कूल के नए प्रिंसिपल की नज़र

#घंटा 🔔🔔 🔔एक आदमी था जो कॉन्वेंट स्कूल में पीरियड और छुट्टी की घंटा बजाता था । टन..टन..टन..टन..टन.. एक दिन स्कूल के नए प्रिंसिपल की नज़र #nojotohindi #nojotoapp #nojotonews

46 Love

d47b053d7f8cc5e5cc45ce0e2f313788

Aditya Kumar Bharti

जो बनाते थे कभी आजकल"स्टेटस"लगाने का दौर है।
जनाब आज आदमी तो है वही मगर ये वक्त ही कुछ और है।।

आदित्य कुमार भारती #status#प्रतिष्ठा
1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

मैं   न कोई श्रेष्टता.प्राप्त आत्मा हूं
और न ही किसी सिर् फिरे देवता का
कोई भग्न  अंश
इसके  बावजूद  मुझे  देवता मानकर एक 
मान्यता प्राप्त मंदिर में  मेरी  प्राण प्रतिष्ठां
कर दी गई....... और मुझे  विवश होकर
अगरबत्ती का  प्रधुषित.दम घोटू धुँवे  से
सामना करना पड़ा....
और श्रद्धांलुओं द्वारा  चढ़ाया हुआ अर्घ्य  अभिषेक अर्चना  और पूजा कों  नचाहते हुए भी  स्वीकार
करना पड़ा

©Parasram Arora प्राण प्रतिष्ठा

प्राण प्रतिष्ठा #कविता

10 Love

4fe5077ef1238373c2db65d55f7a6e29

Kushab Fajage

प्रतिष्ठेचं ओझं घेऊन चालणाऱ्यांची आपली प्रतिमा सांभाळण्यातच दमछाक होते...
#आयुष्य #आयुष्य #प्रतिष्ठा
6d7f165ad55c6a483cc2a0a973a907c5

Manish Kumar Savita

पद,प्रतिष्ठा,धन मिल जाए किस्मत से
तब भी कुछ नहीं कर पाओगे
कीमत इनकी तभी जानोगे
जब इन्हें मेहनत से कमाओगे।।
#Manish Kumar Savita पद, प्रतिष्ठा,धन.…

पद, प्रतिष्ठा,धन.… #विचार #manish

9 Love

fe2750f78a92ffdfc6f5214f84729132

HP

जीवन की सही दिशा निर्माण करने की क्षमता न तो धन में है, न पद और प्रतिष्ठा में। पद और प्रतिष्ठा

पद और प्रतिष्ठा

6 Love

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

तुम तट  पर खड़े हो  और सागर पर.
लहरे उद्वेलित  हैँ

तुम्हे  प्यास  लगी है... सागर  सामने है फ़िरभी
तुम प्यासे हो

क्योंकि तुम चातक हो  चकोर हो
सागर क़े  जल से तुम्हारी प्यास बुझेगी  नहीं

तुम्हे करनी होंगी प्रतिक्षा
'स्वाति नक्षत्र ' की
तुम्हे प्रतिक्षा करनी है
उस महत्त क्षण  की

©Parasram Arora प्रतिक्षा.....

प्रतिक्षा.....

14 Love

d8b47b9487993118dc0993ac0493e712

ganesh suryavanshi

मूझ से इतनी क्यू खफा हो
जो तूम इतनी नाराज हो
मेरी गलती तो बता दे ना,
शायद मे खूद को माफ ना कर सकू..
मूझे जल जाना पसंद है
पर कोई रूठ जाऐ
तो 
जिंदगी से रूठ जाऊंगा...

©ganesh mali प्रतिक्षा

प्रतिक्षा

9 Love

d8b47b9487993118dc0993ac0493e712

ganesh suryavanshi

मूझ से इतनी क्यू खफा हो
जो तूम इतनी नाराज हो
मेरी गलती तो बता दे ना,
शायद मे खूद को माफ ना कर सकू..
मूझे जल जाना पसंद है
पर कोई रूठ जाऐ
तो 
जिंदगी से रूठ जाऊंगा...

©ganesh mali
  प्रतिक्षा

प्रतिक्षा

10 Love

4e8c4367deb9267f8196a2ecc25e0aed

shree ji Ritu vashisth

मैं यहाँ से नहीं होने वाला  ज़ब तक मैं कांग्रेस का सफाया ना कर दूँ ##प्रतिज्ञा
c0817e202a9edc171ff8b142f692470d

Ankit Raj

#प्रतिष्ठान

पक्के इरादो के साथ तेरी शुरुआत हुई थी
सपने मेरे पुरे करने की तुझसे बात हुई थी
दो दशकों तक संग चला , तेरा- मेरा साया हैं
और अपने सारे वादो को तुने, बखूबी निभाया है,

सारे त्यौहार तुझसे थे, और सारी खुशियाँ लौटाई हैं,,
तेरे बदौलत है जो कुछ है,मंजिले तुझसे ही पाई है,,
पतझड़ आया तो क्या हुआ,बसंत भी तुने दिखाया है,
 और अपने सारे वादो को बखूबी तुने निभाया है,

अंत नही हो सकता है,,ये एक नई शुरुआत है,,,
सफर-ए-ज़िंदगी में अब तो अनुभव भी साथ है,,,
शुक्रिया तेरा ,,अर्श से फर्श तक तुने ही पहुचायां है,,
दिल छोटा ना कर,अपने वादो को तुने बखूबी निभाया है  #प्रतिष्ठान
1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

मृत्यु  चौखट पर  ख़डी हैँ
कब से दस्तक दे रही हैँ
वो शयद जानती नहीं  कि.
मै किस बेसब्री से  उसकी प्रतिक्षा कर
था
उसके  आँचल मे सिमट जाने के लिए

©Parasram Arora
  प्रतिक्षा

प्रतिक्षा #कविता

230 Views

d9747a57e82be4e597f75e34dd9af129

M R Mehata(रानिसीगं )

जय माता दी

©M R Mehata प्रतिक्षा

प्रतिक्षा #लव

17 Love

552dfd22fca6a91f988c1945efab2ff0

SURYVANSHI KUSHAVTAR SINGH SHAKYA

#प्रतिक्षा
1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

सीता के स्वयनबर मे  राम ने अभी तक अपनी
उपस्तिथि दर्ज़ नहीं कराई
तो क्यासीता  को  रावण के गले मे वर माला डालनी पड़ेगी

लगता है राम या तो रस्ता भटक है या जंगल मे खो गए है
अब शायद अहिल्या को न जाने कब तक
पथर बन कर यहां पड़ा रहना पड़ेगा

©Parasram Arora प्रतिक्षा?

प्रतिक्षा? #कविता

10 Love

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

जीवन का एक आधारभुत नियम है कि अगर प्रतिक्षा की जाए तों सभी चीजे स्वतः ही पूरी हो जाती है
जीबन का ढंग  चीज़ो क़ो  पूरा करने का है
जैसे अगर हम प्रतिक्षा कर सके तों  हमेँ कच्चे फल तोड़ने की मेहनत नहीं करनी पड़ेगी..
क्योंकि  फल  पकजाने पऱ स्वयं ही गिर कर आपकी झोली मे आ जाएगा  और हमेँ उसे तोडना भी नहीं पड़ेगा
वृक्ष  पऱ चढ़ने की मुसीबत से भी  छुटकारा  मिलेगा
जीवन का  ये नियम है  चीज़ो क़ो पूर्ण करना
यहां सब छीज़े. पूरी j हो जाती है
सिर्फ प्रतिक्षा चाहिए

©Parasram Arora प्रतिक्षा

प्रतिक्षा #विचार

14 Love

435a56fed083050c8c87fd3db8756f96

Deepti Garg

पहले पन्ने का पहला शब्द प्रतिज्ञा ।
बीच के जितने भी खाली शब्द हैं तेरी यादों के साए में।
अंतिम पन्ने का शब्द प्रतिज्ञा प्रतिज्ञा प्रतिज्ञा🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔

©Deepti Garg
  #प्रतिज्ञा
d9747a57e82be4e597f75e34dd9af129

M R Mehata(रानिसीगं )

जय माता दी

©M R Mehata(रानिसीगं ) प्रतिक्षा

प्रतिक्षा #लव

17 Love

ece3a309939750709778aaec6b83ebc9

Shahaji Chandanshive

प्रतिक्षा 

शब्दांवीना कळावी तुज भावना या मनाची 
माझे मला न कळते मी पाहते वाट कुणाची ...

हा शृ'गार यौवनाचा मी जपते तुझ्याचसाठी 
तू समजून घे मला रे हे सारे तुझ्याचसाठी 
तू येताच मला कळावी चाहूल ओळखीची ...

सांगू कसा तुला मी शब्दांत भाव माझा 
हळवी फुले जपावी हा छंद असे रे माझा 
मी ओळखून अाहे तुझी नजर पारखीची ....

होवून स्वप्न राजा माझा येशिल तू कधीरे 
गंधित त्या मिठित मज घेशील तू कधीरे 
जीवनात मी प्रतीक्षा करते रे त्या क्षणाची ....
****
शहाजीकुमार चंदनशिवे 
अकोला ता .सांगोला जि .सोलापूर

©Shahaji Chandanshive प्रतिक्षा

प्रतिक्षा

7 Love

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

क्यो है मुझे  प्रतीक्षा तुम्हारी  इतनी शिद्दत से
आखिर ये बात मैं क्यों समझ नही पा रहा हूं

काश एक  बार  तुमदेख लेते मुझे पीछेमुड़कर
ये बात मैं बार बार अपने दिल में तुमसे कहता रहा हूं

तुम्हारे फैसलों से ही तो ये फ़ासले पैदा हुए है
ये  हालात कबतक रहेंगे   सुनने के लिये कान लगाए बैठा हूं

ज़ब भी तुम्हे देखा है हमेशा नाराज़ और उदास ही पाया है
ये नाराज़गी आखिर कब दूर होगी हमेशा इसी उधेड बुन में रहता हूं

आज मैं अकेला हूं  कोई साथ नही  साथ ह्सने के लिये
आंसू  ज़ब भी  बह उठते है  उन्ही से तसल्ली पालेता हूं

©Parasram Arora प्रतिक्षा.......

प्रतिक्षा....... #शायरी

8 Love

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

प्रतिक्षा

©Parasram Arora प्रतिक्षा

प्रतिक्षा #कविता

10 Love

083936ceb5448d76d99bcf242b349e0b

Nilam Agarwalla

जिनकी प्रतिक्षा में हमनें गुजारे
जीवन के जाने कितने पल छिन।
ख्याल जिनका आते ही हो जाते
मन में आशाओं के दीप रोशन।
खबर जिनके आने की पाते ही
सूना शहर जैसे हो जाता वृंदावन।
सुमधुर बंशी स्वर सुन पिया के
हर्षित हो उठता मन का आंगन।
दर्शन की प्यासी राधारानी को
जैसे मिल जाता उसका मोहन।
धानी हो जाती स्वेत चुनरिया
पाकर उनका नेहमय आलिंगन।
सुरभित हो जाती सांसों की गली
तन-मन हो जाता चंदन चंदन।
झिलमिलाते नैनों के दो तारे
खिल उठता उजड़ा हृदय चमन।

- निलम

©Nilam Agarwalla
  #“प्रतिक्षा”

#“प्रतिक्षा” #कविता

266 Views

f9a44d080c91e61237c16000dca2eab7

SHEHZADA

प्रेम एक प्रतिज्ञा है।♥️♥️।               
प्रतिज्ञा टूट ते ही इंसान बिखर जाता है।

©SHEHZADA
  प्रतिज्ञा...

प्रतिज्ञा... #शायरी

2,366 Views

6df17a8beb0fab5d926de1df019a74d3

Arora PR

चाँद की बारात मे  आसमान के सभी तारो ने बराती बन कर शिरकत की हैँ

उधर   शर्मीली  चांदनी बादलों को घूघट बना कर खुद को छुपाती हुई  दूल्हे  चाँद की बेसब्री से
प्रतिक्षा  कर रही हैँ

©Arora PR
  प्रतिक्षा

प्रतिक्षा #कविता

27 Views

e31fdc369bae85a0929a165e3ecebe3d

Anjali Jain

आज" राधा कृष्ण "  में
 श्री कृष्ण का कितना सुंदर संदेश...
कि हम प्रतिष्ठा के समक्ष
 प्रेम को क्यों नहीं देख पाते?
प्रतिष्ठा, मस्तिष्क का विषय
प्रेम, हृदय का....
प्रतिष्ठा, अहंकार को तुष्ट करती है
प्रेम, हृदय को तृप्त करता है!
जीवन में प्रेम का साम्राज्य हो
बस,विवेक का पहरा अवश्य हो!! #प्रेम/प्रतिष्ठा#०४.०९.२०

#spark

#प्रेम/प्रतिष्ठा०४.०९.२० #spark

19 Love

f4b1e5bf4130feac2c7fe3b1759058ac

Poonam

ऊंचे कुल की
ऊंची प्रतिष्ठा
का मान
बनाए रखने का दायित्व
केवल और केवल
स्त्री के ही हिस्से आता है

©Poonam #दायित्व
#कुल
#प्रतिष्ठा
#स्त्री
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile