Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जीना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जीना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जीना.

    PopularLatestVideo

विवेक तिवारी

mute video

आकाश भिलावली वाला

झूठे है ख्वाब,टूटे है सपने 
हमने जीना सीख लिया
लोग कहते है
इसे कोई गम नहीं मुस्कराता फिरता है
जिन्दगी की क्या हकीकत है,
ये जान हमने जीना सीख लिया

©आकाश भिलावली वाला #जीना_सीख_लिया

पूर्वार्थ

जिदंगी जीना है फिलहाल -

कल का सवाल है जीना फिलहाल है
एक वो साल और एक ये साल 
क्या अंतर आया है ये सवाल
वो वीसीआर , ग्रामोफोन का जमाना
ये तो है स्मार्टफोन का जमाना

पहले एक जगह झुंड बनाकर करते थे बात
अब सोशल मीडिया पर ग्रुप बनकर करते है बात
एक दूसरे तक संदेश तार से पहुंचाना 
आज फ्री का वॉट्सएप कर जाना
क्या अंतर आया ये है सवाल 
जिंदगी है जीना फिलहाल


एक स्थान से दूसरे स्थान तक बैलगाड़ी ,घोड़ा गाड़ी से ही होता था आना जाना
अब देखो ई रिक्शा का है जमाना
क्या अंतर आया ये है सवाल
जिंदगी है जीना फिलहाल

टीवी पर तब केवल दूरदर्शन था आता
सप्ताह में एक दिन पिक्चर ,एक दिन वो चित्रहार और हा वो रामायण और महाभारत वाला जमाना
4-5 गांव के लोगों का मिलजुलकर टीवी देखने कोसो दूर जाना
अब घर घर में टीवी और उनके सैकड़ों चैनल आना
एक में ब्रेक तो दूसरा लगाना और 
गांव तो छोड़ो पूरा परिवार का अकेले अकेले ही देखना

हो रहा है विकास बदल रहा है देश
देश के साथ बदल रहा है इंसान
तकनीकी के विकास के साथ
खो गया है कहीं भारत की असली पहचान
क्या है जरूरत ऐसी तकनीकी का जो कर रहा दूर इंसान से इंसान 

अब सोचो क्या अंतर आया ,ये है सवाल
अभी क्या अंतर और आयेगा ,ये है सवाल
हाँ कल का सवाल है ,जीना फिलहाल है

©purvarth #जीनाजिंदगीहै

शब्दवेडा किशोर

हारकर टुटी हुई जिंदगी बहुत जी ली मैंने
अब इक खास जीत का इंतजार
कर रहा हुँ मैं....
बहुत कम लोगों के दिल में जगह
पायी हैं मैंने अब
लाखो दिलों की धड़कन 
बनने का इंतजार 
कर रहा हुँ मैं....
कश्मकश भरी जिंदगी में
बहुत बार कुछ ऐसे किस्सों में से
हार जीतकर फिर नए सिरें से 
उभर आया हुँ मैं....
आसमाँ का चमकता 
कोई तारा नहीं हुँ
पर टुटा कई बार हुँ मैं....
शब्दभेदी किशोर

©शब्दवेडा किशोर #जीना_भी_जरुरी_है

Nidhi Sharma

mute video

Manoj Chauhan

जितना प्याला दिया ख़ुदा ने, पहले उसको पीना सीखें ।
डरना क्या जब मौत अटल है, आओ पहले जीना सीखें ।।

कल की बातें अब क्यूँ सोचें, संभव है कल ही ना आये ।
कल की बातें सोच सोचकर, घड़ी आज की बीती जाए ।।

मीठे बोलें वचन सभी से, क्यूँ वाणी से विष टपकाएं ।
वक्त रेत सा बीता जाए, ना नफरत में समय गवाएं।।

मज़हब और ख़ुदा के झग़डे, आओ अब मिलकर सुलझाएँ।
बाकी सारे धर्म भूलकर, बस इंसानी धर्म निभाएँ।।

बहुत उधेड़ा है रिश्तों को, अब हम उनको सीना सीखें।
डरना क्या जब मौत अटल है, आओ पहले जीना सीखे ......
डरना क्या जब मौत अटल है, आओ पहले जीना सीखे ...... #जीनासीखें
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile